herzindagi
smriti mandhana icc team of the  year

स्मृति मंधाना 2019 आईसीसी महिला वनडे और टी20 टीम ऑफ द ईयर में हुई शामिल

भारत की ओर से स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी, पूनम यादव, शिखा पांडे और और टी 20 ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भी आईसीसी महिला वनडे टीम और टी20 में शामिल 
Editorial
Updated:- 2019-12-18, 12:36 IST

अगर आप भारतीय महिला क्रिकेट टीम के फैंस है तो आपको जान के बहुत खुशी होगी कि भारत के टॉप महिला खिलाड़ी समृति मंधाना को इस साल आईसीसी महिला वनडे टीम और टी20 में टीम ऑफ द ईयर दोनों टीम में चुनी गई है। जी हैं, इस साल के आईसीसी महिला वनडे टीम और टी20 में जगह बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है। 

इसे भी पढ़ें: इन 5 महिलाओं की सोशल मीडिया पोस्ट रही सबसे चर्चित 

 

 

 

View this post on Instagram

I’m lucky to have witnessed and played along side a legend like you. Keeps inspiring us by raising the bar one notch higher every time! A true champion !!! @jhulangoswami #legend #200 #inspiration #manymoretocome

A post shared by Smriti Mandhana (@smriti_mandhana) onFeb 7, 2018 at 8:31am PST


हाल में ही महिला आईसीसी क्रिकेट ने 'ऑफ द ईयर' टीम प्लेयर नाम की सूची जारी किया है। जिसमें भारत के चार ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है जो अभी भारत के लिए खेल रही है। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एकदिवसीय और टी20 दोनों टीमों में रखा है। वही भारत की ओर से झूलन गोस्वामी, पूनम यादव, शिखा पांडे और और टी 20 में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भी आईसीसी महिला वनडे टीम और टी20 में शामिल किया गया हैं। 

smriti mandhana award icc women odi team of the  year inside

23 वर्षीय मंधाना ने भारत के लिए 51 एकदिवसीय और 66 टी20 में भारत के लिए खेला है। उन्होंने भारत के लिए अभी तक टी20 और एकदिवसीय कुल 3476 रनों की संयुक्त साझेदारी की है। स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को एकदिवसीय टीम के लिए चुना गया है तो वही स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और राधा यादव को आईसीसी क्रिकेट ने 'ऑफ द ईयर' टी20 में शामिल किया गया है   

इसे भी पढ़ें: ये 7 फिल्मी सितारे किसी ना किसी वजह से जेल जा चुके हैं

दीप्ति शर्मा

smriti mandhana award icc women odi team of the  year inside

एक महिला क्रिकेटर के तौर पर पर दोनीं टीमों में चुना जाना स्मृति मंधाना के लिए बेहद ही खुशी की बात है। स्मृति मंधाना ने हाल में ही जिस तेजी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई है वो सभी क्रिकेटर के लिए प्रेरणा की श्रोत है। भारतीय महिला टीम के लिए भी यह बेहद खुशी की बात होंगी कि हमारे टीम से दोनों टीम के लिए ऑफ द ईयर प्लेयर चुना गया है।

 

 

 

View this post on Instagram

Look past the fear and rise😇✌️

A post shared by Smriti Mandhana (@smriti_mandhana) onMar 1, 2019 at 5:39am PST

 

ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ 148 रन के बाद वर्ष का टी 20 क्रिकेटर टीम में चुनी गई है। वही ऑस्ट्रेलियाई की मेग लैनिंग को एकदिवसीय और टी 20 दोनों टीम के के लिए कप्तान के रूप में चुना गया हैं। स्मृति मंधाना की फोटोशॉप की हुई तस्वीर पर फैन्स हुए नाराज, जानिए उन्होंने क्या कहा 

Source:PTI

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।