herzindagi
mistakes while searching for partner online Main

अगर ढूंढ ही लिया है ऑनलाइन पार्टनर, तो इस चीज को जरूर करें कन्फर्म

फेसबुक, व्हॉटसप और इंस्टाग्राम जैसी अन्य सोशल मीडिया साइट्स से पार्टनर ढूंढना आजकल बहुत आम हो गया है। आपको बता दें कि इस चीज के जहां एक ओर फायदे हैं तो दूसरी ओर नुकसान भी बहुत हैं।
Editorial
Updated:- 2019-10-08, 11:30 IST

आजकल ऑनलाइन पार्टनर ढूंढना बहुत आम हो गया है। अब वह वक्त नहीं रहा जब रिश्तेदार कोई लड़का बताएं या आपका पंडित आपके पेरेंट्स किसी अच्छे लड़के की सिफारिश करें और मां बाप अपनी बेटी की शादी उससे करा दें। पहली बात तो यह है कि आजकल की लड़कियां इतना मौका ही नहीं देती हैं। क्योंकि आजकल लड़कियां पेरेंट्स के साथ इतने फ्रेंक होती हैं कि उन्हें सब पता होता है बच्चों की लाइफ में क्या चल रहा है। फेसबुक, व्हॉटसप और इंस्टाग्राम जैसी अन्य सोशल मीडिया साइट्स से पार्टनर ढूंढना आजकल बहुत आम हो गया है। आपको बता दें कि इस चीज के जहां एक ओर फायदे हैं तो दूसरी ओर नुकसान भी बहुत हैं। कई बार लड़कियों को कोई लड़का इतना पसंद आता है कि वह उसके साथ शादी का फैसला कर लेती हैं। लेकिन बाद में पता चलता है कि यह सही पर्सन नहीं है। आप ऐसी कोई गलती न करें इसलिए हम आपको ऑनलाइन पार्टनर ढूंढते वक्त कुछ टिप्स बता रहे हैं और आपको इन्हें जरूर फॉलो करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Relationship Tips: समझदार साथी के साथ इन 6 तरीकों से रिलेशनशिप रहेगी मजबूत

करियर के बारे में जरूर बात करें

mistakes while searching for partner online inside

अक्सर ऑनलाइन प्यार अट्रैक्शन से शुरू होता है जो आगे चलकर शादी तक पहुंचता है। लेकिन शादी करने के लिए सिर्फ अट्रैक्शन काफी नहीं है, आप दोनों में अंडरस्टेन्डिंग भी होनी बहुत जरूरी है। भले ही आप किसी लड़के को काफी समय से डेट कर रही हो लेकिन जब बात शादी की आती है तो आपको अपनी जॉब या करियर के मामले में खुले तौर पर बात करने की जरूरत होती है। ऑनलाइन प्यार को शादी में बदलने से पहले लड़के से जरूर पूछ लें कि उसे शादी के बाद आपकी जॉब से कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगी? क्योंकि अब आप शादी कर रही हैं इसके अपने फील्ड से हर चीज के बारे में भी लड़के को पहले ही बता दें, ताकि बाद में किसी तरह की दिक्कत न हो। क्योंकि रिसर्च बताती है कि ऑनलाइन पार्टनर अक्सर शादी के बाद इस चीज को बीच में लाते हैं जिसका नतीजा तलाक या रिश्ता में अनबन होता है। आपके साथ ऐसा न हो, इसलिए इस चीज पर पहले ही बात कर लें।

 

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन डेट करने के भी होते हैं कुछ नियम, पहले जान लें इसे

भूलकर भी न करें जल्दबाजी

mistakes while searching for partner online inside

 

भले ही कोई लड़का आपको कितना भी पसंद क्यों न हो, लेकिन शादी के मामले में कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। जल्दबाजी कर के बाद में पछताने से अच्छा है कि आप पहले ही सोच समझकर फैसला लें। अगर सामने वाला जल्दबाजी दिखाए या परिवार के बारे में जानकारी दिए बिना बात आगे बढ़ाना चाहे तो उस पर भरोसा न करें। क्योंकि पहली बात तो यह है कि आप ऑनलाइन पार्टनर चुन रही हैं, ऐसे में अगर आप सोच समझकर फैसला नहीं लेंगी तो बाद में कई तरह की दिक्कत हो सकती है। दूसरी जरूरी बात यह है कि आपको लड़के के बैकग्राउंड के बारे में भी पता होना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।