Ghar Ki Kitchen Mein Plants Rakhne Se Kya Hota Hai: आप में से बहुत से लोगों को घर में पौधे रखना पसंद होगा। वहीं, कुछ लोग घर की रसोई में भी पौधे रखना पसंद करते हैं। यूं तो ज्योतिष शास्त्र में पौधों का घर में होना अच्छा माना गया है लेकिन रसोई में पौधों को रखने से जुड़ी कुछ विशेष बातों का वर्णन मिलता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्या घर की रसोई में पौधे रखना सही है और क्या है इसके पीछे का ज्योतिषीय तर्क।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर की रसोई में मां अन्नपूर्णा का वास होता है। इसके अलावा, देव तत्व के रूप में रसोई में अग्निदेव मौजूद होते हैं। वहीं, ग्रहों की बात करें तो रसोई में मौजूद हर एक सामान का किसी न किसी ग्रह से नाता होता है, जिसका अर्थ है कि रसोई में नव ग्रह स्थापित होते हैं।
यह भी पढ़ें: घर में बंदर का अचानक आना शुभ या अशुभ, जानें
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि घर की रसोई में पेड़-पौधे लगाना गक्त नहीं है लेकिन देवी-देवताओं और ग्रहों के अनुसार ही पौधे लगाने चाहिए। गलत पौधे लगाने से न सिर्फ ग्रह दोष उत्पन्न होता है बल्कि मां अन्नपूर्णा भी नाराज हो जाती हैं। इसके अलावा, वास्तु दोष भी परेशान करने लग जाता है।
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि घर की रसोई में अगर पौधे लगाने का सोच रहे हैं तो कोशिश करें कि रसोई में किसी कोने में नहीं बल्कि बीचों-बीच पौधे स्थापित करने चाहिए। इससे रसोई में ऊर्जाओं का स्रोत एक समान रहता है और कैसी भी नकारात्मक ऊर्जा हावी नहीं हो पाती है।
यह भी पढ़ें: रात को कपूर जलाने के क्या लाभ हैं?
ऐसा माना जाता है कि घर की रसोई में अगर पौधे लगाना चाहते हैं और रसोई के बीचों बीच जगह नहीं है तो रसोई से सटी हुई बालकनी में भी आप पौधे लागा सकते हैं। रसोई की बालकनी में पौधे लगाना शुभ माना जाता है। इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर की रसोई में पौधे रखने चाहिए या नहीं और क्या है इसके पीछे का तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।