बॉलीवुड स्टार्स के ज्यादातर फैन्स चाहते हैं कि उनकी लव लाइफ उनके चहेते स्टार्स जैसी हो। लेकिन कई बार इन स्टार्स की रियल लाइफ कैमिस्ट्री ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री से ज्यादा दिलचस्प होती है। साल 2019 में कुछ चर्चित स्टार्स अपनी लव लाइफ को लेकर खासतौर पर सुर्खियों में बने रहेंगे। ये कपल्स साथ में काफी क्यूट दिखते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही ये हमें शादी की खुशखबरी सुनाएं।
दिशा पटानी-टाइगर श्रॉफ
दिशा पटानी की हॉट तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पूरी तरह से परफेक्ट नजर आती है। दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ ने अपनी रिलेशनशिप पर कभी खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन दोनों साथ में काफी कूल नजर आते हैं। बीच में खबरें आ रही थीं कि 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' की एक्ट्रेस तारा सुतारिया की वजह से उनका ब्रेकऑफ हो गया था, लेकिन हाल की डिनर डेट के बाद इस तरह की अफवाहों पर विराम लग गया है। माना जा रहा है कि इस साल दोनों अपने फैन्स को शादी की खुशखबरी सुना सकते हैं।
सलमान खान-यूलिया वंतूर
सलमान खान लंबे वक्त से यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं। सलमान खान कितने भी बिजी रहें, फेस्टिवल्स और पार्टीज के लिए वह हमेशा तैयार रहते हैं। क्रिसमस की पार्टी में सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ हाथों में हाथ डालकर पहुंचे। इस दौरान यूलिया ने पूरी तरह से रेड कलर का ड्रेस पहना हुआ था। इस पार्टी में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी शख्सीयतें शामिल हुई थीं। सलमान खान ने अपने भाइयों सोहेल खान और अरबाज खान के साथ इस पार्टी में जमकर डांस किया। यूलिया रोमानिया की टीवी होस्ट हैं। अपने देश में वह पिछले कुछ वक्त से 'दोआम्ना खान' कहला रही हैं, जिसका मतलब है मिसेज रॉयल खान। लेकिन सलमान खान और यूलिया ने इस बारे में खुलकर कुछ भी नहीं कहा है। सलमान को लेकर यूलिया ने कहा है, 'सलमान मेरे अच्छे दोस्त हैं, मैं उनकी रेसपेक्ट करती हूं। लेकिन मुझे पता नहीं है कि लाइफ मुझे कहां लेकर जा रही है।' वैसे सलमान खान संगीता बिजलानी और ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ तक बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यूलिया वंतूर के साथ वह फाइनली सेटल हो जाएं और नए साल में अपने फैन्स को शादी की खुशखबरी सुनाएं।
पत्रलेखा और राज कुमार राव
राज कुमार राव और पत्रलेखा लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और यह जोड़ी काफी ज्यादा पसंद की जाती है। दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों एक दूसरे को लेकर सीरियस हैं और इन्होंने कभी अपनी रिलेशनशिप से इनकार नहीं किया। गोवा के बीच पर दोनों की हॉलीडे की तस्वीरें काफी ज्यादा पसंद की गई थीं। लॉस एंजिलिस में जब ये वैकेशन मनाने गए, तब भी इनकी हाथों में हाथ डाले क्यूट सी तस्वीरें सामने आईं थीं। जहां राज कुमार राव ने पत्रलेखा को पहली ही नजर में पसंद कर लिया था, वहीं पत्रलेखा जब पहली बार राजकुमार से मिली थीं, तब उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं किया था। जब दोनों ने पुण साथ जाते हुए चैट किया, तो इनकी दोस्ती हो गई और यही दोस्ती बात में रिलेशनशिप में बदल गई। तब पत्रलेखा को अहसास हुआ कि राजकुमार एलएलडी जैसी फिल्मों में जिन किरदारों में नजर आए, रियल लाइफ में उससे पूरी तरह से अलग है। राज कुमार राव बताते हैं, 'हम एक दूसरे से ज्यादातर सिनेमा की बातें करते हैं, हमारी जर्नी बहुत स्पेशल रही है। हम अपने पार्टनर से उम्मीद करते हैं कि वह हमारे पैशन और प्रोफेशन को समझे और जो हमारी ही इंडस्ट्री से हो, इस मामले में पत्रलेखा का जवाब नहीं है।'
रिचा चड्ढा-अली फजल
हिना खान- रॉकी जायसवाल
जहानवी कपूर-ईशान खट्टर
View this post on InstagramRecommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों