तनाव और प्रदूषण के कारण कुछ लोगों के बाल कम उम्र में ही सपेद होने लगते हैं। वैसे तो बाल चालीस के बाल सफेद होते हैं। लेकिन अच्छी डाइट ना लेने, हमेशा तनाव में रहने और प्रदूषण के कारण लोगों के बाल असमय ही सफेद हो रहे हैं। जिसके कारण लोग प्रसिद्ध कहावत भी नहीं बोल पाते कि “मैंने अपने बाल धूप में ऐसे ही सफेद नहीं किए हैं”। जिसे बोलकर लोग अपना अनुभव बताते थे। अब तो यह भी नहीं कर सकते।
ऐसे में शर्मिंदा होने के अलावा कोई उपाय नहीं बचता। अगर आपको भी अपने सफेद बालों की वजह से हर किसी के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है तो या पांच आसान घेरलू नुस्खे ट्राय करें। इन नुस्खों से कुछ ही दिनों में बाल काले हो जाएंगे।