मानसून में लंबे बाल नहीं होंगे चिपचिपे, अगर ट्राय करेंगी कॉफी हेयर मास्क

मानसून आ चुका है और चिपचिपापन शुरू हो चुका है। इस चिपचिपेपन का सबसे ज्यादा असर आपके लंबे बालों पर पड़ता है। अगर आपके भी बाल लंबे हैं तो इस कॉफी हेयर मास्क ट्राय करें। 

coffee mask for long hair in monsoon big

टिपटिप बरसा पानी, पानी में आग लगाए...

और इस पानी में बाल हो जाएं चिपचिपे।

सही कहा ना। मानसून में चिपचिपेपन की समस्या तो बहुत होती है। खासकर बालों में... क्योंकि मानसून में थोड़ी उमस सी हो हो जाती है जिससे पसीना तो नहीं निकलता है लेकिन चिपचिप सा मौसम हो जाता है और इस चिपचिप मौसम का सबसे ज्यादा असर आपके बालों में पड़ता है। खासकर लंबे बाल काफी चिपचिप हो जाते हैं।

तो अगर आपके भी बाल लंबे हैं और मानसून में ये सुबह बाल धोने के बाद शाम तक चिपचिप हो जाते हैं तो कॉफी हेयर मास्क ट्राय करें। कॉफी हेयर मास्क में मौजूद कैफीन बालों को सुंदर दिखाते हैं और उन्हें मजबूत बनाते हैं। इसके साथ ही ये बालों का टेक्सचर भी सही कर देते हैं।

हेयर फॉल की समस्या

मानसून में बालों की झड़ने की काफी समस्या होती है। दरअसल मानसून में काफी उमस हो जाती है। इस उमस और स्कैल्प से निकलने वाले पसीने की वजह से बाल काफी चिपचिपे हो जाते हैं। जिसकी वजह से हेयर फोलिकल्स कमज़ोर हो जाते हैं और फिर बालों के झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है। ऐसा स्ट्रेस, हार्मोन असंतुलन और माहौल में बदलाव के कारण होता है। कॉफी हेयर मास्क इसी समस्या का समाधान करता है। कॉफी में मौजूद कैफीन बालों को मज़बूत करता है और उन्हें झड़ने से बचाता है। इसके लिए आपको ब्रूड कॉफी से बालों को सप्ताह में दो बार धोना है।

coffee mask for long hair in monsoon Inside

कॉफी हेयर मास्क के अन्य फायदे

  • लंबे बालों को सिल्की और शाइनिंग बनाते हैं।
  • स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है।
  • हेयर फॉल की समस्या से निजाता दिलाता है।
  • बालों को मजबूत बनाते हैं।
  • कॉफी स्कैल्प को एक्सफोलिएट कर हेल्दी बनाते हैं।

तो फिर देर किस बात की है। जब इतने सारे फायदे एक हेयर मास्क से हो रहे हैं तो फिर इसे ट्राय करने में देरी क्यों? आज ही घर जाकर इसे ट्राय करें। क्या हेयर मास्क बनाने नहीं आता? तो फिर इस आर्टिकल में जानें कि कैसे घर में ही यह हेयर मास्क बनाया जा सकता है और किस तरह से इसे ट्राय किया जा सकता है।

हेयर मास्क बनाने के लिए जरूरी चीजें

coffee mask for long hair in monsoon Inside

ऐसे बनाएं हेयर मास्क

  • एक कटोरी लें और उसमें एक कटोरी लें और उसमें कॉफी पाउडर और 1 चम्मच शहद मिलाएं।
  • फिर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इस पेस्ट में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और विटामिन ई की 1 कैप्स्यूल मिलाएं।
  • अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं।
  • 20 मिनट बाद बालों को धो लें। आपके बाल सिल्की और शाइन हो जाएंगे।

बेहतर परिणामों के लिए सप्ताह में एक बार इसका प्रयोग ज़रूर करें। इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से एक घंटे पहले बालों में तेल लगा लें। जिससे की कॉफी का रंग ज्यादा ना चढ़े। तो फिर देर किस बात की है... आज ही इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें और बालों को सिल्की व शाइन बनाएं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP