herzindagi
Weapons of an indian mother

बेलन से लेकर आंसू तक, एक भारतीय मां के पास होते हैं ये 10 हथियार

एक भारतीय मां के पास कुछ ऐसे हथियार होते हैं जो न्यूक्लियर वेपन से भी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं। उन हथियारों का कच्चा-चिट्ठा आज हम आपको बताते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-05-08, 17:06 IST

मां शब्द अपने आप में इतना महत्वपूर्ण है कि उसके आगे कुछ भी कहना बेफिजूल लगता है। मां एक शिक्षक होती है, मां एक साथी होती है, मां एक सेवक की तरह भी काम करती है और मां के कई रूपों में से एक होता है एक दमदार सैनिक का रूप। अधिकतर लोग कहते हैं कि मां जानती है कि उसके बच्चों को क्या चाहिए और मां अपने बच्चों की रग-रग से वाकिफ होती है। यकीनन ऐसा होता है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों? और ऐसा क्या कारण है कि बच्चा ना चाहते हुए भी हमेशा मां की बात मान लेता है? 

हां, हमारे संस्कार कहते हैं कि मां की बात मान लेनी चाहिए, लेकिन मां के पास अपनी बात मनवाने के लिए कुछ ऐसे हथियार भी होते हैं जिनका वार कभी खाली नहीं जाता। मां को अच्छे से पता होता है कि बच्चे पर कब कैसा हथियार चलाना है। एक नजर उन हथियारों को भी देख लीजिए जो कभी ना कभी आपने मां के द्वारा इस्तेमाल होते देखे होंगे। दरअसल, मां इनका इस्तेमाल ना भी करे, तो भी स्टीरियोटाइप्स कुछ ऐसे बना दिए गए हैं कि लगता है जैसे मां के यही हथियार हैं। 

1. बेलन

भारतीय मां की छवि में बेलन का बहुत अहम रोल है। अमूमन यही माना जाता है कि मां का काम घर की रसोई में सबसे ज्यादा होता है और उन्हें खाना बना कर बच्चों को खिलाना ही चाहिए। अब ऐसे में किचन में मौजूद चीजें ही उनका हथियार बनेंगी। मां के हथियारों में सबसे अहम है बेलन। इससे भले ही बच्चों ने मार ना खाई हो, लेकिन इससे उन्हें डराया जरूर गया है। अगर मां किचन के अंदर है और आप उन्हें परेशान कर रहे हैं, तो बेलन से डराया ही जाएगा। हो सकता है आज भी कई घरों में इस हथियार का इस्तेमाल हो रहा हो। 

इसे जरूर पढ़ें- हिंदी सिनेमा में मां की बदलती भूमिकाएं दर्शाती हैं ये फिल्में

2.  चप्पल

चप्पल, सैंडल, छित्तर या आप इसे जो भी नाम दे दें, यह यूनिवर्सल हथियार है जो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में इस्तेमाल होता है। कुछ दिनों पहले एक वीडियो भी वायरल हो रहा था जहां एक मां ने अपनी टीनएजर बेटी को फेंक कर चप्पल मारा। बच्चे अगर मां से बचकर भागना चाहें, तो चप्पल वाला हथियार जरूर इस्तेमाल किया जाता है। यह दर्शाता है कि मां के चरणों में स्वर्ग तो होता ही है, लेकिन मां की चप्पल नर्क का स्वाद भी चखा सकती है। यह हथियार हमेशा काम करता है और यकीन मानिए फ्लाइंग चप्पल से ज्यादा पावरफुल दुश्मन देश की मिसाइल भी नहीं होती। 

3. बेंत, कुटनी, बैट 

यह हथियार किसी भी शेप में आ सकता है। चाहें कपड़े धोने वाली मुंगरी हो, चाहें बेंत हो, चाहें बाहर से उठाई हुई छड़ी हो या फिर आपका खेलने वाला क्रिकेट बैट। यह हथियार बच्चों की रूह कंपा सकता है। यह कितनी तेजी से चलाया जाएगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि गलती क्या थी। हथियार को बिना बात के नहीं उठाया जाता, लेकिन अगर मामला यहां तक पहुंच गया है, तो समझ लीजिए कि कयामत आने वाली है।  

mother and cooking

4. झाड़ू 

अब अगर मां की इमेज की बात करें, तो हमेशा उसे कुछ ना कुछ घर का काम करते ही दिखाया जाता है। अब घर का काम हो रहा है, तो यकीनन हथियार भी वैसे ही होंगे जो घर में इस्तेमाल हो रहे हैं। मां घर का काम कर रही है, तो झाड़ू सबसे ज्यादा असरदार हथियार हो सकता है। इससे डर भी ज्यादा लगता है और चोट लगने का खतरा भी कम होता है।  

5. थप्पड़ 

सोनाक्षी सिन्हा का वो डायलॉग था ना, "थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है.." । वो गलत था। मां के थप्पड़ से हमेशा ही डर लगता है। चाहे वो थप्पड़ किसी भी तरह से आ रहा हो। अगर मां ने थप्पड़ दिखा भी दिया, तो भी डर लग ही जाता है। एग्जाम में फेल होने से लेकर ज्यादा टीवी देखने तक थप्पड़ किसी भी गलती पर पड़ सकता है। कई बार तो ज्यादा रोने या ज्यादा हंसने की वजह से भी थप्पड़ पड़ ही जाता था। आज भी यह सबसे असरदार हथियारों में से एक माना जाता है।  

6.  चिमटा 

जब बात बेलन से ना बने तब चिमटा इस्तेमाल करना ही पड़ता है। यह हथियार कई बार गर्म भी होता है। यह फिजिकली, मेंटली, इमोशनली सब तरह से चोट पहुंचा सकता है। बहुत ज्यादा परेशान करने वाले बच्चों के लिए यह हथियार इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, यह हथियार बहुत खतरनाक होता है और मां इसे बहुत कम ही इस्तेमाल करती है।  

7. ड्रामा 

रील से लेकर रियल लाइफ तक मां का ड्रामा भी कम नहीं होता है। मां का ड्रामा किसी भी लेवल का हो सकता है। इसमें इमोशन, फीलिंग सब कुछ होगा। इस हथियार के साथ आपकी पैदाइश से लेकर अभी तक आपने जो भी गलतियां की हैं उनकी आर्काइव भी आ जाएगी।  

mother and drama

इसे जरूर पढ़ें- Mothers Day 2024 : ऐसे फिल्मी डायलॉग जिन्हें लगभग हर रोज बोलती है इंडियन मां 

8. आंसू 

ड्रामा के बाद अगला लेवल होता है रोने का। मां के आंसू अच्छे-अच्छों को पिघला सकते हैं। यही कारण है कि आंसुओं से कोई भी जीत नहीं पाता है।  

mothers emotional weapon

9. डायलॉग 

"यह दिन देखने से पहले मैं मर क्यों नहीं गई, इससे तो अच्छा भगवान मुझे उठा ही लेता, लव मैरिज हो उससे पहले बेटा मुझे मार दे।" इस हथियार में आंसू और ड्रामा के साथ, डायलॉग भी आ जाते हैं। इतने भारी डायलॉग्स कि आप उसके आगे कुछ भी ना बोल पाओ। मां के इन डायलॉग्स के आगे तो शायद आप कभी कुछ ना बोल पाएं।  

10. पापा 

मां का न्यूक्लियर वेपन हैं पापा। अगर मां के सारे हथियार फेल हो गए हैं, तो एक ही चीज कही जाएगी कि रुक पापा से बात करती हूं। बस इसके बाद तो फिर बच्चा सरेंडर।  

आपके हिसाब से मां के और कौन-कौन से हथियार होते हैं? इनके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए जाने आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं और उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करे एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।