एक Romantic Movie भी बचा सकती है आपका वैवाहिक रिश्ता, जानिए कैसे

अगर आप चाहती हैं कि आपका वैवाहिक रिश्ता यूं ही अटूट रहे तो आप अपने पार्टनर के साथ Romantic Movie देखने की आदत डालें।

romantic movies can mend relationship m

बदलते दौर में रिश्तों के मायने भी बदलने लगे हैं। कुछ वक्त पहले तक जहां विवाह को रिश्ते का आधार व मजबूती माना जाता था, वहीं अब छोटी-छोटी बातों में ही रिश्ता दरकने लगता है और बात तलाक तक आ जाती है। जिस तरह वैवाहिक रिश्तों में कमजोरी देखने को मिल रही है, उसके कारण अब रिश्तों को बचाने व उसमें प्यार को बनाए रखना काफी मुश्किल होता जा रहा है। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके वैवाहिक रिश्ते में यूं ही मधुरता बनी रहे और आपके बीच कभी कोई दूरी ना आए तो आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक फिल्म देखने की आदत डालिए। सुनने में यह आपको शायद अजीब लगे, लेकिन यह सच है। अगर कपल्स आपस में मिलकर रोमांटिक फिल्म देखते हैं तो उनके बीच तलाक होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।

वैसे ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि हाल ही में हुए एक शोध से यह बात सामने आई है। यूनिवर्सिटी ऑफ रोचेस्टर में किए गए एक नए अध्ययन के अनुसार, अगर कोई वैवाहिक जोड़ा एक महीने में पांच बार रोमांटिक फिल्में देखता है और फिल्म देखने के बाद अपने relationship issue पर बात करता है तो उनके लिए समस्या का समाधान खोजना काफी सरल हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-लड़ाई के बाद चुप्पी हो सकती हैं रिलेशन के लिए खतरनाक, कुछ इस तरह तोड़ें चुप्पी

जिसके कारण उन्हें अपने रिश्ते की समस्या व उसके समाधान की जानकारी आसानी से मिल जाती है। इस अध्ययन के अनुसार फिल्में देखने से तलाक की दर आधी हो सकती है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्मों और आपके वैवाहिक जीवन का आपस में क्या है नाता-

होती है मैरिज काउंसिलिंग

romantic movies can mend husband wife relationship

आपको शायद यकीन ना हो, लेकिन रोमांटिक फिल्में एक तरह से मैरिज काउंसिलिंग का काम करती हैं। अक्सर कपल्स के बीच छोटी-छोटी परेशानियां ही होती हैं, जिसे वह काफी बड़ा बना देते हैं और फिर उनके रिश्ते में समस्याएं आना शुरू हो जाता है। लेकिन जब कपल्स ऑन-स्क्रीन जोड़ों को झगड़ते हुए और फिर उन समस्याओं का समाधान निकालते हुए देखते हैं तो उन्हें कहीं ना कहीं अपने टॉक्सिन बिहेवियर व गलतियों के बारे में भी पता चलता है।

कई बार ऐसा होता है कि जब कोई व्यक्ति अपने पार्टनर से किसी बात की शिकायत करता है तो वह शायद से ना सुने। लेकिन जब वही सारी समस्याएं व उसके परिणामों को वह स्क्रीन पर देखता है, तो चीजों को समझना उसके लिए आसान हो जाता है।

बढ़ता है प्यार

romantic movies can mend husband wife relationship ()

जरा अपनी शादी के शुरूआती दिन याद करें। किस तरह आप दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर थियेटर में या अपने बेडरूम में रोमांटिक फिल्में देखा करते थे। फिल्म भले ही खत्म हो जाती थी, लेकिन उसके चित्र आपके दिमाग में घूमते थे, साथ ही आप फिल्म में दिखाए गए उस प्यार को भी अपने भीतर महसूस करते थे। यह सच है।

जब आप एक रोमांटिक फिल्म देखते हैं तो कहीं ना कहीं वह प्यार आपके मन में भी उमड़ता है। ऐसे में अगर पार्टनर के साथ मिलकर मूवी देखी जाए तो यकीनन सभी गिले-शिकवे आसानी से दूर हो जाते हैं और उनके बीच प्यार बढ़ता है।

फीलिंग एक्सप्रेस करना

romantic movies can mend husband wife relationship ()

कई बार ऐसा भी होता है कि जब आप दोनों साथ मिलकर फिल्म देखते हैं तो आप अपने रिश्ते की उन समस्याओं के बारे में पता चलता है, जिसे आप अब तक इग्नोर करती आई थी। अधिकतर मामलों में देखा जाता है कि कपल्स रोमांटिक मूवी देखने के बाद उस फिल्म के बारे में या फिर अपने रिश्ते में मौजूद समस्याओं के बारे में बात करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-पार्टनर से करनी है शादी पर बात, सही समय का करें इंतजार

हेल्दी कम्युनिकेशन किसी भी मैरिज को सफल बनाता है। जब आप दोनों रिश्ते में मौजूद समस्याओं को समझेंगे और उसे सुलझाने का प्रयास करेंगे तो यकीनन तलाक की जरूरत ही नहीं होगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP