herzindagi
smriti mandhana women achiever main

स्मृति मंधाना की फोटोशॉप की हुई तस्वीर पर फैन्स हुए नाराज, जानिए उन्होंने क्या कहा

स्मृति मंधाना की फोटोशॉप की हुई तस्वीर सोशल मीडिया में हुई वायरल। तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करने पर उनके फैन्स ने क्या कहा, जानें।
Editorial
Updated:- 2019-11-14, 16:31 IST

स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं और देश की महिलाओं के लिए एक बड़ी मिसाल हैं। स्मृति मंधाना ने अपनी कड़ी मेहनत से बहुत कम समय में अपनी योग्यता साबित की है, लेकिन इस समय में वह अपनी एक वायरल तस्वीर की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, गूगल सर्च में मंधाना को सर्च करने पर रिजल्ट में उनकी एक ऐसी तस्वीर दिख रही है, जिसमें उन्होंने उनके होठों पर लिपस्टिक और काजल नजर आ रहे हैं। इस फोटो में उनका कॉम्प्लेक्शन भी उनके मूल रंग की तुलना में साफ दिख रहा है। 

तस्वीर फोटोशॉप होने पर फैन्स से जाहिर किया गुस्सा

smriti mandhana indian cricketer

(स्मृति मंधाना की गूगल पर सर्च करने पर दिख रही फोटोशॉप की गई इमेज) 

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की इस फोटो से छेड़छाड़ किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया। कई लोगों ने मंधाना की तस्वीर को फोटोशॉप करने पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि भारतीय क्रिकेटर को खूबसूरत लगने के लिए फोटो से छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं है, वो वैसे ही काफी खूबसूरत हैं। चेतना नाम की यूजर ने दोनों तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा कि गूगल पर स्मृति मंधाना की तस्वीर सर्च करते हुए यह फोटोशॉप्ड पिक्चर मिली है। 

 

 

यूजर अजीत ने स्मृति मंधाना को संबोधित करते हुए लिखा, 'आपने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से हम सभी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है और आप नेचुरली बहुत सुंदर हैं। आपके लिए फोटोशॉप की जरूरत नहीं है। 

एक यूजर ने लिखा है, 'ऐसा हमें पुरुषों के साथ भी करना चाहिए।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'सुंदरता के मापदंड कौन बनाता है।

एक बच्चा चाहें काला हो या गोरा, वह अपने पेरेंट्स के लिए हमेशा बहुत प्यारा होता है। लोगों को कॉस्मेटिक्स की मार्केटिंग करने वालों की माया से बाहर निकलने की जरूरत है।'

 

बीसीसीआई की तरफ से सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के अवॉर्ड से सम्मानित 

पिछले साल बीसीसीआई ने स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार दिया था। हाल ही में उनके अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी और सीरीज 2-1 से जीत ली। वहीं पिछले साल बीसीसीआई ने मंधाना को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार दिया था। हाल ही में उन्होंने सबसे तेज 2000 वनडे रन पूरे करने के मामले में भारतीय पुरुष टीम के कप्तान कोहली को भी पछाड़ दिया था। अब सवाल ये उठता है कि इतने बड़े कीर्तिमान हासिल करने वाली स्मृति मंधाना जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिना मेकअप किए आ सकती हैं तो उनकी तस्वीर पर फोटोशॉप करने की क्या जरूरत है।

बनावटी सुंदरता पर लगाकर उठ रहे हैं सवाल

 

 

 

View this post on Instagram

And it took courage and supreme shedding of inhibitions (and an entire layer of makeup) to finally put this picture up. #bareface #sansmakeup #therealme #nofilterneeded #skinbeneaththepolish #freckles @josephradhik

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) onMay 31, 2019 at 5:37am PDT

 

कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने सुंदरता के परंपरागत पैमानों से बाहर आते हुए अपने नेचुरल लुक वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। अगर काजल अग्रवाल की बात करें तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी झाइयों वाली तस्वीर पोस्ट करके अपना कॉन्फिडेंस जाहिर किया था। यह तस्वीर उनके मेकअप वाले लुक से बहुत अलग थी, लेकिन यह उनकी भीतर की खूबसूरती बखूबी जाहिर कर रही थी। इसी तरह लीजा रे ने भी नो मेकअप लुक वाली अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।

इसे जरूर पढ़ें: झाइयों वाली तस्वीर पोस्ट करके काजल अग्रवाल ने दिखाई अपनी असली खूबसूरती

 

 

 

View this post on Instagram

That’s me at 47, free and unfiltered. Do we have the courage to be seen as we are? I did not when I was younger. Not everyone will recognize your worth, but love your skin and the stories it tells, your experiences, your essence- know your worth woman!- and the world will reflect back your radiance. (And if it doesn’t, fuck it. You’re lovable and perfect regardless) Thanks @binapunjani for clearing the way for more of me and less hair to hide behind 🙏🏼 #unfilterme #ClosetotheBone

A post shared by lisaraniray (@lisaraniray) onSep 15, 2019 at 11:53pm PDT

 

रियल लाइफ में हम कैसे दिखते हैं, किस तरह से लोगों से पेश आते हैं और क्या फील करते हैं, ये बातें कॉस्मेटिक्स के बल पर पाई सुंदरता से कहीं ज्यादा मायने रखती हैं। स्मृति मंधाना की फोटोशॉप की हुई तस्वीर पर लोगों के रिएक्शन जाहिर करते हैं कि वे रियल लाइफ के अचीवमेंट्स उनके लिए ज्यादा मायने रखते हैं और बनावटी चीजें का उनके लिए कोई मोल नहीं है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।