herzindagi
ghar mein bandar ke aane ka kya arth hai

घर में बंदर का अचानक आना शुभ या अशुभ, जानें

अगर बंदरों का झुंड हंगामा कर रहा है, बंदरों के चिल्लाने की आवाज या लड़ने का कोलाहल सुनाई दे रहा है तो यह इस बात का संकेत है कि जल्दी ही आपके परिवार में भयंकर दरार पड़ने वाली है।  
Editorial
Updated:- 2024-04-22, 16:56 IST

Ghar Mein Bandar Ke Aane Ka Kya Matlab Hai: ज्योतिष शास्त्र में जानवरों से जुड़े कई संकेत बताये गए हैं जो शुभ और अशुभ दोनों रूप में नजर आ सकते हैं। ठीक ऐसे ही अगर कोई जानवर अचानक घर के बाहर दिखाई दे या अचानक घर में आ जाए तो उससे जुड़े भी कई गंभीर संकेत हो सकते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि अगर घर में बंदर अचानक से आ जाए तो इसका क्या अर्थ होता है।

घर में बंदर के आने से क्या होता है? (What Happens If Money Comes At Home)

kya ghar mein bandar ka lucky hota hai

घर में बंदर का आना कई तरह के संकेतों का सूचक माना जाता है। अगर घर में बंदर आ जाय तो कुछ खाने का सामान उठा ले तो इसका अर्थ होता है कि आपके घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी। 

यह भी पढ़ें: घर के मुख्य दरवाजे पर नमक की पोटली बांधने से क्या होता है?

अगर घर में दो बंदर जोड़े से नजर आएं यानि कि एक बंदर और एक बंदरिया नजर आए तो इसका अर्थ है कि आपके दांपत्य जीवन का क्लेश दूर होने वाला है। आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम की बढ़ोतरी होगी। 

अगर आपके घर में बंदर आकर मल त्याग कर दे तो इसका अर्थ है कि आपके घर और परिवार पर कोई संकट आने वाला है। इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि आपके घर में किसी को कोई बीमारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: क्या ऑफिस डेस्क पर रखना चाहिए शीशा?

अगर घर में बंदरों का झुंड घुस आए तो इसके पीछे दो संकेत छिपे हुए हैं। अगर झुंड शांत बैठा हुआ है तो इसका अर्थ है कि आपके घर की पारिवारिक कलह दूर होने वाली है और संबंध  बहुत मधुर बनने वाले हैं। 

kya ghar mein bandar ka aana unlucky hota hai

वहीं, अगर बंदरों का झुंड हंगामा कर रहा है, बंदरों के चिल्लाने की आवाज या लड़ने का कोलाहल सुनाई दे रहा है तो यह इस बात का संकेत है कि जल्दी ही आपके परिवार में भयंकर दरार पड़ने वाली है।

 

अगर आपके घर भी कभी अचानक से बंदर आया तो आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर में बंदर के आने के पीछे कौन-कौन से संकेत छिपे हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।    

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।