इंटरनेट के इस युग सारी सुविधाएं उंगलियों पर मौजूद हैं। यहां तक कि आजकल रिश्ते भी ऑनलाइन बनने लगे हैं। ऐसे कई कपल है, जो पहले वर्चुअल दुनिया में मिले और फिर असल जिन्दगी में। सोशल मीडिया के चलन ने ब्लाइंड डेट व ऑनलाइन डेटिंग के चलन को काफी बढ़ा दिया है। यह देखने व सुनने में भले ही रोमांचक लगे लेकिन वास्तव में ऑनलाइन डेटिंग करते समय कुछ etiquette को फॉलो करना पड़ता है। यह न सिर्फ आपकी प्रेजेंटेशन को बेहतर बनाता है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी यह बेहद जरूरी है। ऑनलाइन की दुनिया जितनी रोमांचक होती है, उतनी ही खतरनाक भी। आप जिससे बात करती हैं, उसके बारे में सबकुछ नहीं जानतीं। हो सकता है कि यह मात्र एक छलावा हो। ऐसे में जरा सी असावधानी आपके लिए बड़ा खतरा हो सकती है। तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन डेटिंग करते समय किन बातों का रखें ध्यान-
इसे भी पढ़ें:डेटिंग ऐप के जरिए सिंगल से मिंगल होने का प्लान बनाएं तो कदम बढ़ाएं जरा संभलकर
ऐसी हो तस्वीर
ऑनलाइन दुनिया में लोग एक-दूसरे की पर्सनैलिटी का अंदाजा उनकी तस्वीरों से ही लगाते हैं। जरा सोचिए, आप जिनकी तस्वीर देखकर उन्हें डेट करें और जब आप उनसे मिलें तो वह व्यक्ति देखने में बेहद ही अलग हो तो यकीनन आपको निराशा होगी। इसलिए अपने प्रोफाइल में अपनी हाल की तस्वीर ही लगाएं। कोशिश करें कि आप जो तस्वीर इस्तेमाल कर रही हैं, वह एक साल से ज्यादा पुरानी न हो।
न बोलें झूठ
ऑनलाइन डेटिंग करते समय या फिर सोशल मीडिया पर अक्सर लोग अपनी उम्र, अपने काम व अन्य कई चीजों को लेकर झूठ बोलते हैं। आपको भले ही ऐसा करने में बुराई न लगते हों, लेकिन इससे सामने वाला व्यक्ति उसी बात को सच मान लेता है और जब आपका सच सबके सामने आता है तो इससे रिश्ते बनने से पहले से ही टूट जाते हैं।
रिप्लाई में देरी नहीं
यह सच है कि आप हरदम ऑनलाइन नहीं रह सकतीं और हर मैसेज का तुरंत जवाब देना भी शायद संभव न हो। लेकिन रिप्लाई देने में बहुत अधिक देर करना भी ठीक नहीं है। कोशिश करें कि आप कम से कम 24 घंटे के भीतर रिप्लाई अवश्य करें।
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन डेटिंग के फायदे और नुकसान
करें रिचेक
अगर आप किसी के साथ चेटिंग करना शुरू कर रही हैं और आपको कोई पसंद आ गया है तो आगे बढ़ने से पहले आप एक बार उस व्यक्ति के बारे में अच्छी तरह जान लें। आजकल हर व्यक्ति कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद है। ऐसे में आप उस व्यक्ति के प्रोफाइल को इंटरनेट पर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिचेक करें। जब आपको पूरी तरह विश्वास हो जाए, तभी बात को आगे बढ़ाएं।
पर्सनल जानकारी
ऑनलाइन की दुनिया देखने में कितनी भी अच्छी लगती हो, लेकिन यहां पर आपको हर कदम बेहद सोच-समझकर बढ़ाना होता है। किसी से चैटिंग करते समय अपनी पर्सनल जानकारी देते समय सतर्कता बरतें। खासतौर से, अपनी तस्वीरें आदि बिल्कुल भी शेयर न करें। यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों