herzindagi
how to remove scratches from headlights

कार या बाइक की हेडलाइट्स पर लगे स्क्रैच को इन आसान हैक्स से करें दूर

इस लेख को पढ़ने के बाद कार या बाइक की हेडलाइट्स पर लगे स्क्रैच के निशान को आप आसानी से दूर कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2022-08-17, 07:00 IST

कार या बाइक की हेडलाइट्स पर स्क्रैच लगना आम बात है। हेडलाइट्स पर स्क्रैच लगने की वजह से कई बार लाइट्स सीधे जमीन पर न पड़कर इधर-उधर पड़ने लगती है। कई बार रात के समय पॉवर लाइट्स ऑन करने के बाद भी सामने अंधेरा ही दिखाई देता है।

ऐसे में अगर आपके भी कार या बाइक की हेडलाइट्स में कुछ अधिक ही स्क्रैच लगे हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से हेडलाइट्स में लगे स्क्रैच को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

मोम का करें उपयोग

how to remove scratches from headlights at home

जी हां, कार या बाइक की हेडलाइट्स में लगे स्क्रैच को काफी हद तक दूर करने के लिए मोम का इस्तेमाल करना एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके लिए आप सबसे पहले मोम को अच्छे से मैश कर लें। अब मैश किए हुए मोम को हेडलाइट्स पर लगकर कॉटन से घीसे। लगभग 2-3 मिनट मोम घीसने के बाद किसी साफ कपड़े से पोंछ लीजिए। आप देखेंगे कि काफी हद तक स्क्रैच के निशान हट चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:टाइल्स ग्राउट की गंदगी को आसानी से साफ करता है ये 1 नुस्खा

लेंस क्लीनर का करें उपयोग

tips to remove scratches from headlights

कार या बाइक की हेडलाइट्स से स्क्रैच को हटाने के लिए सबसे सरल और सबसे आसान तरीका है लेंस क्लीनर का उपयोग करना। अगर आपके पास लेंस क्लीनर नहीं है तो आप इसे मार्केट से भी खरीद सकते हैं। लेंस क्लीनर को लेकर हेडलाइट्स पर घीसे। इसे लगभग 2-3 मिनट के लिए ऐसे ही करते रहे। इससे स्क्रैच के निशान आसानी से हट सकता है।(फोन की स्क्रीन से स्क्रैच को हटाने के टिप्स)

इरेजर का करें इस्तेमाल

how to remove scratches from headlights in hindi

कार या बाइक की हेडलाइट्स से स्क्रैच के निशान को आसानी से हटाने के लिए इरेजर का इस्तेमाल करना भी एक बेस्ट तरीका हो सकता है। इसके लिए निशान पर लगभग 3-4 मिनट के रब करें। इससे हेडलाइट्स पहले के मुकाबले काफी हट तक बेहतर हो जाती है। इसके लिए आप किसी हार्ड नहीं बल्कि सॉफ्ट इरेजर का ही इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:काले स्विच बोर्ड को 5 मिनट में साफ करता है ये घरेलू नुस्खा

इन चीजों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

easy tips to remove scratches from headlights

मोम, लेंस क्लीनर और इरेजर के अलावा ऐसी कई चीजें हैं जिनके इस्तेमाल से आप हेडलाइट्स में लगे स्क्रैच के निशान को आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आप टूथपेस्ट, स्क्रैच रिमूवल लिक्विड, कार वैक्स लिक्विड आदि चीजों का उपयोग कर सकते हैं।(कार में लगे स्क्रैच को हटाने के टिप्स)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@carparts,detailxperts)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।