Mothers Day 2024 : ऐसे फिल्मी डायलॉग जिन्हें लगभग हर रोज बोलती है इंडियन मां

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे डायलॉग बताने जा रहे हैं जिन्हें हर इंडियन मॉम्स अपने बच्चों को कहती हैं और इन डायलॉग को बोलने के कई सारी वजह हैं।

mothers day  these filmy dialogues repeat indian mothers

मां का प्यार घर के हर बच्चे के लिए एक जैसा होता हैं फिर घर का बड़ा बेटा हो या फिर छोटा, मां सभी को बराबर प्यार करती हैं लेकिन जब मां जब गुस्स्सा करती हैं तब कुछ ऐसी बातें हैं जो फिल्मी लगती हैं। ऐसा इसलिए फिल्मों में बोले जाने वाले कुछ ऐसे डायलॉग जिन्हें लगभग हर रोज हर इंडियन मां अपने बच्चों को डाटते हुए बोलती हैं। 12 मई को देश में मदर्स डे मनाया जायेगा और इस मौक पर हम आपकोइस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे डायलॉग के बारे में बताने जा रहे हैं जो घर की मां अपने बच्चो को बोलती है।

मेरे पास मां, मां कसम, मां मुझे आशीर्वाद दें, ऐसे कई सारे डायलॉग हैं जो फिल्मों में बोल जाते हैं लेकिन कुछ डायलॉग ऐसे हैं जो मां अपने बच्चों को बोलती हैं।

“क्या इस दिन पाल पोस कर बड़ा किया था तुझे”

dialogue movie

ये डायलॉग इंडियन मां तब बोलती हैं जब हम कभी मां डांट रही हो और हम उल्टा जवाब दे देते हैं साथ ही ऐसा भी होता हैं जब मां की बात नहीं मानते हैं। ये डायलॉग हर घर में बोला जाता हैं और अब फिल्मों में भी ये डायलॉग काफी फेमस है।

इसे भी पढ़ें : 90 के दशक के ये फेमस डायलॉग आज भी करते हैं लोगों की जुबां पर राज

'दिन भर नौकरानी की तरह काम करो और फिर मौन व्रत धारण कर लो'

movie dailouge

इस तरह का डायलॉग मां अक्सर तब बोलती हैं जब बच्चे उन्हें किसी बात का जवाब दे देते हैं।

इस डायलॉग की बौछार तब भी होती हैं जब मां खाने में कुछ नया बनाना को कहते हैं और मांका जवाब आता हैं तुम तो ऐसे आर्डर चला रहे हैं जैसे नौकरानी को काम पर रखा हो। वहीं ये डायलॉग मां अक्सर तब भी कहती है जब बच्चे उन्हें किसी बात का जवाब दे देते हैं और जवाब में कहते हैं आप चुप रहो।

तबमांका जवाब होता हैं दिन भर नौकरानी की तरह काम करो और फिर मौन व्रत धारण कर लो

'कह दिया न बस कह दिया'

movie dialogue

मां इस तरह का डायलॉग तब बोलती हैं जब हम उनसे कहीं बाहर जाने की परमिशन मांगते हैं और मां मना कर देती हैं। इस जवाब के बाद भी हम बच्चे मां से कई बार ये सवाल दोबारा करते हैं और मां का जवाब आता हैं कह दिया न बस कह दिया नहीं जाना तो मतलब नही जाना।

मां का दिल दुखाकर आज तक कोई खुश नहीं रहा

movie dialogue mothers day

इस तरह का डायलॉग मां तब बोलती हैं जब बच्चे मां से खूब बहस कर लौटे हैं और इस दौरान मां रो देती है या गुस्सा हो जाती हैं तब मां से इस तरह के डायलॉग सुनने को मिलते हैं मां को परेशान करके कोई बच्चा खुश नहीं रहता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड के इन रोमांटिक डायलॉग से करें अपने लवर को इंप्रेस

Image Credit : Social Media

मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए जाने आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं और उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करे एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP