जब आप किसी के साथ रिश्ते में होती हैं तो यकीनन आपके लिए अपने पार्टनर की खुशियां काफी मायने रखती होंगी। अमूमन कपल खुद से पहले अपने पार्टनर की पसंद का ख्याल रखते हैं और कुछ हद तक यह सही भी है। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर की खुशियों के लिए खुद को ही खो दें तो यह कहां तक सही है। आप हर काम करने से पहले अपने पार्टनर को बताएं या उससे पूछें। अगर आप कुछ करना चाहती हैं, लेकिन आपका पार्टनर उसके लिए राजी नहीं है तो आप अपने मन को मार दें तो। किसी भी लिहाज में इसे एक हैप्पी रिलेशन नहीं कहा जा सकता। हालांकि अधिकतर मामलों में यह समस्या देखी जाती है। जब एक लड़की किसी के साथ रिलेशन में होती है तो वह अपने पार्टनर की खुशियों को सबसे पहले रखती हैं। कई बार तो अपने पार्टनर की खुशी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाती हैं। आपको भले ही इसमें कोई बुराई नजर ना आए, लेकिन आपकी खुद की खुशी का क्या।
हम आपसे यह नहीं कह रहे कि आप अपनी लाइफ में प्यार के अनोखे अहसास को जगह ना दें या फिर किसी के साथ रिश्ते में ना रहें। बस, जरूरी है कि आप अपने रिश्ते में रहते हुए भी खुद को ना खोएं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप एक रिश्ते में रहते हुए भी अपनी पहचान को आसानी से बरकरार रख सकती हैं-
इसे भी पढ़ें:लड़कों की इन आदतों को पसंद करती हैं लड़कियां, आप भी जानें इन्हें
अपनी पसंद को दें प्राथमिकता
अक्सर लडकियां अपनी पसंद के सामने अपने पार्टनर की पसंद को प्राथमिकता देती हैं, जिससे उनके मन में एक कुंठा पैदा होने लग जाती है। इसलिए अपनी खुशी के लिए बोलना सीखें। मसलन, अगर आज आप कुक नहीं करना चाहतीं तो जरूरी नहीं है कि हर बार अपने पार्टनर के लिए आप कुक करें। आप उन्हें अपने फेवरिट रेस्त्रां ले जाने के लिए बोल सकती हैं। हर बार अपनी इच्छाओं के साथ समझौता ना करें।
समय का सम्मान भी जरूरी
कभी आपने नोटिस किया है कि अगर आपको बहुत जरूरी काम हो या ऑफिस का काम खत्म करना हो, लेकिन आपका पार्टनर आपसे मिलने के लिए कहे या फिर अपना कोई काम दे तो यकीनन आप अपना काम छोड़कर उसकी बात मानती हैं। जिन लड़कियों के पार्टनर दूर होते हैं, वह अपने काम को दरकिनार करके अपने पार्टनर की टाइमिंग के हिसाब से उनसे बात करती हैं। यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। अगर आप बिजी हैं तो आप अपने पार्टनर से कह सकती हैं। आप उन्हें बोलें कि आप उस समय फ्री होंगी और तब आप बात करेंगी या उनका काम खत्म करेंगी। अपने समय की रिसपेक्ट करना सीखें।
खुद को दें स्पेस
अगर आप सच में चाहती हैं कि अपने रिलेशन में रहते हुए आप खुद की पहचान ना खोएं तो खुद को स्पेस देना सीखें। जरूरी नहीं है कि आप हर चीज के लिए अपने पार्टनर से परमिशन लें। हर बार अगर आपको बाहर जाना है तो अपने पार्टनर के साथ जाने की बजाय कुछ वक्त खुद के साथ बिताएं या फिर आप अपने पार्टनर के बिना आप अपने दोस्तों के साथ भी हैंगआउट जरूर करें।
इसे भी पढ़ें:जानिए अपने मैरिज प्रॉब्लम्स को दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करना कितना सही कितना गलत
पैशन को ना करें इग्नोर
हर लड़की का कोई ना कोई पैशन जरूर होता है। आप पार्टनर के आ जाने पर उसे ना भूलें, क्योंकि यही आपकी इनर लाइफ ही पहचान है। आप चाहे मानें या ना मानें, लेकिन जब आप कुछ वक्त अपने पैशन के साथ बिताती हैं तो आपको भीतर से एक हैप्पीनेस का अहसास होता है और फिर उस हैप्पीनेस का सकारात्मक असर आपकी लाइफ व सभी रिश्तों पर पड़ता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों