herzindagi
What safety features in cars, What is the most important safety feature on a car

Driving Car: ड्राइविंग आसान बनाने के लिए कार में पहले से ही होते हैं ये 9 फीचर

कार में पहले से ही मौजूद ये 9 फीचर ड्राइविंग को आसान बना सकते हैं। इससे आपको ड्राइविंग करने में सहुलियत मिलती है। आइए विस्तार से जानते हैं इन फीचर्स के बारे में। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-09-02, 13:12 IST

आजकल कारें सिर्फ चलने का साधन नहीं रह गई हैं, बल्कि ये हमारे जर्नी को सिक्योर और आरामदायक बनाने के लिए कई तरह के फीचर्स से लैस होती हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ जबरदस्त फीचर्स के बारे में जो ड्राइविंग को और भी आसान बना देते हैं। ये फीचर्स हर कारों में आमतौर पर मिलते हैं।

1. रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर

रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर की मदद से पार्किंग करते समय कार के पीछे की इमेज को देखना आसान हो जाता है। यह फीचर गाड़ी को सही दिशा में पार्क करने और टक्कर से बचाने में मदद करता है। जब आप रिवर्स गियर में डालते हैं तो कैमरा ऑटोमेटिक चालू हो जाता है और कार की स्क्रीन पर पीछे का इमेज दिखाता है।

Which is the no.  safest car in India, What  features do you need in a car, New Safety Norms for Cars

2. क्रूज कंट्रोल (Cruise Control)

हाईवे पर लंबी ड्राइव के दौरान क्रूज कंट्रोल फीचर बेहद मददगार साबित होता है। यह फीचर गाड़ी की स्पीड को ऑटोमेटिक सेट कर देता है, जिससे ड्राइवर को बार-बार एक्सीलेटर पर पैर रखने की जरूरत नहीं होती। इसके लिए आप बस एक फिक्सड स्पीड सेट करते हैं और कार ऑटोमेटिक उस स्पीड को बनाए रखती है। यह फीचर लंबी जर्नी पर यह सुविधा बहुत काम की होती है, क्योंकि इससे ड्राइवर को थकान कम होती है।

3. पावर स्टीयरिंग (Power Steering)

पावर स्टीयरिंग स्टीयरिंग व्हील को घुमाने में मदद करता है, जिससे ड्राइवर को कम ताकत लगानी पड़ती है। इससे स्टीयरिंग कंट्रोल करना आसान हो जाता है, खासकर पार्किंग और धीमी गति में।

4. एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)

एबीएस एक सिक्योर फीचर है, जो इमरजेंसी ब्रेकिंग के दौरान पहियों को लॉक होने से बचाता है। इससे गाड़ी स्लिप नहीं करती और ड्राइवर को गाड़ी का कंट्रोल बनाए रखने में मदद मिलती है। यह सिस्टम रेडार या लेजर सेंसर से सामने की वस्तु की दूरी को मापता है।

5. एयरबैग्स (Airbags)

कार में ड्राइवर और पैसेंजर के लिए एयरबैग का होना जरूरी है। यह फीचर दुर्घटना के समय सुरक्षा प्रदान करता है और सिर या छाती पर लगने वाली चोटों को कम करने में मदद करता है। एयरबैग से जुड़ी कुछ और बातें, एयरबैग, हल्के पदार्थ से बने होते हैं। एयरबैग में सोडियम एजाइड गैस भरी होती है। सोडियम एजाइड एक तेजी से काम करने वाला और घातक रसायन है। एयरबैग, कार के अंदर ड्राइवर और यात्रियों के सामने लगा होता है। 

Which is no.  safest car in India, What  features do you need in a car, New Safety Norms for Cars

इसे भी पढ़ें: देर रात गाड़ी चलाते समय इन 5 बातों का ध्यान, नहीं होगी कोई दुर्घटना

6. लेन डिपारचर वार्निंग सिस्टम

यह सिस्टम आपको तब चेतावनी देता है, जब आप अनजाने में अपनी लेन से हट जाते हैं। यह सिस्टम कार के सामने की सड़क को स्कैन करता है और लेन मार्किंग को पहचानता है। यह सिस्टम ड्राइवर को सतर्क रखता है और दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करता है। 

7. रेन सेंसिंग वाइपर

यह सिस्टम बारिश की तीव्रता के अनुसार वाइपर की स्पीड को ऑटोमेटिक अच्छे से एडजस्ट करता है। इसके लिए एक सेंसर विंडस्क्रीन पर गिरने वाली बारिश की बूंदों को मापता है। इससे ड्राइवर को वाइपर की स्पीड को मैन्युअली एडजस्ट करने की जरूरत नहीं होती है।

nine essential car safety features in india for driving

इसे भी पढ़ें: Upskill: कार चलाना सीख रही हैं, तो ये 10 टिप्स हमेशा ध्यान रखें

8. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)

ईएससी एक सुरक्षा फीचर है, जो गाड़ी के फिसलने या स्किड होने पर अपने आप ही पहियों पर ब्रेक लगाता है। यह फीचर ड्राइवर को गाड़ी पर कंट्रोल बनाए रखने में मदद करता है।

9. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

यह सिस्टम टायरों में हवा के दबाव को लगातार मापता रहता है और अगर दबाव कम होता है, तो ड्राइवर को चेतावनी देता है। टायरों में सेंसर लगे होते हैं जो दबाव को मापते हैं। इससे टायरों को नुकसान होने से बचा जा सकता है और ईंधन की खपत कम होती है।

ये सभी फीचर्स ड्राइविंग को न केवल आसान बनाते हैं, बल्कि आपकी और आपकी गाड़ी की सुरक्षा को भी बढ़ाते हैं। ये मॉडर्न कारों में मिलने वाले कुछ सामान्य फीचर्स हैं, जो ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।