बालों की क्या समस्या है? कुछ नहीं। केवल वो सुंदर नहीं दिखते। लेकिन क्यों?
आपके भी दिमाग में ये सावल। लेकिन इनका जवाब क्या है। मालूम नहीं। कोई नहीं। अब सब मालूम चल जाएगा जब आप ये वीडियो देखेंगी। इस वीडियो में बालों की देखभाल करने का रामबाण इलाज दिया गया है।
बालों में थोड़ी सी भी रुसी हो जाती है तो बालों की कूबसूरती खत्म हो जाती है। इसी तरह बाल झड़ने शुरू होते हैं तो वो पतले हो जाते हैं और पतले बालों से भी आधी खूबसूरती चले जाती है।
ऐसे में क्या किया जाए?
ऐसे में एक ही इलाज है। विटामिन ई ऑयल।
विटामिन ई ऑयल एक ऐसी चीज है जो बालों के लिए हमेशा से बहुत ही अच्छी और जरूरी चीज मानी जाती है। ये एक तरह से सुदंर बाल पाने का रामबाण इलाज है।
Read More: केवल कर्ली बालों वाली महिला ही समझ सकती है कर्ली बालों की समस्या
इस तरह से करें इस्तेमाल
- विटामिन ई ऑयल का इस्तेमाल करने के लिए बादाम तेल का होना भी जरूरी है।
- एक कटोरी में बादाम तेल लें।
- अब विटामिन ई की दो कैप्सूल लें और उसमें से जेल निकालकर तेल में मिलाएं।
- अब इसे मिक्स करें। अब इस मिश्रण को बालों में दस से पंद्रह मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें। इससे बाल मजबूत बनेंगे और शाइन करेंगे।
इसी तरह से विटामिन ई कैप्सूल को आप दही के साथ बी यूज़ कर सकती हैं। विस्तार से जानने के लिए ये वीडियो देखें और फिर इस्तेमाल करें। इससे बाल मजबूत बनेंगे।
Credits
Producer- Prabhjot Kaur
Editor- Syed Afraz