किसी को करने लगी हैं पसंद तो उसे इंप्रेस करने के लिए इन चीजों को न करें

अगर आप किसी को पसंद करती हैं और उसे भी अपनी ओर आकर्षित करना चाहती हैं तो उसके लिए इन चीजों को करने की भूल न करें।

dont do these things to impress guy

सच्चा प्यार मिलना इतना भी आसान नहीं होता। खासतौर से, आज के इंटरनेट के युग में जब सभी लोग आपस में एक-दूसरे से सोशल साइट के जरिए जुड़े हैं, ऐसे में किसी को पसंद करना या फिर किसी पर क्रश होना आम बात है। जरूरी नहीं है कि हर बार कोई लड़का ही किसी लड़की को पसंद करे। कई बार लड़की भी किसी लड़के को पसंद करने लगती है, लेकिन साफ-साफ उसे कह देना लड़की के लिए आसान नहीं होता। उसके मन में कई सवाल घूमते हैं। ना जाने लड़का क्या सोचेगा, कहीं उसे मना कर दिया तो, इन्हीं सब सवालों के बीच लड़की अपने क्रश को इंप्रेस करने के बहाने ढूंढती हैं।

अगर आप भी किसी को पसंद करती हैं तो यकीनन चाहती होंगी कि वह भी आपकी तरफ ध्यान दे लेकिन कभी भी किसी को इंप्रेस करने के लिए इन तरीकों का सहारा लेने की भूल न करें। यह तरीके शुरूआत में भले ही आपके काम आ जाएं, लेकिन लॉन्ग टर्म रिलेशन में इनसे आपको नुकसान ही होता है। तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में-

इसे भी पढ़ें:ये 3 गलतियां ब्रेकअप के बाद करने से बिखर जाती है जिंदगी

व्यवहार बदलना

dont do these things to impress a guy inisde three

कभी भी किसी एक व्यक्ति के लिए या उसे इंप्रेस करने के लिए आपको अपना व्यवहार नहीं बदलना चाहिए। आपके शौक या हॉबी सामने वाले से अलग हो सकती हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। आपको किसी को इंप्रेस करने के लिए कुछ भी दिखावा करने की ज़रूरत नहीं है। अगर आप किसी को इंप्रेस करने या प्यार पाने के लिए ऐसा करती हैं तो भले ही शुरूआत में आप सफल हो जाएं, लेकिन आप लंबे समय तक किसी और के होने का दिखावा नहीं कर सकतीं और जब आप खुद के होने पर वापस लौटेंगे, तो चीजें बदल जाएंगी। उस समय स्थिति और भी अधिक गंभीर होगी।

दोस्तों का साथ

कभी भी किसी व्यक्ति के लिए अपने दोस्तों का साथ न छोड़ें। दोस्त आपके लिए उस व्यक्ति की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण हैं जिसने आपकी जिन्दगी में अभी-अभी प्रवेश किया है। याद रखें कि आपके दोस्त मुश्किल समय में आपके साथ रहे हैं। इसलिए सिर्फ किसी के कह देने पर या किसी को इंप्रेस करने के लिए उन्हें न छोड़ें।

ड्रेसिंग स्टाइल को बदलना

dont do these things to impress a guy inside two

कुछ लड़कियां अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए उनकी पसंद के कपड़े पहनने लगती हैं। लेकिन कभी भी सामने वाले व्यक्ति को इंप्रेस करने के लिए अपना ड्रेसिंग स्टाइल न बदलें। हो सकता है कि आपको शॉर्ट ड्रेस पहनना पसंद हो या फिर डार्क लिप शेड अच्छी लगती हो और अगर उसे वह पसंद नहीं है और आप अपने स्टाइल को चेंज कर रही हैं तो इससे आप उसकी अटेंशन तो पा लेंगी, लेकिन खुद को खो देंगी। इसलिए आप जैसी हैं, वैसी ही रहें। आपको किसी के लिए बदलने की जरूरत नहीं है। जो आदमी आपके लिए परफेक्ट होगा, वह आपको वैसे ही स्वीकार करेगा जैसी आप हैं।

इसे भी पढ़ें:डेट पर इन बातों पर चर्चा करने से बचें वरना डेट हो जाएगी बोरिंग

हर बात मानना

dont do these things to impress a guy inisde one

सामने वाले व्यक्ति को इंप्रेस करने के लिए या फिर उसे अपने जीवन में शामिल करने के लिए आपको उसकी हर बात मानने की जरूरत नहीं है। शुरूआती दौर में, आपको भले ही ऐसा करने में कोई बुराई नजर न आए या फिर ऐसा करने से आप दोनों एक रिलेशन में आ जाएं, लेकिन धीरे-धीरे यह सामने वाले व्यक्ति की आदत बन जाती है। वह आपको अपने तरीके से चलाने की कोशिश करता है। यहां तक कि आपको अपनी हर छोटी-बड़ी बात उसे बतानी पड़ती है। ऐसे में आपको उस रिश्ते में घुटन होने लगती है। इसलिए कभी भी किसी को पाने के लिए सामने वाले की हर बात न मानें। अपने पर्सनल स्पेस के साथ किसी तरह का समझौता न करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP