शैम्‍पू के नुकसान से बचना है तो आजमाएं ये नेचुरल तरीके और बालों को बनाएं हेल्‍दी और शाइनी

आपके घर में ही कुछ चीजें उपलब्‍ध है जिनकी हेल्‍प से आप बिना किसी साइड इफेक्‍ट के लंबे, घने और काले बाल पा सकती हैं।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-05-09, 19:34 IST
natural shampoo beauty big ()

बालों को धोने के लिए हफ्ते में एक बार शैम्‍पू हम सभी करती हैं, लेकिन आपको प्‍लास्टिक की बोतल में बंद केमिकल को समझने की जरूरत है, जो आपके बालों की प्रॉब्‍लम्‍स को दूर करने का दावा करते है। क्‍योंकि लंबे समय तक इनके इस्‍तेमाल से आपके बालों का नेचुरल ऑयल कम हो जाता है और आपके बाल ड्राई, डैमेज और दोमुंहे हो जाते हैं। यानि शैम्‍पू से आपके बालों को नुकसान पहुंचाता है और ऐसा कोई भी नहीं चाहता है, खासतौर पर महिलाएं तो बिल्‍कुल भी नहीं चाहती क्‍योंकि लंबे, काले और घने बाल पाना हर महिला की चाहती होती है। लेकिन परेशान ना हो क्‍योंकि आपके घर में ही कुछ चीजें उपलब्‍ध है जिनकी मदद से आप बिना किसी साइड इफेक्‍ट के खूबसूरत बाल पा सकती हैं। यकीन नहीं हो रहा तो आइए हमारे साथ इन नेचुरल चीजों के बारे में जानें।

नमी को बनाए रखने में हेल्‍प करता है एप्‍पल साइडर सिरका
natural shampoo beauty big ()

जी हां एप्‍पल साइडर सिरका आपकी हेल्‍थ के लिए ही नहीं बल्कि आपके बालों के लिए भी अद्भुत तरीके से काम करता है। यह ड्राई और डैमेज बालों के लिए बहुत अच्‍छा होता है। यह आपके बालों से धूल और गंदगी को साफ करता है और बालों की ग्रोथ में तेजी लाने में हेल्‍प करता है। साथ ही आपके बालों की नमी को भी बरकारर रखता है। नमी को बनाए रखने के लिए एक नॉर्मल शैम्‍पू को बालों में लगना होता है।
यूज़ करने का तरीका: इसे करने के लिए हमें पानी से भरे एक मग में 2 बड़े चम्‍मच एप्‍पल साइडर सिरका मिलाना होता है। मिश्रण तैयार करें और अपने बालों को धो लें। आपको बदलाव दिखाई देने लगेगा।

एंटी बैक्‍टीरियल गुणों से भरपूर शहद
natural shampoo beauty honey ()

शहद ना केवल सबसे अच्‍छा स्‍वीटनर है बल्कि आपके बालों के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को दूर करने में आपकी हेल्‍प करते हैं। अगर आपके सिर में डैंड्रफ हैं और आप स्‍मूथ बाल चाहती हैं तो अपने बालों में शहद का इस्‍तेमाल करें।
यूज़ करने का तरीका: इसके लिए आपको सिर्फ इतना करना हैं कि एक बड़े चम्‍मच शहद को तीन बड़े चम्‍मच पानी के साथ‍ मिलाकर मिश्रण तैयार करें और इससे अपने स्‍कैल्‍प की मसाज करें। इसे उपाय को हफ्ते में दो बार करें। आपको बदलाव दिखाई देने लगेगा।

कंडीशनर के रूप मे काम करता है अंडा
natural shampoo beauty egg  ()

आपको याद होगा कि आपकी मम्‍मी बालों के लिए मेहंदी बनाते समय उसमें अंडा जरूर मिलाती है। क्‍या आप जानती हैं कि वह ऐसा क्‍यों करती हैं अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि अंडे में नेचुरल कंडीशनिंग क्षमता होती है, और इसके योक बालों से ऑयल और डस्‍ट साफ करने में हेल्‍प करता है।
यूज़ करने का तरीका: दो अंडे लेकर उसमें 1 चम्‍मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। जब यह मिश्रण तैयार हो जाए तो इसे धीरे-धीरे अपने स्‍कैल्‍प पर लगा लें और कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें। आपके गंदे, ऑयली बाल शाइनी बालों में बदल जाएगें।

बालों को शाइनी बना देगा नींबू का रस
natural shampoo beauty lemon()

अब आपको अपनी डाइट में एप्‍पल साइडर सिरका इस्‍तेमाल करने की जरूरत नहीं हैं क्‍योंकि हम आपके लिए इससे भी आसान उपाय लेकर आये हैं। जी हां आप नींबू के रस का इस्‍तेमाल कर सकती है। यह आपके बालों से सारी धूल और गंदगी निकालकर उसे सुंदर और शाइनी बना देता है।
यूज़ करने का तरीका: इसे इस्‍तेमाल करना बहुत ही आसान है। आपको इसके लिए नींबू के रस को बालों में लगाकर थोड़ी देर धूप में बैठना है। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। आपको बदलाव महसूस होने लगेगा।

Read more: दादी मां का नुस्खा : आलू के रस से दूर करें बालों का झड़ना

हेयर फॉल कंट्रोल करेगा कोकोनेट वॉटर
natural shampoo beauty coconut water

क्‍या आप हेयर फॉल को कंट्रोल करना चाहती हैं, अगर हां तो कोकोनेट वॉटर का इस्‍तेमाल करें। यह आपके बालों को नेचुरल हाइड्रेट करता है, जिससे इनकी नमी बनी रहती है। यह विटामिन और पोटेशियम से भरपूर होता है, और आपके बालों की ग्रोथ में तेजी लाता है।
यूज़ करने का तरीका: एक चम्‍मच दही लेकर उसमें आधा कप नारियल का पानी मिलाएं। अब अपने स्‍कैल्‍प पर इसे लगा लें। इस उपाय को कम से कम 10 दिन तक लगातार करें। आपको जल्‍दी ही बदलाव महसूस होगा और आपके बाल घने और शाइनी हो जाएंगें।
तो देर किस बात की आज से ही केमिकल युक्‍त शैम्‍पू को छोड़कर अपने बालों को इन नेचुरल चीजों का इस्‍तेमाल करना शुरू करें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP