पिछले कुछ वर्षों में जिस तेजी से सोशल मीडिया ने अपना पैर पसारा है उसका प्रारूप आप सभी को मालूम है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफोर्म है जहां दुनिया भर के ज्वलंत मुद्दों के बारे में बात की जाती है। इसी सोशल मीडिया पर ऐसी कई हस्तियां अपना विचार और गतिरोध प्रकट भी करते हैं, जिसके वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। साल 2019 में, महिलाएं बॉडी पॉजिटिविटी, मेंटल हेल्थ, एलजीबीटीक्यू अधिकारों, फेमिनिज्म, क्लाइमेट चेंज जैसे कई बड़े आंदोलनों की पर मुखर रही हैं। इन महिलाओं द्वारा किए गए कई सोशल मीडिया पोस्ट ने वैश्विक स्तर पर व्यापक प्रभाव डाला है। आज हम आपको कुछ ऐसे महिलाओं से मिला रहे हैं जो इस साल सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित और ताकतवर महिला मानी गई-
1- ग्रेटा थनबर्ग
16 साल की ग्रेटा थनबर्ग हाल में ही प्रतिष्ठित टाइम मैग्जीन 2019 के लिए 'पर्सन ऑफ द इयर' चुनी है। ग्रेटा इस साल पर्यावरण आन्दोलन का नेतृत्व कर रही। इस साल ग्रेटा ने पूरी दुनिया के सामने जिस तरह से पर्यावरण को लेकर मुहीम चलाया उससे सबसे युवा महिला बन गई है ग्रेटा थनबर्ग। आज ग्रेटा जब भी सोशल मीडिया पर किसी पर्यावरण को लेकर ट्विट करती है वो सबसे अधिक चर्चित खबर बन जाती है। इनका एक ट्विट को तकरीबन करोडो लोग लाइक करते हैं। जब से ग्रेटा ने युक्त राष्ट्र महासभा में जोरदार स्पीच दिया तभी से ग्रेटा थनबर्ग चर्चा में आ गई थी
इसे भी पढ़ें:ये 7 फिल्मी सितारे किसी ना किसी वजह से जेल जा चुके हैं
2-नीना हैरेलसन
"You look mighty big on TV!"
— 🎄 Nina Harrelson 🎄 (@NinaHarrelsonTV) November 3, 2019
That's what a complete stranger just said to me.
FYI - journalists are not models... And I can assure you, none of us want to hear your opinions on our bodies.
WE ARE NOT YOUR EYE CANDY. pic.twitter.com/TbDwCTSb6P
नीना हैरेसन एक महिला पत्रकार है। बीते कुछ सालों में नीना के ट्विटर अकाउंट पर उनके बॉडी-शेमिंग हजारों कमेंट्स किया गया। लेकिन नीना ने कभी अपनी हिम्मत नहीं हारती और लगातार अपने काम में लगी रही। इन ट्विट पर नीना ने सभी को हमेशा मुहतोड़ जबाब दिया है। यही वजह है कि नीना हैरेलसन सोशल मीडिया पर एक पत्रकार के तौर पर सबसे अधिक चर्चित महिला रही है। नीना हैरेलसन पर भद्दी टिप्पणी की गई लेकिन हमेशा नीना ने सभी का खुल के जबाब दिया है।
3-राधिका राधाकृष्णन-
सेंटर फॉर इंटरनेट एंड सोसाइटी की प्रोग्राम ऑफिसर और संयुक्त राष्ट्र की पूर्व जेंडर कंसल्टेंट राधिका राधाकृष्णन पिछले कई साल से सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित महिला में से के रही है। उनके उपर जेंडर को लेकर कई बार भद्दी टिप्पणी किया गया लेकिन हर बार राधिका ने सब का जबाब दिया है। जिस तरह से भारत में जेंडर को लेकर समस्या रहती है उसे लेकर राधिका ने हमेशा सोशल मीडिया पर आवाज उठाई है। यही वजह है की पिछले कई सालों से राधिका टॉप पर रही है।
4-मिशेल ओबामा
This week I sat down with @LanaCondor and some #ObamaLeaders to learn more about their work to empower girls in communities across Asia. They're helping to remove barriers that prevent girls from pursuing their dreams, and I can’t wait to see the good that comes from their work. pic.twitter.com/KEBxTA29XP
— Michelle Obama (@MichelleObama) December 14, 2019
तत्कालीन अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा सोशल मीडिया पर कभी चर्चित महिला में से एक रही है। हालांकि इसका ट्विट कोई विरोध या किसी आन्दोलन पर नहीं था, लेकिन एक शांति के प्रतिक में मिशेल ओबामा हमेशा ट्विटर पर एक्टिव रही है। लेखक और संयुक्त राज्य अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने अच्छे दोस्त रखने के महत्व पर हमेशा ट्वीट करती रहती है। अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि खुद के सुख और दुख में अच्छे दोस्तों का साथ होना कितना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें:Year Ender 2019: न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टी के लिए ये 5 जगह हैं बेस्ट
5- दुती चंद
View this post on Instagram
आपको याद है कि हाल में ही एक भारतीय स्पोर्ट्स महिला काफी चर्चा में आई थी। वो कोई और नहीं दुति चंद ही थी। लेकिन क्या आपको मालूम है दुति चंद पहला समलैंगिक भारतीय एथलीट है। भारत की इस स्पोर्ट्स खिलाड़ी को हाल ही में वोग इंडिया के कवर पेज पर जगह मिली थी। साल की शुरुआत में दुती चंद खुलकर सामने आईं और उन्होने बताया कि वे समलैंगिक हैं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर दुति चंद एक चर्चित खिलाड़ी बन गई।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों