स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं और देश की महिलाओं के लिए एक बड़ी मिसाल हैं। स्मृति मंधाना ने अपनी कड़ी मेहनत से बहुत कम समय में अपनी योग्यता साबित की है, लेकिन इस समय में वह अपनी एक वायरल तस्वीर की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, गूगल सर्च में मंधाना को सर्च करने पर रिजल्ट में उनकी एक ऐसी तस्वीर दिख रही है, जिसमें उन्होंने उनके होठों पर लिपस्टिक और काजल नजर आ रहे हैं। इस फोटो में उनका कॉम्प्लेक्शन भी उनके मूल रंग की तुलना में साफ दिख रहा है।
तस्वीर फोटोशॉप होने पर फैन्स से जाहिर किया गुस्सा
(स्मृति मंधाना की गूगल पर सर्च करने पर दिख रही फोटोशॉप की गई इमेज)
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की इस फोटो से छेड़छाड़ किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया। कई लोगों ने मंधाना की तस्वीर को फोटोशॉप करने पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि भारतीय क्रिकेटर को खूबसूरत लगने के लिए फोटो से छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं है, वो वैसे ही काफी खूबसूरत हैं। चेतना नाम की यूजर ने दोनों तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा कि गूगल पर स्मृति मंधाना की तस्वीर सर्च करते हुए यह फोटोशॉप्ड पिक्चर मिली है।
Ist of all you are making us proud by your performance...and 2nd
— Ajit (@Ajit79069155) November 14, 2019
You are naturally beautiful......no need of Photoshop.....
यूजर अजीत ने स्मृति मंधाना को संबोधित करते हुए लिखा, 'आपने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से हम सभी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है और आप नेचुरली बहुत सुंदर हैं। आपके लिए फोटोशॉप की जरूरत नहीं है।
एक यूजर ने लिखा है, 'ऐसा हमें पुरुषों के साथ भी करना चाहिए।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'सुंदरता के मापदंड कौन बनाता है।
Who sets the standards for beauty? No one. A child whether wonderfully dark, pale white skinned is always wonderful and lovely for her parents..
— Shree Shankar (@Shreeshankar15) November 13, 2019
People have to come out of the 'maya' generated by the cosmetics marketeers.
एक बच्चा चाहें काला हो या गोरा, वह अपने पेरेंट्स के लिए हमेशा बहुत प्यारा होता है। लोगों को कॉस्मेटिक्स की मार्केटिंग करने वालों की माया से बाहर निकलने की जरूरत है।'
बीसीसीआई की तरफ से सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के अवॉर्ड से सम्मानित
पिछले साल बीसीसीआई ने स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार दिया था। हाल ही में उनके अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी और सीरीज 2-1 से जीत ली। वहीं पिछले साल बीसीसीआई ने मंधाना को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार दिया था। हाल ही में उन्होंने सबसे तेज 2000 वनडे रन पूरे करने के मामले में भारतीय पुरुष टीम के कप्तान कोहली को भी पछाड़ दिया था। अब सवाल ये उठता है कि इतने बड़े कीर्तिमान हासिल करने वाली स्मृति मंधाना जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिना मेकअप किए आ सकती हैं तो उनकी तस्वीर पर फोटोशॉप करने की क्या जरूरत है।
बनावटी सुंदरता पर लगाकर उठ रहे हैं सवाल
कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने सुंदरता के परंपरागत पैमानों से बाहर आते हुए अपने नेचुरल लुक वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। अगर काजल अग्रवाल की बात करें तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी झाइयों वाली तस्वीर पोस्ट करके अपना कॉन्फिडेंस जाहिर किया था। यह तस्वीर उनके मेकअप वाले लुक से बहुत अलग थी, लेकिन यह उनकी भीतर की खूबसूरती बखूबी जाहिर कर रही थी। इसी तरह लीजा रे ने भी नो मेकअप लुक वाली अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।
इसे जरूर पढ़ें: झाइयों वाली तस्वीर पोस्ट करके काजल अग्रवाल ने दिखाई अपनी असली खूबसूरती
रियल लाइफ में हम कैसे दिखते हैं, किस तरह से लोगों से पेश आते हैं और क्या फील करते हैं, ये बातें कॉस्मेटिक्स के बल पर पाई सुंदरता से कहीं ज्यादा मायने रखती हैं। स्मृति मंधाना की फोटोशॉप की हुई तस्वीर पर लोगों के रिएक्शन जाहिर करते हैं कि वे रियल लाइफ के अचीवमेंट्स उनके लिए ज्यादा मायने रखते हैं और बनावटी चीजें का उनके लिए कोई मोल नहीं है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों