किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है प्यार, क्योंकि प्यार ही वह कड़ी है, जो दो लोगों को भावनात्मक रूप से एक-दूसरे से जोड़ती है। जब एक व्यक्ति के मन में दूसरे के लिए प्रेम होता है, तभी वह सामने वाले व्यक्ति की खुशी व दुख को महसूस कर पाता है। इतना ही नहीं, रिश्ते को मजबूती प्रदान करने वाले अन्य स्तंभ जैसे ईमानदारी, एक-दूसरे का ख्याल रखना व एक-दूसरे की इज्जत करना जैसे भाव भी मन में तभी पनपते हैं, जब आप सामने वाले से प्रेम करते हैं। इस तरह अगर यह कहा जाए कि एक रिश्ते में प्यार नहीं है तो उस रिश्ते के कोई मायने नहीं है, गलत नहीं होगा। जहां कुछ रिश्तों में शादी से पहले प्रेम होता है और फिर लव मैरिज होती है। वहीं कुछ रिश्तों में विवाह के बाद आपसी समझ बढ़ने के साथ-साथ प्यार भी गहरा होता चला जाता है। लेकिन अगर आपके रिश्ते में प्रेम ही ना हो तो। जरा सोचिए, वह रिश्ता कैसा होगा। जी हां, एक बेहद खोखला रिश्ता, प्यार के बिना उस रिश्ते का आधार ही नहीं है। जब सामने वाले व्यक्ति आपसे प्यार ही नहीं करेगा तो उसे न तो आपकी कोई परवाह होगी और ना ही वह आपके मन के भावों और इच्छाओं को कभी समझ पाएगा। ऐसे रिश्ते से आगे बढ़ जाना ही अच्छा होता है।
अगर आप भी किसी से प्यार करती हैं या फिर किसी के साथ रिश्ते में हैं और आपको ऐसा लगता है कि वह आपसे प्यार नहीं करता, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको ऐसे कुछ संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो यह बताते हैं कि सामने वाले दिल में आपके लिए प्यार नहीं है। अगर आपके रिश्ते में भी ऐसे संकेत नजर आएं तो मूव ऑन करना ही बेहतर है-
इसे भी पढ़ें:यह संकेत बताते हैं कि आपका पार्टनर छिपा रहा है आपके कुछ न कुछ
ध्यान न देना
अगर आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता तो उसे आपकी किसी बात में कोई दिलचस्पी नहीं होती और इसलिए वह आपकी तरफ ज्यादा ध्यान भी नहीं देता। फिर चाहे आपने वेट लूज करना शुरू किया हो या अपना मेकओवर किया हो, उसका शायद ही इस ओर ध्यान जाए। हालांकि आपके टोकने पर भले ही वह आपकी तारीफ कर दे, लेकिन उसमें भी आपको सच्चाई नजर नहीं आएगी।
फोन है जरूरी
जब दो लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं तो जब भी वह साथ होते हैं तो अपना पूरा समय अपने पार्टनर को देते हैं। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता तो आपको हमेशा यही महसूस होगा कि वह साथ होकर भी आपके साथ नहीं है। हो सकता है कि जब वह आपके साथ हो, तो फोन पर दोस्तों से बात करता रहे या फिर फेसबुक पर समय बिताए। अगर कुछ नहीं तो वह फोन में गेम खेलने लगेगा या टीवी में ही उसका सारा ध्यान होगा।
इसे भी पढ़ें:किसी को करने लगी हैं पसंद तो उसे इंप्रेस करने के लिए इन चीजों को न करें
फीलिंग्स की कद्र नहीं
जब आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता तो उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसकी किसी हरकत से आपको कितना बुरा लगेगा। ऐसा व्यक्ति दूसरी लड़कियों से फ्लर्टिंग करता है या फिर वह अपने रिलेशनशिप स्टेटस को दूसरों के सामने बताने से हिचकिचाता है, तो इसका मतलब है कि अब वह आपके साथ कंफर्टेबल नहीं है और इस रिश्ते से निकलकर एक नया रिश्ता बनाना चाहता है।
कोई प्रयास नहीं
कपल्स के बीच लड़ाई या मन-मुटाव होना आम बात है, लेकिन अगर हर बार लड़ाई के बाद बिना किसी गलती के आपको ही माफी मांगनी पड़ती है या फिर रिश्ते को बचाने के लिए आप अपनी हर खुशी को छोड़ती आ रही हैं तो आगे बढ़ जाना बेहतर है। रिश्ते में ऐसा तब होता है, जब सामने वाला व्यक्ति आपसे प्यार न करे, क्योंकि उसके लिए आप मायने नहीं रखतीं और इसलिए आपको अपनी जिन्दगी में बनाए रखने के लिए वह कोई कदम नहीं उठाता।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों