Car Care Tips: गाड़ी पर लगे स्क्रैच को जंग लगने से बचाने के लिए करें ये 3 उपाय, नहीं लगाने पड़ेंगे हजारों रुपये

गाड़ी पर छोटा सा भी स्क्रैच लग जाए, तो चिंता सताने लगती है। लोगों को अपनी गाड़ी एक दम साफ और चमकती हुई रखना पसंद है। लेकिन अगर इसपर स्क्रैच लग जाए और समय रहते इसे ठीक न करवाया जाए, तो जंग लगने लगता है। 

 
tips to protect your car from rust

हर किसी को अपनी कार से बहुत प्यार होता है। लोग अपनी गाड़ी को बहुत संभालकर रखते हैं। लेकिन आप अपनी कार को सड़क पर कितना भी संभालकर चला लें, कभी न कभी तो इस पर स्क्रैच पड़ ही जाता है। गाड़ी किसी भी चीज से थोड़ा भी टच होती है, तो तुरंत इस पर स्क्रैच का निशान बन जाता है।

अगर आप छोटे से स्क्रैच को भी ठीक करवाने के लिए जाएंगे, तो आपको इस खरोच के लिए 1000 से 1500 रुपये तो देने ही पडेंगे। आप आज इस स्क्रैच को ठीक करवा लेंगे, लेकिन 2 दिन बाद फिर कोई न कोई स्क्रैच फिर लग जाएगा। लेकिन अगर आप इस स्क्रैच को ठीक नहीं करवाएंगे, तो इसमें जंग पड़ने लगेगा।

जंग लगने से गाड़ी खराब होने लगती है। इसलिए ऐसे लोगों के लिए हमारे पास एक आसान उपाय है। इन टिप्स को फॉलो करके आप गाड़ी पर लगे स्क्रैच को जंग लगने से बचा सकते हैं।

गाड़ी पर लगे स्क्रैच को जंग लगने से कैसे बचाएं

protect car from rust

अगर आप गाड़ी पर लगे स्क्रैच को ठीक नहीं करवाना चाह रहे हैं, तो इस पर कोई तैलीय चीज लगा लें। ऐसा करने से स्क्रैच वाले निशान पर जंग नहीं पड़ेगा। हालांकि इसका आपको रोज ख्याल रखना पड़ेगा। दरअसल, स्क्रैच वाले निशान पर जब पानी पड़ता है, तो यह जंग पकड़ने लगता है। क्योंकि स्क्रैच वाले निशान से हट गया होता है।

इसकी समस्या उन लोगों को ज्यादा रहती है, जो गाड़ी पर लगे स्क्रैच को इंश्योरेंस की मदद से ठीक करवाने की सोचते हैं।

अगर गाड़ी पर जंग लग जाता है, तो इंश्योरेंस क्लेम करना मुश्किल होता है। क्योंकि जंग लगने पर स्क्रैच के निशान पुराने लगने लगते हैं। इसलिए आप इस पर क्रीम या थोड़ा तेल लगाएं, जिससे यह जंग नहीं पकड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- कार वॉश करते समय इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान

टूथपेस्ट की मदद से बचाएं

टूथपेस्ट की मदद से सफाई करना आसान है। इसकी मदद से आप स्क्रैच के निशान भी हटा सकती हैं। इसके लिए आप माइक्रोफाइबर क्लॉथ पर टूथपेस्ट की मदद से सफाई लगाकर स्क्रैच वाले निशान पर लगा दें। अगर निशान कम है, तो हल्के हाथ से रगड़ने पर ही, स्क्रैच के निशान हटाए जा सकते हैं। ध्यान रखें कि टूथपेस्ट को धीरे-धीरे गोल तरीके से रगड़ें।

इसे भी पढ़ें- आपकी इन गलतियों के कारण कार में घर बना लेते हैं चूहे, जान लें इससे बचने के उपाय

पानी लगने से बचाएं

car care

अगर गाड़ी पर स्क्रैच के निशान ज्यादा हैं, तो आपको इसे पानी से धोने से बचना चाहिए। आप कपड़े से गाड़ी साफ कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बार-बार पानी पड़ने से स्क्रैच वाली जगह जंग पकड़ने लगेगा। इसलिए आप कवर करके रखें और इस पर पानी डालने से बचें। अगर

अगर अभी आपके पास बजट कम है, तो आप इसपर कोई ऐसा प्लेट चढ़ा दें, जिससे स्क्रैच का निशान छिपाया जा सके।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP