बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ऐसे एक्टर है जो हमेशा से सामाजिक मुद्दों पर बोलते नजर आते हैं। खास कर महिलाओं की सुरक्षा और उनके सेहत पर। अक्षय कुमार हमेशा मिल जाएंगे जो महिला सेफ्टी को लेकर जनता से अपील करते रहते हैं। महिलाओं की समस्या को आम जनता तक अक्षय कुमार फिम्ली पठकथा के माध्यम से हमेशा रूबरू बखूबी कराते रहते हैं।
इसी क्रम में अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ अपनी आगामी फिल्म 'Good Newwz'के माध्यम से लोगो को प्रेरित करते नज़र आएं। दरअसल, कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ सभी "माँ" को प्रणाम और नमन करते नज़र आएं। तो चलिए जानते हैं इस वीडियो में ऐसा क्या जिसके वजह से अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ को सभी माँ को नमन करने पर मजबूर कर किया-
इसे जरूर पढ़ें: प्रेग्नेंसी में घरेलू उपचार अपनाएंगी तो मां और बच्चा स्वस्थ रहेंगे
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और प्लेबैक सिंगर एंड एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म Good Newwz जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। दोनों अभिनेता फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय और दिलजीत ने एक डिलेवरी पीड़ा का अनुभव शेयर किया है। जिसमे दिखाया गया है कि जब एक माँ अपने बच्चें को जन्म देती है तो उसे कितने दर्द का सामना करना पड़ता है।
इसे जरूर पढ़ें: प्रेंग्नेंसी के दौरान बाल बढ़ने के 10 कारण क्या है जानें
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया। वीडियो को साझा करते हुए, अक्षय ने लिखा, “दिलजीत दोसांझ और मैंने प्रसव पीड़ा का अनुभव किया है। एक छोटा सा कदम यह समझने के लिए कि माताएँ और बहाने एक बच्चें को जन्म देने में कितना तकलीफ और दर्द का सहन करती है। आगे उन्होंने लिखा है दिल से सभी ममियों के प्रति सम्मान और प्यार"।सिजेरियन डिलीवरी के बाद भी वजन कम करना है आसान, बस अपनाएं यह टिप्स
इस वीडियो में अक्षय और दलजीत एक डॉक्टर के पास जाते हैं डॉक्टर इन दोनों के ऊपर एक टेस्ट करता है जिसके मालूम होता है कि प्रसव के टाइम एक माँ को कितना दर्द होता उतना ही हमें इस टेस्ट में फील हो रहा है।
ये पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार किसी महिला की पीड़ा को सभी के साथ शेयर कर रहे हैं। हाल में ही फिल्म "पैडमान" के माध्यम से दर्शकों ये अवगत करते नज़र आए की एक सुरक्षित महिला को महामारी जैसे बीमारी से बचने के लिए सैनेटरी पैड कितना ज़रूरी है। यही नहीं "पैडमान" से पहले आई फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में भी अक्षय कुमार ने महिला पीड़ा को लेकर समाज के सामने आएं थे।प्रेग्नेंसी में हो रही है दर्द या अनिद्रा की समस्या तो न करें इग्नोर, अपनाएं ये खास टिप्स
A Good Newwz 27 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। राज मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म IVF की अवधारणा के इर्द-गिर्द घूमती है। अक्षय और दिलजीत के अलावा फिल्म में करीना कपूर और कियारा आडवाणी हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों