herzindagi
Health benefits of mushroom coffee main

अगर कॉफी के उसी स्वाद से बोर हो गई हैं तो ट्राय करें मशरूम कॉफी

आजकल मशरूम कॉफी का चलन काफी चल रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है मशरूम कॉफी और क्यों लोग इसे पीना पसंद कर रहे हैं? 
ANI
Updated:- 2019-02-28, 15:22 IST

इंडिया में अधिकांश लोग तनाव कम करने और खुद को तरोताजा करने के लिए कॉफी पीते हैं। लेकिन कई बार कॉफी का वही स्वाद हो जाने से लोग उससे भी बोर हो जाते हैं। जिसके बाद लोग कभी ब्लैक टी पीते हैं तो कभी बिना चीनी के कॉफी पीते हैं। वैसे भी अधिक मात्रा में कॉफी पीने से वह हेल्थ को नुकसान ही पहुंचाती है। 

अगर आपके साथ भी ऐसा है और आप भी अपने कॉफी पीने की आधत से छुटकारा चाहती हैं तो मशरूम कॉफी ट्राय करें। इसका कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होता और यह आपको पूरी तरह से तरोताजा भी कर देती है। 

इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में स्किन को हेल्दी बनाने के लिए यूज़ करें कॉफी मास्क

क्या है मशरूम कॉफी? 

अगर मशरूम कॉफी की बात हो रही हो तो आपको ध्यान से पढ़ने की जरूरत है। कॉफी अफिसिओनाडोस (coffee aficionados), जो कि कॉफी की ही टाइप्स है, नए कैफीन फैड की तरह एड की गई है जिसे मशरूम कॉफी के नाम से पुकारा जा रहा है। 

Health benefits of mushroom coffee in

वैसे भी,  मशरुम, जिसे कई शताब्दियों से दवाई की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है, कॉफी के लिए एक क्वर्की इंग्रीडिएंट है। इसके कई सारे फायदे हैं जिसके कारण आजकल यह काफी ट्रेंड कर रहा है। 

 

ब्लड शुगर को करता है संतुलित

माना जाता है कि मशरूम में एंटी-फ्लेमेटरी गुण होता है जिसके कारण ये शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा को संतुलित करता है और मेटबॉलिज्‍़म को बूस्ट करता है। वैसे भी कॉफी का अधिक सेवन से लोगों की यही शिकायत होती थी कि लोगों का मेटाबॉलिज़्म धीरे हो जाता था और लोगों का पेट ठीक नहीं रहता था। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।