कार नई हो या पुरानी इसमें पड़ा स्क्रैच दिल को दुखा ही देता है। अब स्क्रैच पड़ते ही अगर कार को दोबारा स्प्रे पेंट किया जाए, तो यकीनन जेब बहुत भारी हो जाती है। एक के बाद एक स्क्रैच के कारण कार का लुक खराब होने लगता है। पर क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे आप इन स्क्रैच को आसानी से ठीक कर सकते हैं? जी हां, बिल्कुल है। कुछ DIY हैक्स इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। चर्चित इंस्टाग्राम कार ब्लॉगर डॉन्ग चेक्सियाओशीमी ने अपने अकाउंट @dongchexiaoshimei पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है।
सबसे पहले आपको यह बता दें कि DIY हैक्स तभी काम करेंगे अगर स्क्रैच ज्यादा गहरा नहीं है। अगर आपकी गाड़ी का स्क्रैच बहुत गहरा है, तो इसका मतलब उसके मेटल तक स्क्रैच पहुंच चुका है और इसके कारण परेशानी बढ़ेगी। ऐसे में DIY हैक्स किसी काम के नहीं रह जाएंगे।
कार के पेंट में तीन कोट होते हैं, हल्का स्क्रैच कार के सबसे बाहरी कोट में जाता है। अगर थोड़ा गहरा स्क्रैच है, तो यह बेसकोट पर जाएगा और अगर स्क्रैच बहुत ज्यादा गहरा है, तो यह कार की मेटल बॉडी पर असर करेगा। हल्का स्क्रैच बहुत आसानी से ठीक हो सकता है।
टूथपेस्ट वाला DIY हैक
अगर कार में सिर्फ छोटे-छोटे काले स्क्रैच पड़ गए हैं जो ज्यादा गहरे नहीं हैं, तो डॉन्ग चेक्सियाओशीमी के मुताबिक यह हैक जरूर काम करेगा। आपको पर बस करना यह है कि अपनी कार में थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं और उसे किसी माइक्रोफाइबर कपड़े से घिस दें। आप घिसने के लिए किसी स्पंज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ध्यान रखें कि टूथपेस्ट जेल वाला ना हो कोई भी व्हाइट टूथपेस्ट इस्तेमाल करें। इसके साथ ही कपड़ा बहुत हार्ड नहीं होना चाहिए।
View this post on Instagram
अगर कार स्क्रैच थोड़ा और गहरा है, तो ये हैक्स अपनाएं-
सबसे पहले आपको कार के उस एरिया को साफ करके सुखाना है। आपको ध्यान रखना है कि किसी भी तरह से कार का स्क्रैच गहरा ना हो जाए। साफ करने के बाद उस एरिया को ध्यान से देखें कि स्क्रैच कितना गहरा है।
अब सैंडपेपर की मदद से स्क्रैच के डायरेक्शन पर हल्के हाथ से घिसें। ध्यान रखें कि अगर सैंडपेपर को ज्यादा घिस दिया, तो स्क्रैच बढ़ जाएगा। इसके साथ ही सैंडपेपर में किसी भी तरह की गंदगी होगी, तो कार का स्क्रैच बढ़ेगा। हम इसे सिर्फ इसलिए घिस रहे हैं, ताकि स्क्रैच के आस-पास के एरिया को पॉलिश किया जा सके।
अब एक स्पॉन्ज या बफर पैड की मदद से इसमें रबिंग कम्पाउंड लगाएं। यह आपको किसी हार्डवेयर स्टोर में या ऑलाइन आसानी से मिल जाएगा। रबिंग कम्पाउंड खासतौर पर कार के स्क्रैच हटाने के लिए बनाया गया कम्पाउंड होता है। कार को पूरी तरह से पेंट करने की जगह आप रबिंग कम्पाउंड की मदद से उस स्क्रैच को बहुत कम खर्च में हटा सकते हैं।
रबिंग कम्पाउंड को बफर पैड की मदद से सर्कुलर मोशन में पॉलिश करें। इसमें थोड़ी मेहनत लग सकती है क्योंकि आपको इसे तब तक पॉलिश करना है जब तक कम्पाउंड गायब ना हो जाए और कार का पेंट नॉर्मल ना दिखने लगे।
अब आप कार वैक्स का इस्तेमाल करें और ध्यान रखें कि इसे रबिंग कम्पाउंड के सूखने से पहले ही करना है। इसे भी उसी तरह से अप्लाई करना है। आपका स्क्रैच पूरी तरह से गायब हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- खो गई है गाड़ी की चाबी? तो इन तरीकों से करें उसे Unlock
अगर बहुत गहरा स्क्रैच है, तो क्या करें?
अगर कार का स्क्रैच बहुत ही ज्यादा गहरा है, तो आपको इसे दोबारा पेंट करवाना ही होगा। अगर आप थोड़े एक्सपीरियंस्ड हैं, तो खुद ही स्प्रे पेंट लाकर इसे कर सकते हैं। अगर नहीं, तो आपको थोड़ी मुश्किल जरूर होगी। कार का पेंट सही कलर और सही प्राइमर की मदद से ही होता है इसलिए अगर आपको थोड़ा भी डाउट है, तो किसी एक्सपर्ट से इसे करवाएं।
कार स्टीकर कर सकता है मदद
अगर आप दोबारा कार को पेंट नहीं करवाना चाहते हैं, तो आप कार स्टीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तरीका सस्ता और टिकाऊ है। इससे काफी समय के लिए कार का लुक भी बदल जाएगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों