इन 5 घरेलू नुस्खों से मिलेगा असमय होने वाले सफेद बालों से छुटकारा

अगर आपको भी अपने सफेद बालों की वजह से हर किसी के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है तो या पांच आसान घेरलू नुस्खे ट्राय करें। इन नुस्खों से कुछ ही दिनों में बाल काले हो जाएंगे।
Gayatree Verma

तनाव और प्रदूषण के कारण कुछ  लोगों के बाल कम उम्र में ही सपेद होने लगते हैं। वैसे तो बाल चालीस के बाल सफेद होते हैं। लेकिन अच्छी डाइट ना लेने, हमेशा तनाव में रहने और प्रदूषण के कारण  लोगों के बाल असमय ही सफेद हो रहे हैं। जिसके कारण लोग प्रसिद्ध कहावत भी नहीं बोल पाते कि “मैंने अपने बाल धूप में ऐसे ही सफेद नहीं किए हैं”। जिसे बोलकर लोग अपना अनुभव बताते थे। अब तो यह भी नहीं कर सकते। 

ऐसे में शर्मिंदा होने के अलावा कोई उपाय नहीं बचता। अगर आपको भी अपने सफेद बालों की वजह से हर किसी के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है तो या पांच आसान घेरलू नुस्खे ट्राय करें। इन नुस्खों से कुछ ही दिनों में बाल काले हो जाएंगे। 

1 कड़ी पत्ता और छाछ

सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए कड़ी पत्ता और छाछ सबसे असरदार उपाय माना जाता है। कड़ी पत्ते को मीठा नीम भी बोला जाता है इसलिए कभी भी इन दोनों पत्तों को लेकर कंफ्यूज़ ना हों। सफेद बालों का काला करने के लिए कड़ी पत्तों को छाछ में मिलकार पीसें और पेस्ट बनाए। फिर इस पेस्ट को बालों में लगाएं। अगर बाल बहुत ज्यादा सफेद हैं तो इस पेस्ट में दो चम्मच चायपत्ती का पानी मिलाएं। फिर इस पेस्ट एक घंटे तक बालों में लगा रहने दें। फिर बालों को शेम्पू से धो लें। सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए यह एक अच्छा घरेलू उपाय हैं। 

Read More: अगर झड़ रहे हैं आपके बाल तो आजमाएं ये नुस्‍खे और 1 महीने बालों को घना बनाएं

2 मेहंदी और चायपत्ती

सफेद बाल (White hair) को काला करने के लिए मेहंदी और चायपत्ती कारगर नुस्खा माना जाता है। वैसे भी कई महिलाएं मेहंदी का इस्तेमाल अपने बालों को सॉफ्ट और स्ट्रेट बनाने के लिए यूज़ करती हैं। इसलिए आप मेहंदी का इस्तेमाल बिना किसी झिझक के कर सकती हैं। अपितु इससे बाल तुरंत काले ही हो जाते हैं। बालों को काला करने के लिए एक ग्लास पीन में चायपत्ती को उबाल लें। फिर इसमें मेहंदी पाउडर मिला लें। जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे छह घंटे के लिए रख दें। छह घंटे बाद इसे एक घंटे के लिए बालों में लगा लें। फिर बालों को गुनगुने पानी से धो लें। अगले दिन बालों को शेम्पू कर लें। इससे आपके बाल काले हो जाएंगे। 

नोट- यदि यह पेस्ट लोहे के बर्तन में तैयार किया जाए तो बेहतर परिणाम पाएंगी।

3 आंवला और कॉफी पाउडर

बालों को काला करने के लिए आंवला और कॉफी पाउडर भी बेहतर उपाय माना जाता है। इससे बाल झड़ना भी बंद हो जाते हैं। एक कप पानी में कॉफी को उबालें। फिर इस लोहे के बर्तन में करें। फिर इसमें आंवला पानी डालें। छह घंटे बाद इस पेस्ट को बालों में लगाकर एक घंटे के लिए रखें। बाल काले हो जाएंगे।

4 प्याज का रस और रीठा-शिकाकाई

रीठा-शिकाकाई में पाए जाने वाले तत्व बालों के लिए काफी लाभदायक होते हैं, जो बालों को सफेद होने से रोकते हैं। इसके पाउडर में प्याज का रस मिलाकर एक सप्ताह तक नियमित तौर पर बालों में आधे घंटे के लिए लगाएं। एक सप्ताह में ही बाल काले हो जाएंगे। 

5 काली मिर्च और नींबू

अगर बाल सफेद होने के साथ खूब झड़ रहे हैं तो काली मिर्च और नींबू का इस्तेमाल करें। 10 पिसी काली मिर्च और एक नींबू का रस निकालकर दही में मिला लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगा लें। बीस मिनट बाद बालों को धो लें। सफेद बालों से छुटकारा पाने का यह दमदार नुस्खा है। इससे बाल झड़ना भी बंद हो जाते हैं। 

काले बाल आंवला चायपत्ती कड़ी पत्ता सफेद बाल White hair Heena Home remedies