अगर आप भारतीय महिला क्रिकेट टीम के फैंस है तो आपको जान के बहुत खुशी होगी कि भारत के टॉप महिला खिलाड़ी समृति मंधाना को इस साल आईसीसी महिला वनडे टीम और टी20 में टीम ऑफ द ईयर दोनों टीम में चुनी गई है। जी हैं, इस साल के आईसीसी महिला वनडे टीम और टी20 में जगह बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है।
इसे भी पढ़ें:इन 5 महिलाओं की सोशल मीडिया पोस्ट रही सबसे चर्चित
हाल में ही महिला आईसीसी क्रिकेट ने 'ऑफ द ईयर' टीम प्लेयर नाम की सूची जारी किया है। जिसमें भारत के चार ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है जो अभी भारत के लिए खेल रही है। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एकदिवसीय और टी20 दोनों टीमों में रखा है। वही भारत की ओर से झूलन गोस्वामी, पूनम यादव, शिखा पांडे और और टी 20 में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भी आईसीसी महिला वनडे टीम और टी20 में शामिल किया गया हैं।
23 वर्षीय मंधाना ने भारत के लिए 51 एकदिवसीय और 66 टी20 में भारत के लिए खेला है। उन्होंने भारत के लिए अभी तक टी20 और एकदिवसीय कुल 3476 रनों की संयुक्त साझेदारी की है। स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को एकदिवसीय टीम के लिए चुना गया है तो वही स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और राधा यादव को आईसीसी क्रिकेट ने 'ऑफ द ईयर' टी20 में शामिल किया गया है
इसे भी पढ़ें:ये 7 फिल्मी सितारे किसी ना किसी वजह से जेल जा चुके हैं
दीप्ति शर्मा
एक महिला क्रिकेटर के तौर पर पर दोनीं टीमों में चुना जाना स्मृति मंधाना के लिए बेहद ही खुशी की बात है। स्मृति मंधाना ने हाल में ही जिस तेजी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई है वो सभी क्रिकेटर के लिए प्रेरणा की श्रोत है। भारतीय महिला टीम के लिए भी यह बेहद खुशी की बात होंगी कि हमारे टीम से दोनों टीम के लिए ऑफ द ईयर प्लेयर चुना गया है।
ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ 148 रन के बाद वर्ष का टी 20 क्रिकेटर टीम में चुनी गई है। वही ऑस्ट्रेलियाई की मेग लैनिंग को एकदिवसीय और टी 20 दोनों टीम के के लिए कप्तान के रूप में चुना गया हैं।स्मृति मंधाना की फोटोशॉप की हुई तस्वीर पर फैन्स हुए नाराज, जानिए उन्होंने क्या कहा
Source:PTI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों