बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस है जिनके जिंदगी की पास्ट बहुत उथल-पुथल भरी रही है। कम उम्र में शादी, फिर शादी के तीन चार बाद ही तलाक हो जाना। आपको ऐसे कई एक्ट्रेस के उदहारण मिल जाएंगे जिनकी शादी बहुत ही कम उम्र में हुई, और शादी के बाद उनका तलाक हो गया। भारत के पंजाब शहर से आने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री माहि गिल की भी जिंदगी कुछ ऐसी ही रही है। कम उम्र में शादी, फिर तलाक, फिर फिल्मों में करियर, कुछ ऐसी ही माहि गिल की पर्सनल लाइफ रही है।
देव डी, गुलाल और दबंग जैसे फिल्मों से बॉलीवुड में नाम कमाने वाली माहि गिल का जन्म पंजाब के चंडीगढ़ शहर में 19 दिसंबर, 1975 को चंडीगढ़ में हुआ था। हालांकि साल 2007 में खोया खोय चाँद से अपने बॉलीवुड की करियर की शुरुआत करने वाली माहि गिल को पहचान मिली अनुराग कश्यप की फिल्म दीव डी से। शुरू से ही माहि के पैरेंट्स अपनी लाइफ और करियर को लेकर आजादी दी थी वही वजह है कि 17 साल के उम्र में ही उन्होंने शादी कर ली। हालांकि ये शादी अधिक चली नहीं और बहुत ही जल्द टूट गई।
इसे भी पढ़े:ये 7 फिल्मी सितारे किसी ना किसी वजह से जेल जा चुके हैं
एक बेटी की माँ है माहि गिल
हाल में ही माहि गिल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अभी शादी नहीं की है। 'हां लेकिन, मैं एक लिव इन रिलेशनशिप में हूं'। उनकी एक बेटी भी है और वो अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रहती है। माहि ने अपने बेटी को लेकर कहां 'मुझे गर्व है कि मै एक बेटी कि माँ हु। इस साल मेरी बेटी तीन साल की हो जाएगी। शादी को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, जब शादी करने की ज़रूरत होगीं तब मै ज़रूर कर लुंगी। फ़िलहाल मुझे शादी को लेकर कोई चिंता नहीं है और फ़िलहाल मैं अपनी बेटी को लेकर खुश हु। शादी सोच पर निर्भर करता है, जब आप चाहें तब खुद हो जाती है।
इसी साल जुलाई में उन्होंने बताया था कि वे एक लिव इन रिलेशनशिप में हैं और उनकी एक बेटी भी है और वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सजग रहती है। उन्होंने कहा- बिना शादी के बच्चें होना कोई बड़ी बात नहीं हैं। और रही बात शादी कि तो शादी एक खूबसूरत पल है जिसे अचानक से कर ले जल्दीबाजी होगी। हालांकि यह मेरा यह पर्सनल चॉयस है।
इसे भी पढ़े:एक्टर अक्षय कुमार बता रहे हैं डिलिवरी के दौरान एक मां को कितना दर्द उठाना पड़ता है
फिल्म देव डी में काम करने के बाद से वे काफी चर्चा में आई थीं। लोगों ने उन्हें फिल में बहुत पसंद किया था। पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहां कि हालांकि मुझे 'फिल्म देव दी के बाद मुझे बहुत प्यार और पसंद किया गया। लोग मुझे कई फिल्मो में लेना भी चाहते थे लेकिन, जैसे ही मैंने दबंग को साइन वैसे ही मुझे नुकसान पहुचने लगा। उसके बाद अधिकतर प्रोड्यूसर्स ने मुझे छोटे रोल ऑफर करने शुरू कर दिए थे। लेकिन अब इससे अफ़सोस नहीं और मुझे अपने भाग्य पर विश्वास है'।
माही गिल ने आगे बताया कि ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग 2' में काम नहीं करना चाहती थी लेकिन, इस फिल्म के प्रोड्यूस अरबाज खान ने कहा कि तुम्हारी ज़रूरत सीक्वल में भी है। फिल्म में अरबाज की पत्नी बनी थी माहि। उहोने कहां दबंग-3 के लिए अप्रोच नहीं किया गया। आपको बात दे की सलमान खान की दबग 3 बहुत जल्द ही सिनेमा घरों में आने वाला है। वही माहि गिल फ़िलहाल अपने कई वेबसीरीज और कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों