Car Care Tips: सर्दियों में ड्राइव करते समय अगर आपकी कार के विंडशील्ड में भी जम जाती है धुंध, ये तरीके साबित हो सकते हैं मददगार

अगर आप सर्दियों में कार के शीशे पर जमने वाली भाप की परेशानी से निजात पाना चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। 
remove fog from car glass
सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए आप टू-व्हीलर से ज्यादा फॉर व्हीलर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, सर्दियों में ड्राइव करते समय सबसे बड़ी परेशानी धुंध की वजह से होती हैं जो आपकी विंडशील्ड पर जम जाती है। इस वजह से जहां आपको ड्राइव करने में परेशनी होती हैं तो वहीं कई बार इस वजह से हादसा भी हो जाता है। वहीं इस तरह की परेशानी आपसे कोसो दूर रहे इसके लिए हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं। ये तरीके कार के विंडशील्ड में भी जमी धुंध को साफ करने में मददगार साबित हो सकती हैं और ठंड के मौसम में आप इन टिप्स फॉलो कर सकती हैं।

एसी का इस तरह करें इस्तेमाल

car air conditioning system

बाहर का तापमान ठंडा और अंदर का तापमान गर्म होने की वजह से कार की विंडशील्ड पर धुंध जमने की समस्या पैदा होती है। वहीं इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप कार के एसी का इस्तेमाल करें। सबसे पहले आप कार का एसी ऑन करें और उसे कूल मोड पर सेट करें। वहीं इसके बाद एसी के वेंट्स को विंडस्क्रीन की तरफ स्विच करें। ऐसा करने से कुछ ही देर में विंडशील्ड धुंध साफ़ हो जाती है।

अगर आप एसी का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप हीटर का भी प्रयोग कर सकती हैं। आप हीटर को हाई स्पीड में चलाकर इसकी हवा को विंडस्क्रीन की तरफ करें और कुछ देर में विंडस्क्रीन से धुंध साफ हो जाएगी।

कार की खिड़की का हल्का से खोलें

अगर आप एसी या हीटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो आप थोडा-सा कार की खिड़की खोल सकती हैं। ऐसे करने से अंदर और बाहर का तापमान एक जैसा हो जायेगा और इस तरह बिना एसी हीटर का इस्तेमाल किए बिना धुंध साफ हो जाएगी।

इन टिप्स को भी करें फॉलो

car window open

कार की विंडशील्ड को अंदर और बहार दोनों ही जगहों से अच्छी तरह से साफ़ करें।
ब्लोअर और वेंट्स सही तरह से सेट करे साथ और ब्लोअर सामान्य स्पीड पर चलाएं ।

इसे भी पढ़ें-Driving Car: ड्राइविंग आसान बनाने के लिए कार में पहले से ही होते हैं ये 9 फीचर

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: Freepik/her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP