जब भी आप पहली बार किसी के साथ डेट पर जाती हैं तो मन में एक्साइटमेंट होना स्वाभाविक है। डेट पर जाने से पहले आप यकीनन बहुत कुछ सोचती होंगी। ना जाने सामने वाला कैसा होगा और उससे क्या-क्या बातें होंगी, यह सब सोचकर मन उत्सुक हो जाता है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप हर बार जो सोचें, वैसा ही हो। कई बार आप सोचती कुछ हैं और होता कुछ और ही है। डेट पर आप जिस व्यक्ति से मिलती हैं, वह अगर बिल्कुल भी आपकी उम्मीदों के अनुरूप ना हो या फिर वह आपको पसंद न आए तो। ऐसे में मना करना ही सबसे अच्छा माना जाता है ताकि सामने वाला व्यक्ति किसी भ्रम में ना रहे, लेकिन अगर सीधे ही किसी को रिजेक्ट कर दिया जाए या फिर आप यूं कह दें कि मुझे आप पसंद नहीं आए तो इससे सामने वाले व्यक्ति को काफी बुरा लग सकता है। कई बार स्थिति ऐसी भी होती है, जब आप चाहकर भी सीधेतौर पर सामने वाले व्यक्ति को मना नहीं कर सकतीं। ऐसे में आप मीटिंग के बाद कुछ ऐसी बातें बोल सकती हैं, जिससे सामने वाले व्यक्ति को आपको सीधा मना भी नहीं करना पड़ेगा और वह समझ जाएगा कि बात आगे नहीं बढ़ने वाली। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ लाइन्स के बारे में-
इसे भी पढ़ें: रिश्ते में जरूरत से ज्यादा ईमानदारी भी डाल सकती है दरार, जानिए कैसे
यह एक ऐसी आइकॉनिक लाइन है, जो हमेशा वर्क करती है। जब आप किसी से मिलती हैं और वह आपको पसंद नहीं आता तो आप बोल सकती हैं कि मैं आपको कॉल पर बताऊंगी। इस तरह आपको सामने वाले व्यक्ति को मना भी नहीं करना पड़ेगा और आपकी यह लाइन सुनकर सामने वाला व्यक्ति आसानी से समझ जाता है कि यह रिश्ता आगे वर्क नहीं करेगा।
अगर आप जिससे मिलने गई हैं, वह आपको पसंद ना आए तो आप यह कह सकती हैं कि मैं थोड़ा जल्दी में हूं। यह भी सामने वाले व्यक्ति के लिए एक संकेत है, क्योंकि जब भी कोई लड़की अगर डेट पर जाती है, तो यकीनन अतिरिक्त समय निकालकर ही जाती है। इसलिए अगर आप उनसे कह रही हैं कि मैं थोड़ा ज़ल्दी में हूं तो इसका अर्थ है कि आपको उनका साथ पसंद नहीं आया है और आप जल्द से जल्द इस डेट को खत्म करना चाहती हैं।
जहां आप यह कहती हैं कि हम भविष्य में अच्छे दोस्त बनेंगे तो इसका सीधा अर्थ यही है कि आप उनके बारे में वैसा नहीं सोच रहीं, जैसा वह सोचकर आए हैं या फिर शायद अभी उनके दिमाग में है। अगर आप सामने वाले व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में नहीं बंधना चाहतीं तो यह भी मना करने का एक बेहतरीन तरीका है। इससे आप बेहद सभ्य तरीके से अपने विचार सामने वाले व्यक्ति के सामने पेश कर सकती हैं और यकीनन इससे उसे बुरा भी नहीं लगेगा।
इसे भी पढ़ें: Relationship Tips: पार्टनर पर ना डालें उम्मीदों का बोझ, इन 5 तरीकों से रिश्ते बनाएं बेहतर
कहते हैं कि किसी भी रिश्ते में ईमानदारी सबसे बड़ी पॉलिसी है। इसलिए अगर आपको नहीं लगता कि आपका रिश्ता सामने वाले व्यक्ति के साथ निभ सकता है तो उसे किसी भी तरह की उलझन में रखने की बजाय साफ-साफ बता देना ही अच्छा है। आप उसे क्लीयरली कहें कि आपके साथ समय अच्छा बीता, लेकिन आपको नहीं लगता कि आप उनके साथ रिश्ते में आगे बढ़ने के बारे में सोच सकती हैं। हो सकता है कि इससे सामने वाले व्यक्ति को थोड़ा बुरा लगे लेकिन वह आपकी ईमानदारी को जरूर सराहेंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।