herzindagi
potato juice for hair fall main

दादी मां का नुस्खा : आलू के रस से दूर करें बालोंं का झड़ना

अगर धूप और धूल का असर बालों में भी पड़ गया है तो आज से आलू के रस का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। आलू के रस से कुछ ही दिनों में हेयर फॉल की समस्या ठीक हो जाएगी। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-09, 18:56 IST

आज के समय में हेयर फॉल की समस्या हर किसी को होती है। आपको भी हर कोई अपने झड़ते बालों की शिकायत करते मिल जाएगा। अब तो पुरुष तक झड़ते बालों की शिकायत करने लगे हैं। ऐसे में महिलाओं की समस्या का अंदाजा लगाया जा सकता है। हर लड़की का ख्बाव होता है कि उसके लंबे और खूबसूरत बाल हों। इसके लिए वह अपने बालों की केयर के लिए एक्स्ट्रा समय देती हैं। लेकिन आज के दौर में धूप और बढ़ते प्रदूषण से बाल खराब हो गए हैं। जिसकी वजह से हेयर फॉल की समस्या हो गई है। 

अगर आपके भी बाल खराब हो गए हैं और बहुत अधिक झड़ रहे हैं तो दादी मां का ये नुस्खा ट्राय करेँ। इससे हेयर फॉल की समस्या ठीक हो जाएगी। 

आलू का रस

दादी मां आलू के रस को एक अचूक उपाय मानती हैं। पहले के जमाने में तो हर कोई अपने बालों को सुंदर और लंबे बनाने के लिए आलू के रस का इस्तेमाल करते था। वो तो अब लोगों ने शैम्पू का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। जिसके कारण कई बार ज्यादा केमिकल वाले शैम्पू के प्रयोग से बालों की कई परेशानियां शुरू हो जाती हैं। ऐसे में बालों की रूसी व हेयर फॉल की समस्या होती है। आलू का रस इन परेशानियों का रामबाण इलाज है।  

Read More: ऐसा पेड़ जिसकी फूल और पत्तियां आपके बालों को कुछ दिनों में बना देंगी लंबा घना

हेयर फॉल ठीक करने के लिए आलू का रस

  • हेयर फॉल ठीक करने के लिए ताजे आलू का रस काफी अच्छा इलाज है। 
  • ताजे आलू का रस तैयार करने के लिए एक आलू लेकर उसे छीलकर छोटे टुकड़ों में काटकर ब्‍लैंडर में मिक्‍स कर लें। 
  • अगर पेस्‍ट गाढ़ा है तो उसमें थोड़ा सा पानी मिला लें। 
  • आलू के अवशेष से रस अलग करने के लिए मलमल के कपड़े का प्रयोग कर इस पेस्‍ट को छान लें। 
  • अब आपका पेस्‍ट तैयार है। 

potato juice for hair fall in

नोट - लेकिन ध्‍यान रहें कि हर बार इस्‍तेमाल के लिए आलू के रस का ताजा पेस्‍ट ही बनाये।

आलू का रस लगाने का तरीका

हां, लेकिन हमेशा ध्यान रखें कि आलू का रस का बालों में लगाने का तरीका भी होता है। 

  • आलू के रस को धीरे-धीरे अपने स्‍कैल्‍प में लगाकर मालिश करें। 
  • फिर बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें। 
  • 20 से 25 मिनट बाद बालों को पानी से धो लें। 
  • बालों को बढ़ाने के लिए इस उपाय को हफ्ते में एक बार करें। इससे एक ही महीने में हेयर फॉल की समस्या ठीक हो जाएगी। 

Read More: गर्मी में भी है रुसी की समस्या तो इस्तेमाल करें अमरूद की पत्तियां

potato juice for hair fall in

ये भी होते हैं आलू का रस से फायदे 

आलू के रस को बालों में लगाने से हेयर फॉल की समस्या तो ठीक होती है साथ में इससे कई सारे फायदे भी होते हैं। 

  • बाल लंबे होते हैं। 
  • बालों में चमक आती है। 
  • स्‍कैल्‍प को हेल्दी और साफ रखता है। 

अपने दिनचर्या में इस हेयर पैक इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल सुंदर, घने और मुलायम बन जाएंगे। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।