herzindagi
things that matter in relationships m

यह छोटी-छोटी बातें रिश्ते को बिगाड़ भी सकती हैं और संवार भी, इसलिए ना करें नजरअंदाज

एक रिश्ते में छोटी-छोटी बातें बेहद अहम् होती हैं, इसलिए आपको इन सभी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। जानिए क्या हैं यह-
Editorial
Updated:- 2019-11-25, 18:28 IST

अक्सर लोग मानते हैं कि एक रिलेशन को मजबूत व हैप्पी बनाने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। यह सच है कि किसी भी रिश्ते को कुछ efforts देने पड़ते हैं। लेकिन देखने में आता है कि लोग रिलेशन में बड़ी चीजों पर ज्यादा ध्यान देते हैं और छोटी बातों को यूं ही नजरअंदाज कर देते हैं। जिसके कारण कई बार कपल्स एक रिलेशन में सबकुछ होने के बावजूद वह खुशी व अपनत्व की भावना को महसूस नहीं करते। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो हो सकता है कि आप कुछ बेहद छोटी लेकिन बेहद महत्वपूर्ण चीजों को मिस कर रही हों। 

इसे जरूर पढ़ें-Relationship Tips: पार्टनर पर ना डालें उम्मीदों का बोझ, इन 5 तरीकों से रिश्ते बनाएं बेहतर

एक रिश्ता मजबूत आपकी बेहतर लाइफस्टाइल से नहीं बनता, बल्कि यह जरूरी होता है कि आप दोनों एक-दूसरे को कितना समझते हैं, कितना प्यार करते हैं और उससे भी ज्यादा आप उस प्यार को किस तरह अपने पार्टनर के साथ प्रदर्शित करते हैं। अक्सर हम सोचते हैं कि हम अपने पार्टनर से बेहद प्यार करते हैं तो वह खुद ही इस बात को समझ लेगा, लेकिन ऐसा नहीं होता। जिस तरह आप प्यार करते हैं, उसे जताना भी जरूरी है। इसी तरह, आप अपने पार्टनर की केयर करते हैं तो उसे वह दिल से महसूस भी होना चाहिए। ऐसी ही कई छोटी-छोटी बातें होती हैं, जो एक रिश्ते में काफी अहम् होती हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं-

प्यार का इजहार

small things that matter in relationships ()

किसी से सिर्फ प्यार करना ही काफी नहीं है, बल्कि जरूरत होती है कि आप उस प्यार का इजहार अपने पार्टनर के सामने करें। इसके लिए आपको अपने पार्टनर के लिए कोई महंगा गिफ्ट लेने की जरूरत नहीं है या फिर उसके लिए एक बड़ा सा सरप्राइज ना भी प्लान करें। बस अपने पार्टनर के ऑफिस जाने से पहले उसे आई लव यू कहें या एक प्यारी सी जादू की झप्पी दें। दिन में उसे एक बार मिस यू का मैसेज करें।

 

आपका एक छोटा सा मैसेज ही आपके पार्टनर के चेहरे पर स्माइल ले आएगा। अगर कुछ नहीं कर सकतीं तो कम से कम सुबह बेड छोड़ने से पहले अपने पार्टनर को एक अच्छी सी किस दें और उसे बेहद प्यारे अंदाज में गुड मार्निंग विश करें। यकीन मानिए, आपका यह छोटा सा गुड मार्निंग आपके पार्टनर की सिर्फ सुबह ही नहीं, बल्कि पूरा दिन ही गुड बना देगा।

थोड़ा ही सही लेकिन दें समय

small things that matter in relationships ()

शादी के बाद जब दो लोग एक साथ रहने लगते हैं तो कुछ वक्त बाद उनके उपर पारिवारिक जिम्मेदारियां कुछ इस कदर बढ़ जाती हैं कि वह एक साथ होते हुए भी वास्तव में एक साथ नहीं होते। सिर्फ रात में एक कमरे में सोने से ही रिश्ता मजबूत नहीं बनता। कोशिश करें कि आप घर-परिवार और बच्चों से अलग भी एक-दूसरे को थोड़ा समय दें। चाहें तो रात के खाने के बाद अपने पार्टनर के साथ एक छोटी सी वॉक पर निकल जाएं और एक-दूसरे से दिनभर की बातें करें। इस तरह आप अपनी सेहत के साथ रिश्ते को भी मजबूत बनाएंगे और आपको अलग से अपने पार्टनर व रिलेशन के लिए टाइम नहीं निकालना पड़ेगा।

 

इसे जरूर पढ़ें-पैरेंट्स को अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताएं कुछ इस तरह

सुनें दूसरे की भी

small things that matter in relationships

यह समस्या अधिकतर जोड़ों में देखने को मिलती है। अमूमन लोग अपनी बात तो कह देते हैं या कह देना चाहते हैं, लेकिन पार्टनर की बात सुनने को कोई तैयार नहीं होता। अगर कोई सुनता भी है तो समझने की कोशिश ही नहीं करता। आपको शायद अहसास ना हो, लेकिन यह एक छोटी सी ना सुनने की आदत आपके रिश्ते को किस हद तक प्रभावित करती है। शुरू में आप सुनने के लिए तैयार नहीं होते और फिर बाद में आपका पार्टनर ही अपनी परेशानी आपसे शेयर नहीं करना चाहता। 

इस तरह रिश्ते में धीरे-धीरे एक कम्युनिकेशन गैप आ जाता है और फिर रिश्ते भीतर से दरकने लगते हैं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।