herzindagi
hoamemade toothpase made by activated charcoal main

अपनी स्माइल को खूबसूरत बनाने के लिए यूज़ करें होममेड टूथपेस्ट

पीले दांतों का व्हाइट करने का सबसे अच्छा उपाय होममेड टूथपेस्ट में छिपा है। ये होममेड टूथपेस्ट आपके दांतों को नैचुरली व्हाइट बनाएगा और मुंह की बीमारियों से भी छुटकारा दिलाएगा।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-03-20, 19:06 IST

जैकलीन की स्माइल हर किसी को पसंद होगी। हो भी क्यों ना... आखिर में उसके मोती जैसे दांत जो काफी सुंदर लगते हैं, हर किसी को पसंद आते हैं। 

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके भी दांत मोतियों की तरह चमके। लेकिन शायद ही यह ख्वाहिश किसी की पूरी हो पाती है। जब आप बड़े होते हैं और अचानक से कोई आपको टोकता है कि "तुम्हारे दांत कितने पीले हैं..."

तब ध्यान जाता है कि अरे दांत भी उम्र बढ़ने के साथ पीले हो गए हैं और इस पर आपका ध्यान भी नहीं गया। अगर आपके साथ भी ऐसा है और आपका भी ध्यान आपके पीले दांतों पर अब तक नहीं गया है तो आज ही एक बार आईना देख लें।

अगर दांत थोड़े से भी पीले हो गए हैं तो आज से ही ध्यान देना शुरू कर दें। इससे पहले की समय आपके हाथ से निकल जाए। 

hoamemade toothpase made by activated charcoal in

करें होममेड टूथपेस्ट का इस्तेमाल

पीले दांतों का व्हाइट करने का सबसे अच्छा उपाय होममेड टूथपेस्ट में छिपा है। ये होममेड टूथपेस्ट आपके दांतों को नैचुरली व्हाइट बनाएगा और मुंह की बीमारियों से भी छुटकारा दिलाएगा।

hoamemade toothpase made by activated charcoal in

होममेड टूथपेस्ट बनाने के लिए जरूरी सामग्री 

  • एक्टिव चारकोल आधा चम्मच
  • अंडे के सेल का पाउडर 1 बड़ा चम्मच
  • एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑइल निकला हुआ एक बड़ा चम्मच

होममेड टूथपेस्ट बनाने का तरीका 

  • होममेड टूथपेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लेकर उसमें एक्टिव चारकोल कि आधा चम्मच मात्रा डालें। 
  • अब इसमें अंडे के सेल के पाउडर का एक बड़ा चम्मच मिलाएं। 
  • फिर इसमें पिघला हुआ एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल मिलाएं।
  • अब इसे तब तक मिलाएं जब तक की यह एक चिकनी पेस्ट की तरह तैयार ना हो जाए।
  • अब आपका आपका होम मेड टूथपेस्ट तैयार है। इसे आप रोज सुबह टूथपेस्ट की तरह यूज़ करें और मोतियों की तरह सफेद दांत पाएं। 

hoamemade toothpase made by activated charcoal in

ऐसे करें इस टूथपेस्ट का उपयोग 

  • इस होममेड टूथपेस्ट को यूज़ करने के लिए रोज सुबह अपने टूथब्रश पर इस टूथपेस्ट की थोड़ी सी मात्रा लें। 
  • टूथ ब्रश पर टूथपेस्ट लगा लेने के बाद अपने दांतो को सामान्य रूप से ब्रश करें।
  • ध्यान से पीछे दोनों ओर ब्रश करें। 
  • एक बार जब आप ब्रश कर लें तो अपना मुंह पानी से अच्छी तरह कुल्ला कर के साफ कर लें।

नोट- इस टूथपेस्ट का एख दिन में एक बार उपयोग करना काफी है। 

तो इस होममेड टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें और अपने दांतों को मोतियों की तरह से चमकाएं। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।