सच्चा प्यार मिलना इतना भी आसान नहीं होता। खासतौर से, आज के इंटरनेट के युग में जब सभी लोग आपस में एक-दूसरे से सोशल साइट के जरिए जुड़े हैं, ऐसे में किसी को पसंद करना या फिर किसी पर क्रश होना आम बात है। जरूरी नहीं है कि हर बार कोई लड़का ही किसी लड़की को पसंद करे। कई बार लड़की भी किसी लड़के को पसंद करने लगती है, लेकिन साफ-साफ उसे कह देना लड़की के लिए आसान नहीं होता। उसके मन में कई सवाल घूमते हैं। ना जाने लड़का क्या सोचेगा, कहीं उसे मना कर दिया तो, इन्हीं सब सवालों के बीच लड़की अपने क्रश को इंप्रेस करने के बहाने ढूंढती हैं।
अगर आप भी किसी को पसंद करती हैं तो यकीनन चाहती होंगी कि वह भी आपकी तरफ ध्यान दे लेकिन कभी भी किसी को इंप्रेस करने के लिए इन तरीकों का सहारा लेने की भूल न करें। यह तरीके शुरूआत में भले ही आपके काम आ जाएं, लेकिन लॉन्ग टर्म रिलेशन में इनसे आपको नुकसान ही होता है। तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में-
इसे भी पढ़ें: ये 3 गलतियां ब्रेकअप के बाद करने से बिखर जाती है जिंदगी
कभी भी किसी एक व्यक्ति के लिए या उसे इंप्रेस करने के लिए आपको अपना व्यवहार नहीं बदलना चाहिए। आपके शौक या हॉबी सामने वाले से अलग हो सकती हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। आपको किसी को इंप्रेस करने के लिए कुछ भी दिखावा करने की ज़रूरत नहीं है। अगर आप किसी को इंप्रेस करने या प्यार पाने के लिए ऐसा करती हैं तो भले ही शुरूआत में आप सफल हो जाएं, लेकिन आप लंबे समय तक किसी और के होने का दिखावा नहीं कर सकतीं और जब आप खुद के होने पर वापस लौटेंगे, तो चीजें बदल जाएंगी। उस समय स्थिति और भी अधिक गंभीर होगी।
कभी भी किसी व्यक्ति के लिए अपने दोस्तों का साथ न छोड़ें। दोस्त आपके लिए उस व्यक्ति की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण हैं जिसने आपकी जिन्दगी में अभी-अभी प्रवेश किया है। याद रखें कि आपके दोस्त मुश्किल समय में आपके साथ रहे हैं। इसलिए सिर्फ किसी के कह देने पर या किसी को इंप्रेस करने के लिए उन्हें न छोड़ें।
कुछ लड़कियां अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए उनकी पसंद के कपड़े पहनने लगती हैं। लेकिन कभी भी सामने वाले व्यक्ति को इंप्रेस करने के लिए अपना ड्रेसिंग स्टाइल न बदलें। हो सकता है कि आपको शॉर्ट ड्रेस पहनना पसंद हो या फिर डार्क लिप शेड अच्छी लगती हो और अगर उसे वह पसंद नहीं है और आप अपने स्टाइल को चेंज कर रही हैं तो इससे आप उसकी अटेंशन तो पा लेंगी, लेकिन खुद को खो देंगी। इसलिए आप जैसी हैं, वैसी ही रहें। आपको किसी के लिए बदलने की जरूरत नहीं है। जो आदमी आपके लिए परफेक्ट होगा, वह आपको वैसे ही स्वीकार करेगा जैसी आप हैं।
इसे भी पढ़ें: डेट पर इन बातों पर चर्चा करने से बचें वरना डेट हो जाएगी बोरिंग
सामने वाले व्यक्ति को इंप्रेस करने के लिए या फिर उसे अपने जीवन में शामिल करने के लिए आपको उसकी हर बात मानने की जरूरत नहीं है। शुरूआती दौर में, आपको भले ही ऐसा करने में कोई बुराई नजर न आए या फिर ऐसा करने से आप दोनों एक रिलेशन में आ जाएं, लेकिन धीरे-धीरे यह सामने वाले व्यक्ति की आदत बन जाती है। वह आपको अपने तरीके से चलाने की कोशिश करता है। यहां तक कि आपको अपनी हर छोटी-बड़ी बात उसे बतानी पड़ती है। ऐसे में आपको उस रिश्ते में घुटन होने लगती है। इसलिए कभी भी किसी को पाने के लिए सामने वाले की हर बात न मानें। अपने पर्सनल स्पेस के साथ किसी तरह का समझौता न करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।