टेलीविज़न के बाद बड़े पर्दे पर भी अपने अभिनय से सभी को इम्प्रेस करने वाली यामी गौतम ने हाल ही में अपने नए हेयर स्टाइल से खुद को मेकओवर दिया है। यामी ने हाल ही में अपने बालों को शॉर्ट करवा दिया है और इस नए लुक को वो बहुत एन्जॉय भी कर रही हैं।
वैसे, यामी को अपने बाल बहुत पसंद हैं और वो हमेशा इनको लेकर केयरफुल रही हैं। हमसे बातचीत के दौरान यामी ने बताया कि वो कैसे रोज़ाना अपने बालों का ध्यान रखती हैं और इसमें घरेलु नुस्खें भी शामिल हैं, आइये जानते हैं –
मुंबई के मॉइश्चर से हुआ बहुत हेयरफॉल
यामी दिल्ली से हैं और जब अपने काम के चलते वो मुंबई शिफ्ट हुईं तो उन्होंने नोटिस किया कि यहाँ मॉइश्चर बहुत है जिसकी वजह से बाल हमेशा ऑइली लगते हैं और बहुत झड़ते हैं। तो इस हेयरफॉल के लिए मैंने स्पा लेना शुरू किया। अपना शैम्पू बदला और गुनगुने पानी से हेयर वॉश करना शुरू किया। कंडीशनर का इस्तेमाल मैं यहाँ मुंबई में तो नहीं करती।
किचन नुस्खे
यामी बताती हैं कि वो हमेशा नेचुरल चीज़ें ही इस्तेमाल करने में विश्वास रखती हैं। वो आज भी अक्सर अपने किचन से अंडे और ऑलिव ऑइल को बालों के लिए चुनती हैं। बालों में शाइन के लिए मैं एग-व्हाईट और ऑलिव ऑइल का पेस्ट बना लेती हूँ और इसे बालों पर लगाती हूँ। इससे बालों को गहराई से पोषण मिलता है और यह शायनी भी होते हैं। इसके अलावा मुझे मेरी माँ ने दही लगाने की भी सलाह दी है और इससे भी मेरे बाल काफी स्ट्रांग और सिल्की हुए हैं।
हेल्दी डाइट भी है अच्छे बालों का राज़
यामी कहती हैं कि अच्छी और हेल्दी डाइट का भी बालों पर खूब असर पड़ता है। बालों के लिए और हेल्दी रहने के लिए मैं खूब सारा पानी पीती हूँ, आंवला खाती हूँ। शुरू शरू में मुझे आंवला पसंद नहीं था, तो मैंने ड्राय आंवला खाना शुरू किया जिस पर नमक और मसाले लगे होते हैं। फिर, धीरे धीरे मैंने आंवला का मुरब्बा खाना शुरू किया और अब ये मुझे बहुत अच्छा लगता है।
शॉर्ट हेयर्स का भी रखना होता है ध्यान
यामी ने कहा कि जब से उनके बाल शॉर्ट हुए हैं तब से उन्हें किसी हेयरस्टाइल की ज़रुरत नहीं पड़ती, वो हमेशा रेडी ही रहती हैं। लेकिन, ऐसा नहीं है कि शॉर्ट हेयर्स का ध्यान नहीं रखना होता। मुझे लगता है शॉर्ट हेयर्स को शैम्पू कम करना चाहिए क्यूंकि ये बहुत जल्दी Fizzy हो जाते हैं। और शॉर्ट हेयर्स को अच्छी ऑइलिंग चाहिए होती है जिससे ये मज़बूत और शायनी रहें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों