2019 में सुर्खियों में रहेंगे सलमान-यूलिया से लेकर दिशा पटानी-टाइगर श्रॉफ जैसे बॉलीवुड कपल्स

बॉलीवुड कपल्स की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री अट्रैक्टिव लगती है, लेकिन कई बार इनकी रियल लाइफ कैमिस्ट्री पर्दे से भी ज्यादा हॉट होती है। साल 2019 में अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहेंगे ये कपल्स।

hot bollywood couples salman khan iulia vantur rajkumar rao patralekha disha patani tiger shroff ishaan khattar jahanvi kapoor will be in limelight article

बॉलीवुड स्टार्स के ज्यादातर फैन्स चाहते हैं कि उनकी लव लाइफ उनके चहेते स्टार्स जैसी हो। लेकिन कई बार इन स्टार्स की रियल लाइफ कैमिस्ट्री ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री से ज्यादा दिलचस्प होती है। साल 2019 में कुछ चर्चित स्टार्स अपनी लव लाइफ को लेकर खासतौर पर सुर्खियों में बने रहेंगे। ये कपल्स साथ में काफी क्यूट दिखते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही ये हमें शादी की खुशखबरी सुनाएं।

दिशा पटानी-टाइगर श्रॉफ

hot bollywood couples salman khan iulia vantur rajkumar rao patralekha disha patani tiger shroff ishaan khattar jahanvi kapoor will be in limelight inside

दिशा पटानी की हॉट तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पूरी तरह से परफेक्ट नजर आती है। दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ ने अपनी रिलेशनशिप पर कभी खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन दोनों साथ में काफी कूल नजर आते हैं। बीच में खबरें आ रही थीं कि 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' की एक्ट्रेस तारा सुतारिया की वजह से उनका ब्रेकऑफ हो गया था, लेकिन हाल की डिनर डेट के बाद इस तरह की अफवाहों पर विराम लग गया है। माना जा रहा है कि इस साल दोनों अपने फैन्स को शादी की खुशखबरी सुना सकते हैं।

सलमान खान-यूलिया वंतूर

hot bollywood couples salman khan iulia vantur rajkumar rao patralekha disha patani tiger shroff ishaan khattar jahanvi kapoor will be in limelight inside

सलमान खान लंबे वक्त से यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं। सलमान खान कितने भी बिजी रहें, फेस्टिवल्स और पार्टीज के लिए वह हमेशा तैयार रहते हैं। क्रिसमस की पार्टी में सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ हाथों में हाथ डालकर पहुंचे। इस दौरान यूलिया ने पूरी तरह से रेड कलर का ड्रेस पहना हुआ था। इस पार्टी में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी शख्सीयतें शामिल हुई थीं। सलमान खान ने अपने भाइयों सोहेल खान और अरबाज खान के साथ इस पार्टी में जमकर डांस किया। यूलिया रोमानिया की टीवी होस्ट हैं। अपने देश में वह पिछले कुछ वक्त से 'दोआम्ना खान' कहला रही हैं, जिसका मतलब है मिसेज रॉयल खान। लेकिन सलमान खान और यूलिया ने इस बारे में खुलकर कुछ भी नहीं कहा है। सलमान को लेकर यूलिया ने कहा है, 'सलमान मेरे अच्छे दोस्त हैं, मैं उनकी रेसपेक्ट करती हूं। लेकिन मुझे पता नहीं है कि लाइफ मुझे कहां लेकर जा रही है।' वैसे सलमान खान संगीता बिजलानी और ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ तक बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यूलिया वंतूर के साथ वह फाइनली सेटल हो जाएं और नए साल में अपने फैन्स को शादी की खुशखबरी सुनाएं।

पत्रलेखा और राज कुमार राव

hot bollywood couples salman khan iulia vantur rajkumar rao patralekha disha patani tiger shroff ishaan khattar jahanvi kapoor will be in limelight inside

राज कुमार राव और पत्रलेखा लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और यह जोड़ी काफी ज्यादा पसंद की जाती है। दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों एक दूसरे को लेकर सीरियस हैं और इन्होंने कभी अपनी रिलेशनशिप से इनकार नहीं किया। गोवा के बीच पर दोनों की हॉलीडे की तस्वीरें काफी ज्यादा पसंद की गई थीं। लॉस एंजिलिस में जब ये वैकेशन मनाने गए, तब भी इनकी हाथों में हाथ डाले क्यूट सी तस्वीरें सामने आईं थीं। जहां राज कुमार राव ने पत्रलेखा को पहली ही नजर में पसंद कर लिया था, वहीं पत्रलेखा जब पहली बार राजकुमार से मिली थीं, तब उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं किया था। जब दोनों ने पुण साथ जाते हुए चैट किया, तो इनकी दोस्ती हो गई और यही दोस्ती बात में रिलेशनशिप में बदल गई। तब पत्रलेखा को अहसास हुआ कि राजकुमार एलएलडी जैसी फिल्मों में जिन किरदारों में नजर आए, रियल लाइफ में उससे पूरी तरह से अलग है। राज कुमार राव बताते हैं, 'हम एक दूसरे से ज्यादातर सिनेमा की बातें करते हैं, हमारी जर्नी बहुत स्पेशल रही है। हम अपने पार्टनर से उम्मीद करते हैं कि वह हमारे पैशन और प्रोफेशन को समझे और जो हमारी ही इंडस्ट्री से हो, इस मामले में पत्रलेखा का जवाब नहीं है।'

रिचा चड्ढा-अली फजल

hot bollywood couples salman khan iulia vantur rajkumar rao patralekha disha patani tiger shroff ishaan khattar jahanvi kapoor will be in limelight inside.

फुकरे में रिचा चड्ढा और अली फजल दमदार रोल्स में नजर आए थे। हालांकि इस फिल्म में ये कपल के तौर पर नजर नहीं आए थे, लेकिन रियल लाइफ में इनकी जोड़ी बहुत प्यारी दिखती है। कुछ वक्त पहले रिचा और अली को मोस्ट ब्यूटिफुल कपल का अवॉर्ड भी मिला था। हालांकि इन्होंने एक-दूसरे के बारे में बहुत ज्यादा बाद नहीं की, लेकिन इन्होंने अपनी लव-लाइफ के बारे में छिपाने की कोशिश भी नहीं की है। हालांकि इस कपल ने अभी शादी के बारे में कोई बात नहीं की है, लेकिन अली फजल रिचा के लिए जितने सीरियस हैं, उसे देखकर लगता है कि जल्द ही दोनों अपने फैन्स को शादी की खबर दे सकते हैं। वैसे अली एक इंटरव्यू में इस बारे में साफ कर चुके हैं, 'अगर शादी करनी होगी तो छुपकर नहीं करेंगे। जैसी शादियां होती हैं, वैसी ही करेंगे।'

हिना खान- रॉकी जायसवाल

hot bollywood couples salman khan iulia vantur rajkumar rao patralekha disha patani tiger shroff ishaan khattar jahanvi kapoor will be in limelight inside

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिनाखान और रॉकी जायसवाल की कैमिस्ट्री काफी अच्छी दिखती है। बिग बॉस के घर में हिना भले ही झगड़ालू और गुस्सैल नजर आईं, लेकिन रॉकी जायसवाल के साथ उनकी लव लाइफ काफी कूल है। ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर इन दोनों की मुलाकात हुुई, जब रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे। रॉकी हिना के काम के फैन हैं। वह हिना के बारे में कहते हैं, 'हिना काम को लेकर बहुत डेडिकेटेडे हैं। वह बहुत डेयरिंग हैं और उन्हें सीधी-सपाट बात कहने में किसी तरह का संकोच नहीं होता और उनकी यही खूबी मुझे बहुत अच्छी लगती है।' रॉकी जायसवाल में हिना खान को बहुत अच्छे दोस्त मिले हैं। इनके फैन्स की ख्वाहिश है कि इनका ये प्यार भरा रिश्ता यू हीं बरकरार रहे।

जहानवी कपूर-ईशान खट्टर

View this post on Instagram

A post shared by Ishaan Khatter (@ishaan95) onOct 2, 2018 at 9:24pm PDT

Recommended Video

शाहिद के भाई ईशान खट्टर और श्रीदेवी की बेटी जहानवी कपूर फिल्म धड़क में साथ नजर आए। इस फिल्म के साथ डेब्यू करने के साथ ही इनकी लव लाइफ की भी चर्चा होने लगी। हालांकि शाहिद कपूर ने ईशान को सलाह दी थी कि वह अपनी लव लाइफ को मीडिया की नजरों से दूर रखे, लेकिन मुहब्बत छिपाए कहां छिपती है। ईशान और जहानवी दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल है और अक्सर ये साथ में देखे जाते हैं। सूत्रों के अनुसार ईशान अक्सर जहानवी को गिफ्ट देकर सरप्राइज करते रहते हैं।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP