लीजा रे की इस नो फिल्टर वाली तस्वीर में झलक रही है उनकी रियल ब्यूटी

लीजा रे ने अपनी नो फिल्टर वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर डालकर दिखाया अपना आत्मविश्वास और रियल ब्यूटी, जिससे हर महिला ले सकती है इंस्पिरेशन।

lisa ray supermodel writer main

लीजा रे बॉलीवुड की उन इंस्पिरेशनल एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिनसे महिलाएं काफी कुछ सीख सकती हैं। अपने समय की सुपरमॉडल और ग्लैमरस एक्ट्रेस लीजा रे जिंदगी खुलकर जीने में यकीन रखती हैं। बॉलीवुड सेलेब्स अपने फैशन और लुक्स को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्शस रहते हैं, क्योंकि शोबिज की दुनिया में लुक्स की अहमियत सबसे ज्यादा है। करीना कपूर से लेकर शिल्पा शेट्टी तक और काजोल से लेकर माधुरी दीक्षित तक सभी एक्ट्रेसेस एक से बढ़कर एक दिलकश अंदाज में नजर आते हैं और उनकी तारीफ भी खूब होती है, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि एक्ट्रेसेस बिना किसी मेकअप के अपने रियल लुक में नजर आएं। ज्यादातर सेलेब्स ऐसा करने से बचते हैं क्योंकि इससे उनकी उम्र का असर साफ झलकता है। चेहरे पर आती फाइन लाइन्स और दाग-धब्बे देखकर लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे, इसी बात से डरकर सेलेब्स अपने रियल लुक में नजर नहीं आना चाहते। लेकिन इससे उलट लीजा रे ने अपने इंस्टाग्राम पर पूरी तरह से अनफिल्टर्ड तस्वीर लगाई है। इस तस्वीर में लीजा रे को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ये वही ग्लैमरस लीजा रे हैं, जिन्हें लोग उनकी खूबसूरती के लिए पहचानते हैं।

लीजा रे ने दिखाई अपनी रियल ब्यूटी

चेहरे की खूबसूरती समय के साथ चली जाती है। अगर महिलाएं सिर्फ लुक्स पर ही फोकस करें तो उम्र ढलने के साथ उनका आत्मविश्वास कमजोर हो सकता है, क्योंकि 30 के बाद चेहरे पर उम्र के निशान धीरे-धीरे नजर आने लगते हैं। इन्हें हर वक्त छुपाने और खुद को हमेशा यंग दिखाने में महिलाएं नेचुरल नहीं रह पातीं, जो खुद को रिलैक्स करने के लिए बहुत जरूरी है। लीजा रे ने अपने इंस्टाग्राम पर अनफिल्टर्ड तस्वीर लगाकर जाहिर किया है कि वह अपने नेचुरल अंदाज में अपने फैन्स से जुड़ने में किसी तरह की झिझक महसूस नहीं करतीं। अगर महिलाएं उनसे बॉडी पॉजिटिविटी के लिए इंस्पिरेशन लेती हैं तो वे ना सिर्फ अपने लुक्स को लेकर कॉन्शस होना छोड़ देगीं, बल्कि अपने भीतर वे एक अलग तरह की एनर्जी भी महसूस करेंगी।

इसे जरूर पढ़ें:लीजा रे की किताब Close To The Bone से सीखिए, कैसे जिएं जिंदगी और खुद से करें प्यार

lisa ray with family

सच को करना चाहिए स्वीकार

हर किसी को पता है कि उम्र का असर चेहरे पर नजर आएगा ही, लेकिन हमेशा बहुत ज्यादा मेकअप में दिखने पर सेलेब्रिटीज से ऐसी ही उम्मीद की जाती है कि वे बूढ़े होते ही नहीं हैं। अगर जिंदगी की सच्चाइयों को स्वीकार करने के साथ सेलेब्स के ग्लैमरस लुक्स के बजाय उनकी पर्सनेलिटी को सराहा जाए तो यह चीज सेलेब्स को कहीं ज्यादा अपील करती है।

lisa ray with husband and child main

लीजा रे ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है,

'यह मैं हूं 47 की उम्र में, फ्री और अनफिल्टर्ड, क्या हमारे भीतर साहस है कि हम जैसे हैं, वैसे खुद को दिखा सकें। हर कोई आपकी कीमत नहीं समझेगा, लेकिन आपकी उम्र जाहिर करने वाली कहानी उसके दिल को जरूर छुएगी। आपके अनुभव ही सबसे ज्यादा कीमती हैं। आपके इन्हीं एक्सपीरियंस से दुनिया आपको पहचानेगी। और अगर लोग इस बात को स्वीकार नहीं करते, तो उनकी चिंता करना छोड़ दीजिए। आप जैसी हैं, बेहतरीन हैं और बहुत प्यारी हैं।'

काजल अग्रवाल ने भी दिखाए थे अपने फ्रेकल्स

इसे जरूर पढ़ें:झाइयों वाली तस्वीर पोस्ट करके काजल अग्रवाल ने दिखाई अपनी असली खूबसूरती

इससे पहले बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने भी अपनी फ्रेकल्स यानी झाइयों वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस तस्वीर में उनके चेहरे पर ढेर सारी झाइयां नजर आ रही थीं। हालांकि इस तस्वीर में काजल अग्रवाल अपने उन ग्लैमरस लुक्स से बिल्कुल अलग नजर आ रही थीं, लेकिन फिर भी अपने रियल सेल्फ को बिंदास तरीके से जाहिर करने के लिए लोगों ने उनकी खूब सराहना की थी। जाहिर है, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की इस तरह की पहल करने से महिलाओं को अपनी रियल पर्सनेलिटी जाहिर करने का मौका मिलता है, जिससे वे सही मायने में सशक्त महसूस करती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP