बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस यामी गौतम की बेदाग त्वचा और खूबसूरती देखकर महिलाओं की चाहत होती है कि उनकी त्वचा भी ऐसी ही खूबसूरत हो। चाहे बात उनके विज्ञापनों की करें या फिर उनके टीवी शो और फिल्मों की, वह पर्दे पर हमेशा ही इतनी खूबसूरत दिखी हैं कि बाकी चीजों पर ध्यान ही नहीं जाता। फिल्म 'विकी डोनर', 'सनम रे', 'उरी' में उनके गुड लुक्स को खासतौर पर पसंद किया गया था।
यामी ने 'काबिल', 'विकी डोनर', 'बदलापुर', 'एक्शन जैक्सन', 'सनम रे' जैसी कई फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग के साथ-साथ अपीयरेंस भी कमाल का था। यामी के चेहरे पर जो नूर नजर आता है, वैसा कहीं और देखने को नहीं मिलता।
इसे जरूर पढ़ें: यामी गौतम साइकिलिंग और कार्डियो से रखती हैं खुद को फिट
महिलाएं यामी गौतम जैसी स्किन पाने के लिए कई तरह की फेयरनेस क्रीम्स का भी इस्तेमाल करती हैं। कुछ महिलाएं इस बात का अफसोस करती हैं कि उनके पास महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। अरे मैडम इतना ज्यादा खर्च करने की जरूरत भी नहीं है, आप चाहें तो दादी मां के नुस्खों से अपनी खूबसूरती बरकरार रखती हैं। तो आइए जानते हैं कि ग्लोइंग स्किन और खूबसूरत लुक पाने के लिए कौन से घरेलू तरीके आजमाए जा सकते हैं-
- लंबी और घनी पलकों के लिए कैस्टर तेल के साथ विटामिन ई ऑयल और एलोवेरा का पेस्ट बनाकर लगाएं। इस पेस्ट को कुछ देर के लिए पलकों पर रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। अगर आप घर बैठे आकर्षक दामों पर एलोवेरा जेल पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं।Khadi Natural Ayurvedic Aloevera Gel, जिसकी M.R.P. ₹180.00 है, आप ऑफर के तहत सिर्फ ₹120.00 में पा सकती हैं।
- चेहरे को टोन रखना चाहती हैं तो नारियल पानी पीने के साथ-साथ चेहरे पर उसका मसाज भी करें।

- बालों पर कंडीशनर का आप इस्तेमाल करती ही होंगी। इसमें तरह-तरह के कैमिकल्स का प्रयोग होता है, इसकी जगह आप कुदरती कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। सिरका एक नेचुरल कंडीशनर है, जिसके इस्तेमाल से बाल चमकदार और मुलायम नजर आते हैं। ध्यान रखें कि बालों पर जैल या स्प्रे का प्रयोग न करें।
- अगर होठों को चमकदार बनाए रखना चाहती हैं तो बाजार के महंगे लिप बाम की जगह घर के देसी घी से बढ़कर कोई और चीज नहीं है। इससे होठों की रंगत गुलाबी बनी रहती है।
- चेहरे की डेड स्किन से छुटकारा पाना चाहती हैं तो आधी चम्मच चीनी के साथ, आधी चम्मच हल्दी और शहद मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मलें। इसके बाद चेहरा धो लें। डेड स्किन निकल जाने से आपकी त्वचा पर अलग ही निखार नजर आएगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों