बॉलीवुड के इन रोमांटिक डायलॉग से करें अपने लवर को इंप्रेस

हां जी तो वैलेंटाइन्स डे की तैयारियां हो गई आपकी? अगर गिफ्ट्स वगैरह तैयार है तो यह भी देख लीजिए कि प्यारे अंदाज में अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करना है। 

 
bollywood romantic dialogues to impress your lover at once

बॉलीवुड से अच्छा रोमांस कोई नहीं दिखा सकता है। यह एक ऐसा स्टेटमेंट है जो हम यूं ही नहीं कह रहे हैं। आप पुरानी फिल्मों को देख लें या फिर किसी नई फिल्म को...रोमांस में बॉलीवुड का मुकाबला शायद ही कोई कर सके।

बॉलीवुड से सीखकर ही हमने प्यार किया है। अपने पार्टनर से इज़हार-ए-इश्क करने के लिए हिंदी फिल्म के गाने और डायलॉग का इस्तेमाल तो आपने भी किया होगा। पहले का जमाना हो या अब के Zen Z, सब रोमांटिक फिल्मों से मदद लेकर अपने क्रश को इंप्रेस करने के पीछे लगे रहते हैं।

अब चूंकि फरवरी है और वैलेंटाइन्स शुरू होने वाला है, ऐसे में आप इस प्यार के मौसम में अपने दिल की बात कहना न भूलें। अगर आपको अपने लवर या क्रश को इंप्रेस करना है तो बॉलीवुड के कुछ डायलॉग्स आपकी मदद कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही टॉप रोमांटिक हिंदी डायलॉग्स के बारे में बताएं जो आप भी अपने क्रश या लवर से बेहिचक कहकर अपना हाल-ए-दिल बयां कर सकते हैं।

1. सच्ची मोहब्बत जिंदगी में सिर्फ एक बार होती है... और जब होती है तो कोई भगवान या खुदा उसे नाकामयाब नहीं होने देता...।

veer zaara dialogue

2. इश्क दे मेरे मित्रा पहचान की, मिट जावे जदों जिद अपनान दी... असली प्यार का मतलब हासिल करना नहीं होता।

इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर से हैं दूर तो दीजिए ये खास गिफ्ट आइटम्स

3. फिल्म रांझणा का यह डायलॉग- नमाज़ में वो थी, पर लगा दुआ हमारी मंजूर हो गई।

raanjhana romantic dialogue

4. किसकी तलवार पर सिर रखूं यह बता दो मुझे, इश्क करना अगर खता है तो सजा दो मुझे।

5. तुम्हारी जैसी लड़की के साथ मेरे जैसे लड़के का होना... बहुत जरूरी है!

dilwale dulhaniya lejayenge romantic dialogue

6. कभी किसी से न करना यह वादा... के

चाहेंगे तुम्हें खुद से भी ज्यादा

इसे भी पढ़ें: Valentine Day पर इन गिफ्ट्स से करें अपने पार्टनर को खुश

7. आई लव यू टू द स्क्वायर ऑफ इंफिनिटी

sanam teri kasam romantic dialogue

8. यह जिंदगी चल तो रही थी... पर तेरे आने से मैंने जीना शुरू किया!

9. प्यार तो बहुत लोग करते हैं... लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता, क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो!

kal ho na ho romantic dialogues

अब आप भी अपने पार्टनर, लवर या फिर क्रश को ये रोमांटिक डायलॉग भेजकर अपने प्यार का इज़हार जरूर करें। अपने वैलेंटाइन्स डे को और भी खास बनाने के लिए इसके साथ एक छोटा-सा खत भी उन्हें देंगे तो आपके प्रति उनका प्यार भी दोगुना होगा।

आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक करें। यदि आपको इस तरह का कोई अच्छा डायलॉग मालूम है तो वो हमारे साथ भी शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: amazon, instagram@dilwaledulhaniyalejayenge1995, google

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP