herzindagi
shweta tiwari second marriage

दूसरी शादी टूटने पर क्या बोली श्वेता तिवारी, आप भी जानिए

आप भी जानिए श्वेता तिवारी क्या बोल रही है अपने दुसरे शादी के बारें में    
Editorial
Updated:- 2019-12-19, 15:35 IST

टीवी एक्ट्रेस में श्वेता तिवारी एक ऐसा नाम है जिन्हें लगभग सभी महिलाएं जानती है। श्वेता तिवारी हमेशा किसी ना किसी कामों को लेकर चर्चा में ज़रूर बनी रहती है। पिछले ही दिनों 'हम तुम एंड them' बेव सीरिज को लेकर चर्चा में रही थी। लेकिन इस बार चर्चा का विषय है उनके दुसरे शादी को लेकर। हाल में ही खबर आई की श्वेता तिवारी की दूसरी शादी भी टूट गई है। तो आइए श्वेता तिवारी के बारे में ऐसी ही कुछ अनसुनी बाते जानते हैं- 

इसे भी पढ़ें: स्मृति मंधाना 2019 आईसीसी महिला वनडे और टी20 टीम ऑफ द ईयर में हुई शामिल

shweta tiwari said about failure of her second marriage inside

श्वेता तिवारी पिछले कई सालों से टीवी से दूर थी। इसकी वजह थी पेर्सनल लाइफ। श्वेता तिवारी अपने पर्सनल लाइफ में इतना व्यस्त थी की पिछले कई सालों से टीवी पर दिखाई नहीं दी। लेकिन इन दिनों टीवी सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर तो आ ही रही साथ में बेब सीरिज पर भी दिख रही हैं। श्वेता तिवारी ने कुछ महिना पहले ही अपने दुरे पति पति पर आरोप लगे थी। आरोप की वजह थी गाली-गलौज और उत्पीडन की। दरअसल, पति अभिनव कोहली पर बेटी पलक के साथ गाली-गलौज और सहित घरेलू हिंसा का आरोप पुलिस में शिकायत दर्ग कराई थी।   

श्वेता तिवारी की इंटरव्यू

 

 

 

View this post on Instagram

#Repost @altbalaji (@get_repost) ・・・ Ek Strong, independent and sensitive, Shiva is a protective mother looking for love in a hopeless place. But kya Jahaan accept kar payegi usji her new life? #HumTumAndThem streaming on 6th December. #ALTBalajiOriginal #AZEE5Original

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) onDec 2, 2019 at 1:43am PST

 

हाल में ही श्वेता तिवारी ने एक मीडिया संस्था को इंटरव्यू दिया जिसमें कहां- ''आम लोगों के लिए यह कहना बड़ा आसान है कि जो गलती होगी वो लड़की में ही होगी, तभी ऐसा मामला निकल के आया है। दूसरी शादी भी नहीं चलने का कारण यहीं होगा। आगे कहती है कि जब मैंने शादी किया की थी उस समय मैं अपने करियर में बहुत अच्छा काम कर रही थी तब भी लोगों ने बहुत कुछ बोला था। बहरहाल, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है और मैं अभी मात्र अपने उपर और अपने बच्चों पर ध्यान देती हु।  

परिवार देखना है 

shweta tiwari said about failure of her second marriage inside

श्वेता तिवारी से जब उनके बच्चों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'मैं दो बच्चों की माँ हु। अपने बच्चे बेटी पायल और बेटा रेयंश की परवरिश करना ही मेरा सबसे पहला काम है। लेकिन अगर कोई मेरे परिवार को नुकसान पहुचाएगा तो वह मेरे लाइफ में  कोई मायने नहीं रखता है लेकिन कोई मेरा और मेरे बच्चों को खुश रखता है तो वह मेरे सबसे करीब रहता है।

लोग जान-बुझ के करते बदनाम-

श्वेता तिवारी अपने बच्चों को लाकर हमेशा सजग रहती है। वो कहती है 'कुछ ऐसे है जी जान-बुझ के मेरे बच्चों को बदनाम करते हैं। खास कर बेटी पलक के साथ। मैं उनको बताना चाहता हु पलक बहुत ही समझदार लड़की है और वो हमेशा मेरा सपोट करती है। वो हमेशा मेरी काम की तारीफ करती है।

इसे भी पढ़ें: Birthday Special: माही गिल ने शेयर की अपनी शादी, divorce और बेटी से जुडी कुछ अनसुनी बातें

पहली शादी

shweta tiwari said about failure of her second marriage inside

साल 1999 में श्वेता तिवारी ने अपने पहले पति से तलाक लिया था। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से 17 साल के उर्म में लव मैरिज की थी। शादी के सात साल बाद श्वेता ने तलाक लाकर रजा से अगल रहने लगी। तलाक की प्रोसेस काफी लंबी चली और इसे पुरा होने में लगभग 5 साल गए थे। इन दोनों से बेटी पायल की जन्म है।

दूसरी शादी-

 

 

 

View this post on Instagram

🌺 #MDKD

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) onNov 26, 2019 at 7:47am PST

 

2012 में राजा चौधरी से अलग होने के बाद श्वेता ने 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से शादी किया था। अभी अभिनव और श्वेता का एक बेटा रेयंश है जो अभी तीन साल का है। श्वेता बिग बॉस सीजन-4 की विनर भी रह चुकी हैं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।