मुलायम होंठ पाने के लिए घर पर ही बनाएं लिप बाम

होम मेड लिप बाम की सबसे अच्‍छी बात होती है कि यह कम पैसों में घर पर ही तैयार हो जाते हैं और यह ज्‍यादा अफेक्टिव भी होते हैं। तो चलिए आज हम आपको सिखाते हैं कि घर पर ही कैसे लिप बाम बनाया जा सकता है। 

DIY make three types of  lip balm at home

मौसम कोई भी हो किसी किसी के होंठ हर मौसम में ड्राय हो जाते हैं। ऐसे में लिप बाम लगाने से काफी राहत मिलती है। आपने बाजार से महंगे ब्रांडेड लिप बाम कई बार खरीदे होंगे मगर क्‍या आप जानती हैं कि घर पर भी लिप बाम बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं आप चाहे तो घर पर कई वैराइटी के लिप बाम बना सकी हैं। होम मेड लिप बाम की सबसे अच्‍छी बात होती है कि यह कम पैसों में घर पर ही तैयार हो जाते हैं और यह ज्‍यादा अफेक्टिव भी होते हैं। तो चलिए आज हम आपको सिखाते हैं कि घर पर ही कैसे लिप बाम बनाया जा सकता है।

DIY make three types of  lip balm at home

चॉकलेटलिप बाम

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच चॉकलेट
  • 1/2 छोटा चम्‍मच न्‍यूटेला
  • 1 बड़ा चम्‍मच वैक्‍स

कैसे बनाएं

  • सबसे पहले चॉकलेट और वैक्‍स को अलग-अलग पिघलाएं।
  • फिर इन दोनों को आपस में मिक्‍स करलें।
  • फिर इसमें न्‍यूटेला डालें।
  • इस मिश्रण को 10 मिनट तक ठंडा करें।
  • फिर इसे 4 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
DIY make three types of  lip balm at home

लेमन लिप बाम

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच वैसलीन
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद

कैसे बनाएं

  • ग्‍लास बाउल में वैसलीसन डालें और उसे माइक्रोवेव में 30 मिनट तक पकाएं
  • अब इसमें नींबू का रस डालें और साथ ही शहद भी डालें।
  • इस मिश्रण को अच्‍छे से मिलाएं और एक प्‍लास्टिक की डिब्‍बी में भर कर रख दें।
  • अब इस प्‍लास्टिक बॉक्‍स को 10 मिनट बाद 4 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें।
DIY make three types of  lip balm at home

रोज लिप बाम

सामग्री

  • 1/8 कप कोकोनट ऑयल
  • ¼ कप रोज पेटल्‍स
  • 1 बड़ा चम्‍मच स्‍वीट एलमंड ऑयल
  • 1 बड़ा चम्‍मच वैनीला एक्‍सट्रैक्‍ट
  • 1/8 कप शीआ बटर
  • ¼ कप बीवैक्‍स

कैसे बनाएं

Recommended Video

  • सभी सामग्री को सौसपैन में डालें।
  • इस सामग्री को धीमी आंच पर तब तक मेल्‍ट करें जब तक सामग्री पिघल नहीं जाती।
  • अब इसमें गुलाब की सूखी पत्तियां डालें।
  • अब सामग्री को एक जार में बंद करके रख दें और ठंडा होने दें।
  • अब आप इसे इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP