यह संकेत बताते हैं कि आपका पार्टनर छिपा रहा है आपके कुछ न कुछ

अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपसे कुछ छिपा रहा है तो आप इन संकेतों से इसका पता लगा सकती हैं।

partner is hiding something from you tips

जब भी एक रिश्ते की बात होती है तो सबसे पहले विश्वास और ईमानदारी का नाम ही सामने आता है। कहते हैं कि एक रिश्ते में मजबूती तभी आती है, जब दोनों पार्टनर एक-दूसरे के प्रति ईमानदार हो। रिश्ते में कपल एक-दूसरे के पूरक होते हैं और इसलिए वह अपनी हर बात आपस में शेयर करते हैं। हालांकि जीवन में कई बार ऐसा दौर भी आता है, जब आपका पार्टनर आपसे कुछ छिपा सकता है और आपको इसका अहसास भी होगा। जरूरी नहीं है कि वह आपको धोखा ही दे रहा हो,

इसके पीछे अन्य भी कई कारण हो सकते हैं। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका पार्टनर आपसे कुछ छिपा रहा है तो उससे लड़ने या झगड़ने की बजाय पहले इस बात को अवश्य सुनिश्चित करें कि आप जो सोच रही हैं, वह किस हद तक सही है। अगर आपको लगता है कि सच में आपका पार्टनर आपसे कुछ छिपा रहा है तो फिर आप उससे इस बारे में बात कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको उन संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप यह पहचान सकती हैं कि सच में आपका पार्टनर आपसे कुछ छिपा रहा है या यह सिर्फ आपका वहम् है-

इसे भी पढ़ें:किसी को करने लगी हैं पसंद तो उसे इंप्रेस करने के लिए इन चीजों को न करें

नार्मल बातचीत

partner is hiding something from you inside four

जब आपका पार्टनर आपसे कोई बात छिपाता है, तो उसके लिए नार्मल रहना इतना भी आसान नहीं होता। इसलिए वह आपसे सामान्य बातचीत भी नहीं कर पाता। अगर आप उससे नार्मल कम्युनिकेशन भी करती हैं तो भी वह बिना वजह लड़ने की कोशिश करता है और बातचीत करने से बचता है। दरअसल, उसे यह डर होता है कि कहीं बातचीत के दौरान आप उसका झूठ पकड़ न लें या फिर वह खुद ही आपके सामने कोई बात न कह दें, इसलिए वह बात करने से बचने की कोशिश करता है।

बहुत अधिक बातें

partner is hiding something from you inside three

यह भी पार्टनर के बातें छिपाने का एक संकेत है। जहां कुछ लोग बिना किसी कारण गुस्सा होकर या बिना वजह नाराजगी जाहिर करके अपनी बातें छिपाने की कोशिश करते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अचानक बहुत अधिक बातें करने लग जाते हैं, लेकिन उनकी बातें इधर-उधर की होती हैं। मसलन, वह बिना वजह आपकी तारीफ करेंगे, आपके लिए उपहार लाएंगे ताकि आप खुश रहें और वह उन बातों को आसानी से छिपा जाएं, जिन्हें वह छिपाना चाहते हैं या फिर अगर आप किसी बात को लेकर बात करती हैं और अगर वह आपसे बात छिपाना चाहते हैं तो टॉपिक ही चेंज कर देंगे।

इसे भी पढ़ें:डेट पर अगर अच्छा नहीं रहा एक्सपीरियंस तो सामने वाले व्यक्ति को कुछ इस तरह करें मना

बिजी शेड्यूल

partner is hiding something from you inside two

अगर आपका पार्टनर अचानक से बिजी रहने लग जाए या फिर अपने रोजमर्रा के शेड्यूल को फॉलो न करे और अगर आप इस बारे में उससे पूछे तो वह तरह-तरह के बहाने बनाए या आपसे झूठ बोले तो यह भी एक संकेत है कि वह आपको धोखा दे रहा है या बातें छिपा रहा है। इस स्थिति में पार्टनर से साफ-साफ बात करना अच्छा रहेगा।

फोन को लेकर प्रोटेक्टिव

partner is hiding something from you inside five

अगर आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है या कोई बात छिपा रहा है तो यकीनन वह अपने फोन को लेकर प्रोटेक्टिव हो जाएगा। मसलन, अगर अब तक आपका पार्टनर फोन को यूं ही छोड़ देता था या उसे ओपन रखता था तो अब आप देखेंगी कि वह हमेशा अपने फोन को अपने पास रखेगा और उसमें पासवर्ड जरूर लगाएगा। इतना ही नहीं, वह फोन में मौजूद एप्स में भी पासवर्ड रखना शुरू कर सकता है। हो सकता है कि उसे देर रात मैसेज या कॉल आनी शुरू हो जाएं और आपके पूछने पर वह चीजों को कवर करने की कोशिश करे। अगर आपको ऐसे संकेत दिखते हैं तो आपको सतर्क हो जाने की आवश्यकता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP