टिपटिप बरसा पानी, पानी में आग लगाए...
और इस पानी में बाल हो जाएं चिपचिपे।
सही कहा ना। मानसून में चिपचिपेपन की समस्या तो बहुत होती है। खासकर बालों में... क्योंकि मानसून में थोड़ी उमस सी हो हो जाती है जिससे पसीना तो नहीं निकलता है लेकिन चिपचिप सा मौसम हो जाता है और इस चिपचिप मौसम का सबसे ज्यादा असर आपके बालों में पड़ता है। खासकर लंबे बाल काफी चिपचिप हो जाते हैं।
तो अगर आपके भी बाल लंबे हैं और मानसून में ये सुबह बाल धोने के बाद शाम तक चिपचिप हो जाते हैं तो कॉफी हेयर मास्क ट्राय करें। कॉफी हेयर मास्क में मौजूद कैफीन बालों को सुंदर दिखाते हैं और उन्हें मजबूत बनाते हैं। इसके साथ ही ये बालों का टेक्सचर भी सही कर देते हैं।
मानसून में बालों की झड़ने की काफी समस्या होती है। दरअसल मानसून में काफी उमस हो जाती है। इस उमस और स्कैल्प से निकलने वाले पसीने की वजह से बाल काफी चिपचिपे हो जाते हैं। जिसकी वजह से हेयर फोलिकल्स कमज़ोर हो जाते हैं और फिर बालों के झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है। ऐसा स्ट्रेस, हार्मोन असंतुलन और माहौल में बदलाव के कारण होता है। कॉफी हेयर मास्क इसी समस्या का समाधान करता है। कॉफी में मौजूद कैफीन बालों को मज़बूत करता है और उन्हें झड़ने से बचाता है। इसके लिए आपको ब्रूड कॉफी से बालों को सप्ताह में दो बार धोना है।
तो फिर देर किस बात की है। जब इतने सारे फायदे एक हेयर मास्क से हो रहे हैं तो फिर इसे ट्राय करने में देरी क्यों? आज ही घर जाकर इसे ट्राय करें। क्या हेयर मास्क बनाने नहीं आता? तो फिर इस आर्टिकल में जानें कि कैसे घर में ही यह हेयर मास्क बनाया जा सकता है और किस तरह से इसे ट्राय किया जा सकता है।
बेहतर परिणामों के लिए सप्ताह में एक बार इसका प्रयोग ज़रूर करें। इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से एक घंटे पहले बालों में तेल लगा लें। जिससे की कॉफी का रंग ज्यादा ना चढ़े। तो फिर देर किस बात की है... आज ही इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें और बालों को सिल्की व शाइन बनाएं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।