मां का प्यार घर के हर बच्चे के लिए एक जैसा होता हैं फिर घर का बड़ा बेटा हो या फिर छोटा, मां सभी को बराबर प्यार करती हैं लेकिन जब मां जब गुस्स्सा करती हैं तब कुछ ऐसी बातें हैं जो फिल्मी लगती हैं। ऐसा इसलिए फिल्मों में बोले जाने वाले कुछ ऐसे डायलॉग जिन्हें लगभग हर रोज हर इंडियन मां अपने बच्चों को डाटते हुए बोलती हैं। 12 मई को देश में मदर्स डे मनाया जायेगा और इस मौक पर हम आपकोइस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे डायलॉग के बारे में बताने जा रहे हैं जो घर की मां अपने बच्चो को बोलती है।
मेरे पास मां, मां कसम, मां मुझे आशीर्वाद दें, ऐसे कई सारे डायलॉग हैं जो फिल्मों में बोल जाते हैं लेकिन कुछ डायलॉग ऐसे हैं जो मां अपने बच्चों को बोलती हैं।
“क्या इस दिन पाल पोस कर बड़ा किया था तुझे”
ये डायलॉग इंडियन मां तब बोलती हैं जब हम कभी मां डांट रही हो और हम उल्टा जवाब दे देते हैं साथ ही ऐसा भी होता हैं जब मां की बात नहीं मानते हैं। ये डायलॉग हर घर में बोला जाता हैं और अब फिल्मों में भी ये डायलॉग काफी फेमस है।
'दिन भर नौकरानी की तरह काम करो और फिर मौन व्रत धारण कर लो'
इस तरह का डायलॉग मां अक्सर तब बोलती हैं जब बच्चे उन्हें किसी बात का जवाब दे देते हैं।
इस डायलॉग की बौछार तब भी होती हैं जब मां खाने में कुछ नया बनाना को कहते हैं और मांका जवाब आता हैं तुम तो ऐसे आर्डर चला रहे हैं जैसे नौकरानी को काम पर रखा हो। वहीं ये डायलॉग मां अक्सर तब भी कहती है जब बच्चे उन्हें किसी बात का जवाब दे देते हैं और जवाब में कहते हैं आप चुप रहो।
तबमांका जवाब होता हैं दिन भर नौकरानी की तरह काम करो और फिर मौन व्रत धारण कर लो
'कह दिया न बस कह दिया'
मां इस तरह का डायलॉग तब बोलती हैं जब हम उनसे कहीं बाहर जाने की परमिशन मांगते हैं और मां मना कर देती हैं। इस जवाब के बाद भी हम बच्चे मां से कई बार ये सवाल दोबारा करते हैं और मां का जवाब आता हैं कह दिया न बस कह दिया नहीं जाना तो मतलब नही जाना।
मां का दिल दुखाकर आज तक कोई खुश नहीं रहा
इस तरह का डायलॉग मां तब बोलती हैं जब बच्चे मां से खूब बहस कर लौटे हैं और इस दौरान मां रो देती है या गुस्सा हो जाती हैं तब मां से इस तरह के डायलॉग सुनने को मिलते हैं मां को परेशान करके कोई बच्चा खुश नहीं रहता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड के इन रोमांटिक डायलॉग से करें अपने लवर को इंप्रेस
Image Credit : Social Media
मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए जाने आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं और उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करे एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों