herzindagi
How to learn driving car

Upskill: कार चलाना सीख रही हैं, तो ये 10 टिप्स हमेशा ध्यान रखें

अगर आप कार चलाना सीख रही हैं, तो यकीनन शुरुआती दौर में थोड़ी दिक्कत होती ही होगी। ऐसे में कुछ हैक्स हैं जो किसी बिगिनर को ड्राइविंग में मदद कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-09-13, 03:00 IST

जब बात कार चलाने की हो, तो बहुत सी चीजें ध्यान रखनी होती हैं। रोड पर कौन आ रहा है, कार की दूरी दूसरी गाड़ियों से कितनी होगी, कार के गियर कब बढ़ाने या घटाने हैं। बहुत सारी चीजें होती हैं सीखने के लिए और भले ही आप पहले से कार चलाना सीख चुकी हों या फिर शुरुआत की हो, लेकिन स्टीयरिंग व्हील के पीछे आपको थोड़ा ध्यान देना होता है। 

अगर आपकी भी यह समस्या है कि आप कार चलाना सीखने से पहले थोड़ा सा घबराने लगी हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताते हैं जिनसे आप कुछ हद तक मदद ले सकती हैं। हां, ये हैक्स ऑन पेपर अच्छे हैं, लेकिन इन्हें ट्राई आपको खुद ही करना होगा और आपको खुद ही अपने ग्राउंड रूल्स तैयार करने होंगे। कार जैसी चीज में जितनी प्रैक्टिस आप करेंगी उतना अच्छा होगा। 

सबसे पहले अपनी कार के बारे में जान लें

जब तक आप कार में बैठेंगी नहीं आपको पता नहीं चलेगा कि क्या फीचर्स हैं। यहां पैसेंजर सीट पर बैठकर कार के फीचर्स के बारे में सुनने की बात नहीं हो रही है, बल्कि यहां आपको ड्राइवर सीट पर बैठना ही होगा। आप ड्राइविंग सीख तभी पाएंगी जब आप ड्राइवर सीट पर बैठकर अपने हाथ में कंट्रोल लेंगी। इससे पहले कि आप हाई स्पीड में कार चलाना शुरू करें आपको कार को स्टार्ट करना, गियर बदलना आना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें- कार में हमेशा रखनी चाहिए साबुन की टिकिया, इन 5 कामों को बनाएगी आसान  

ग्लव बॉक्स में अपनी जरूरत का सामान रखें

इमरजेंसी किट से लेकर पानी, पेन-पेपर, आपका ड्राइविंग लाइसेंस सब कुछ कार में होना चाहिए। शुरुआती समय में ड्राइवर पैनिक मोड में रहता है और ऐसे में किसी भी चीज की जरूरत पड़ सकती है। अगर आपको लग रहा है कि कार आपसे संभल नहीं रही, तो ब्रेक लगाएं और इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को कॉल करें। 

car driving skills you need to learn

कार स्टार्ट करने से पहले उसके पार्ट्स चेक कर लें

ऐसा सेकंड हैंड कार के साथ करना जरूरी है और कई बार नई कार के साथ भी इस तरह की दिक्कत होती है। कार के टायर में हवा है या नहीं, कार का इंजन सही है या नहीं, वाइपर सही से काम कर रहे हैं या नहीं इन सबके बारे में डिटेल्स ले लें। ड्राइविंग की शुरुआत में टायर्स का नया होना बहुत जरूरी है क्योंकि इंसान पैनिक मोड में कई बार ब्रेक दबा देता है। ऐसे में कार स्लिप ना हो इसलिए आपको टायर हेल्थ देखनी है।  

ट्रैफिक रूल्स और स्पीड लिमिट देख लें 

जब हम कार चलाना शुरू करते हैं, तो हमें क्लच के बारे में अंदाजा नहीं होता है। ऐसे में कई बार हम स्पीड लिमिट से ऊपर कार चलाने लगते हैं। ऐसे में कार चलाने से पहले ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी अच्छे से ले लें।   

कार चलाने से पहले किसी तरह का डिस्ट्रैक्शन ना रखें 

नए और पुराने सभी ड्राइवर्स के लिए यह प्वाइंट ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप कार ड्राइव कर रही हैं, तो फोन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। शुरुआती समय में म्यूजिक भी ना चलाएं। इसके अलावा, अगर स्ट्रीट साउंड्स से दिक्कत हो रही है या बार-बार कार हॉन्क करना अच्छा नहीं लगता है, तो आप खिड़कियां बंद कर दें। पर ध्यान रखें कि किसी भी तरह का डिस्ट्रैक्शन बहुत दिक्कत दे सकता है इसलिए आप बिल्कुल डिस्ट्रैक्ट ना हों। किसी से बात करना या पीछे मुड़कर कुछ देखना भी बहुत गलत होगा।  

car driving hacks you need to know

शुरुआत में कार किसी ग्राउंड पर चलाएं 

कार चलाते समय शुरुआत में क्लच और ब्रेक में बहुत दिक्कत होती है। आपको यह समझ नहीं आता कि आप आगे क्या करें और कई बार ब्रेक की जगह पर क्लच दबा दिया जाता है। ऐसे में अगर आप सीधे रोड पर चलाना सीखेंगी तो एक्सीडेंट का खतरा बना रहेगा। इसलिए पहले क्लच, ब्रेक, गियर में आप किसी खाली ग्राउंड में हाथ साफ करें।  

खाली रोड पर चलाएं कार

अगर आप कार सीख रही हैं, तो बहुत ट्रैफिक वाले टाइम को अवॉइड करें। इससे होगा यह कि आपको कार चलाते समय बहुत कॉन्फिडेंस आएगा और धीरे-धीरे आपकी प्रैक्टिस बेहतर होगी। 

पार्किंग के बारे में भी सीखें 

वैसे तो आप कहीं रोड पर कार खड़ी नहीं करेंगी, लेकिन कार चलाना सीखते समय पार्किंग के बारे में भी सीखें। बहुत सालों से कार चलाने वाले ड्राइवर्स को भी इसमें दिक्कत होती है। पैरलल पार्किंग तो एकदम से नहीं आएगी, लेकिन कार हैक्स काम तभी आएंगे जब आप कार चलाना सीखने के साथ, पार्क करना भी सीखेंगी।  

car driving and skills

इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों में बार-बार आती है कार में समस्या तो जरूर करें ये 5 काम 

एकदम से कार रिवर्स करने के बारे में ना सोचें 

अगर आपने कार अभी-अभी चलाना शुरू की है, तो ध्यान रखें कि कार चलाते समय कार रिवर्स करना ना सीखें। कई लोगों का एक्सीडेंट इस तरह से ही होता है क्योंकि वो एकदम से कार रिवर्स करने के बारे में सोचते हैं। ऐसा बिल्कुल ना करें, अपनी कार को धीरे-धीरे ही रिवर्स गियर में डालें।  

कार चलाते समय मौसम का भी रखें ध्यान 

यह आखिरी टिप है। अगर आप कार ड्राइविंग में नई हैं, तो खराब मौसम में कार चलाने के बारे में ना सोचें। इसकी जगह आप सही मौसम का इंतजार करें।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।      

Image Credit: Freepik 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।