एक लंबे टाइम तक किसी के साथ रहने के बाद खुद को उस इंसान से अलग कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है, इस वजह से हम ब्रेकअप के बाद ये 3 गलतियां कर बैठते हैं जिससे पूरी जिंदगी बिखर जाती है। प्यार करना जितना आसान है उससे दूर जा पाना उतना ही मुश्किल है। इसी वजह से ब्रेकअप करने और उससे उभर पाने में काफी वक्त लग जाता है।
अगर आप सच में ब्रेकअप के बाद मूव-ऑन करना चाहती हैं तो गलती से भी ये 3 गलतियां आपको नहीं करनी चाहिए।
प्यार पर से भरोसा खो देना और अपनों से दूरी बना लेना
ब्रेकअप हो जाने के बाद हम सबसे बड़ी गलती यही करते हैं कि अपनी जिंदगी को थम जाने देते हैं, मतलब प्यार पर भरोसा करना बंद कर देते हैं। कई लेडीज़ ब्रेकअप के दर्द में इतना खो जाती हैं कि वो प्यार से भरोसा खो देती हैं। इसका नतीजा होता है कि वो दिन भर अपने एक्स के बारे में सोचती रहती हैं या फिर प्यार को लेकर इतने नेगेटिव हो जाती हैं कि खुद को दोबारा मौका नहीं देना चाहती। ऐसा करना अपने आपको दुख देने जैसा है।
Read more: अगर करती हैं किसी से प्यार तो ये 7 इशारे मिलने के बाद बना लें उसे अपना हमसफर
फॉलो करना और दोस्त बने रहना
कई लेडीज़ ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स की दोस्त बनकर रहना चाहती हैं, ऐसा करना अपनी जिंदगी को एक ही जगह खड़े होकर सालों निकाल देने जैसा है। आजकल के डिज़िटल वर्ल्ड में सोशल मीडिया से दूर रहना मुश्किल है और उससे भी ज्यादा मुश्किल है सोशल प्लैटफॉर्म पर अपने पार्टनर को अवॉइड करना लेकिन अगर आप अपनी लाइफ में एक्स हो चुके पार्टनर को दोबारा नहीं चाहती हैं तो उन्हें कभी फॉलो ना करें।
Read more: बिग बॉस विनर रहीं उर्वशी 16 साल की उम्र में बनी थीं मां, हैरान कर देने वाली हैं ये तस्वीरें
वक्त को हाथों से निकलते देखना
लाइफ में सिर्फ प्यार नहीं बल्कि और भी बहुत काम हैं जिन्हें करना जरूरी है। ये काम आप तभी कर पाएंगी जब वक्त की कद्र समझेंगी। ब्रेकअप के बाद अंधेरे में घंटों बैठे रहने से सिर्फ वक्त बर्बाद होता है जिसका पछतावा बाद में महसूस होता है इसीलिए वक्त की कद्र करें और ब्रेकअप के बाद अकेले डिप्रेस होने के बजाय अपने करियर पर फोकस करें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों