herzindagi
vows before marriage m

शादी के बंधन में बंधने से पहले मिलकर लें कुछ वचन

शादी के सात फेरों के साथ भले ही आप कुछ कसमें खाएं, लेकिन इससे पहले भी आप साथ मिलकर कुछ वादे जरूर करें।
Editorial
Updated:- 2019-12-20, 13:25 IST

जब दो लोग शादी के बंधन में बंधते हैं तो सात फेरों में हर फेरे के साथ एक वचन लिया जाता है। यह तो विवाह की एक रस्म है। रस्में भले ही रिश्ते में मिठास घोलते हैं, लेकिन इससे रिश्ते में स्थिरता आए, यह जरूरी नहीं है। वास्तव में कोई भी रिश्ता दिल से जुड़ता है और जब दो लोग सच में एक-दूसरे के साथ बंधते हैं तो वह स्वयं ही अपने पूरे मन से वादे करते हैं। तभी उनका रिश्ता प्यारा और मजबूत बनता है। 

अगर आप भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है तो यकीनन आप मन ही मन काफी खुश होंगी। अपने सुखद भविष्य के सपने आपकी आंखों में होंगे। लेकिन जिस तरह किसी से प्यार करते समय कुछ रिलेशनशिप रूल्स बनाने जरूरी होते हैं, ताकि रिश्ता हमेशा ही प्यार भरा व खुशहाल बना रहे। ठीक उसी तरह, शादी करने से भी पहले अगर पार्टनर के साथ मिलकर कुछ वादे कर लिए जाएं तो इससे रिश्ते में ना सिर्फ मिठास आती है, बल्कि इससे आपका रिश्ता मजबूत भी बनता है।

इसे जरूर पढ़ें- अगर पार्टनर में दिखें यह आदतें, तो समझ लीजिए कि ताउम्र चलेगा आपका रिश्ता

जरूरी नहीं है कि आपके द्वारा किए गए वादे बेहद बड़े-बड़े हों। आप कुछ छोटे और प्यारी कसमों से भी अपने रिश्ते को प्यार भरा बना सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ वचनों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ मिलकर ले सकती हैं-

दोस्ती सबसे पहले

little cute vows before marriage

शादी के बाद रिश्ता तभी सुहाना बनता है, जब कपल्स एक-दूसरे के पति-पत्नी होने से पहले दोस्त बनकर रहें, क्योंकि जब आप दोनों दोस्त होते हैं तो अपनी हर मुश्किल या कोई भी बात आसानी से शेयर कर पाते हैं। साथ ही आप बिना झिझक के साथ मिलकर वह सब भी कर सकते हैं, जो शायद पति-पत्नी के रूप में आपके लिए करना संभव ना हो।

 

इसलिए आप दोनों आपस में यह वादा करें कि आप दोनों पति-पत्नी से पहले दोस्त हैं, जिसके साथ वह अपनी हर अच्छी-बुरी बात बिना किसी झिझक के शेयर करेंगे।

ध्यान से सुनना

little cute vows before marriage ()

अपने पार्टनर से यह वादा करें कि जब भी आप अपनी कोई बात मेरे साथ शेयर करेंगे तो मैं उसे बेहद ध्यान से सुनूंगी। भले ही वह बात कितनी भी अच्छी या बुरी हो, मैं कभी भी आपको लेकर जजमेंटल नहीं होंगी। अपनी समझ से उस सिचुएशन से बाहर निकलने का रास्ता दिखाउंगी। 

हमेशा साथ देना

little cute vows before marriage ()

अपने पार्टनर से यह वादा करें कि मैं आपका हमेशा हर स्थिति में साथ दूंगी। अगर आप खुद को हारा हुआ या निराश होता देखेंगे तो मैं आपके साथ खड़ी होंगी। किसी भी मुश्किल घड़ी में आप मुझसे बातें छिपाने की जगह मुझे वह बताएं, मैं उस वक्त आपकी backbone बनूंगी।

 

रोमांटिक डेट

little cute vows before marriage ()

यह एक बेहद ही प्यारा वादा है, जो हर लड़की को अपने पार्टनर से करना चाहिए। अपने पार्टनर से कहें कि मैं हमेशा आपके साथ रोमांटिक डेट और लॉन्ग ड्राइव पर जाउंगी। भले ही हमारे बच्चे हो जाएं या फिर बच्चों के भी बच्चे हो जाएं।

अपना स्पेस

little cute vows before marriage ()

मैं आपको अपना स्पेस और टाइम दूंगी। मैं आपके पर्सनल स्पेस में कभी interfere नहीं करूंगी और आप भी मुझ पर विश्वास करते हुए उतना ही स्पेस दें।

इसे जरूर पढ़ें- प्यार नहीं कमिटमेंट से घबराती हैं आप, ऐसे करें अपने डर को हैंडल

विचारों का सम्मान

little cute vows before marriage ()

मैं हमेशा आपके विचारों का सम्मान करूंगी। कभी भी अपनी सोच आपके उपर लादने की कोशिश नहीं करूंगी। यह रिश्ता हम दोनों का है, इसलिए जीवन के हर फैसले में हम दोनों बराबर शामिल होंगे। कभी भी सिर्फ एक की मर्जी या खुशी के लिए कुछ नहीं करेंगे।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।