कहते हैं कि शादी के बाद प्यार थोड़ा फीका पड़ने लगता है। अक्सर हम अपने पार्टनर से शिकायत करते हैं कि तुम कितने बदल गए हो, पहले की तरह सरप्राइज़ नहीं देते, प्यार से आई लव यू नहीं बोलते, मेरी पसंद के कपड़े नहीं लाते और कभी-कभी खुश करने के लिए मुझे डेट पर भी नहीं ले जाते। उफ़ तुम कितने बदल गए हो, यकीन ही नहीं आता कि तुम वही हो जिससे मैंने शादी की थी।
यकीनन ये हम सभी महिलाओं की अपने पति से शिकायतें होती हैं। लेकिन क्या प्यार वस्तव में बदल जाता है ? बिलकुल नहीं, प्यार कभी नहीं बदलता है, बस शादी के बाद ज़िम्मेदारियाँ बढ़ जाती हैं और एक दूसरे के लिए समय कम हो जाता है। अगर आप भी शादीशुदा हैं और अपने पति से कुछ ऐसी ही शिकायतें रखती हैं तो इस बार प्यार के दिन यानी कि वैलेंटाइन डे को इन आइडियाज से ख़ास बनाएं और पति के साथ कुछ ऐसे बिताएं अपने खुशनुमा पलों को।
प्यार के अपने दिन को तनाव मुक्त मनाएं। एक दिन के लिए अपने काम या रोजमर्रा की दिनचर्या के बारे में बात न करें। एक कपल स्पा ऑफर बुक करें, जिसमें मसाज के साथ फेशियल और मैनीक्योर और पेडीक्योर का आनंद उठाएं। आप एक साथ योगा या मैडिटेशन के लिए भी जाने का प्लान कर सकती हैं। यकीनन ये सबसे अलग तरह से वैलेंटाइन डे मनाने का तरीका है। इस समय का उपयोग करने के लिए उन सभी छोटी चीजों के बारे में बात करें जो आपके लिए मायने रखती हैं और ऐसी चीजें जो आप आमतौर पर हर दिन एक-दूसरे को बताना भूल जाते हैं। अपनी किसी छोटी सी बात को भी पार्टनर के साथ शेयर करें और साथ में ठहाके लगाएं।
पति के साथ साहसिक गतिविधियों में शामिल होना वास्तव में बहुत रोमांटिक है। इस बार वैलेंटाइन डे को कुछ ख़ास बनाने के लिए आप किसी एडवेंचरस ट्रिप की प्लानिंग करें। पार्टनर के साथ हाथों में हाथ रखकर एडवेंचरस एक्टिविटीज़ करें। इसमें पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग, रिवर राफ्टिंग जैसी गतिविधियां शामिल हैं। यदि आप ज्यादा साहसिक गतिविधियों में शामिल होना चाहती हैं तो स्कूबा डाइविंग भी अच्छा विकल्प है।
इसे जरूर पढ़ें:Valentine's Day 2021: शादी के बाद पहले वैलेंटाइन डे को इन टिप्स से बनाएं कुछ ख़ास
अपने पार्टनर को उन जगहों पर ले जाएँ जहाँ आप दोनों शादी से पहले या जब आपने अपनी प्रेम की यात्रा शुरू की थी, तब जाते थे। यह वह जगह हो सकती है है जहां आप पहली बार मिले थे या फिर वो जगह जहां आपको पार्टनर ने घुटनों पर बैठकर पहली बार प्रपोज़ किया था। अतीत की उन यादों को एक बार फिर से ताजा बनाएं और खूबसूरत यादों में डूब जाएं। आपकी शादी लव मैरिज हो या अरेंज आप कभी न कभी शादी के पहले डेट पर जरूर गयी होंगी। फिर देर किस बात की इस वैलेंटाइन डे एक बार फिर से उसी जगह पर डेट पर जाएं।
पति को तोहफे में कोई ऐसी चीज़ दें जो बहुत दिनों से वो लेना चाह रहे हों। वो उनके उपयोग की कोई वास्तु भी हो सकती है। तोहफे(वैलेंटाइन डे गिफ्ट आइडियाज) में उनके बचपन की यादों से जुड़ी तस्वीरों का कोलाज भी दे सकती हैं। पुरुषों को आम तौर पर अपने दोस्तों से लगाव होता है। इसलिए उनके किसी ख़ास दोस्त के साथ कोई ऐसी तस्वीर का फोटोफ्रेम जो होठों पर ख़ुशी ले आए। इसके अलावा आपके साथ किसी खूबसूरत ट्रिप का फोटो कोलाज भी उन्हें पसंद आएगा। तोहफा भले ही छोटा हो लेकिन खुश करने वाला हो।
एक दिन के लिए अपने फोन को दूर रखें और अपनी रचनात्मकता के लिए तैयार हो जाएं। किसी क्रिएटिव एक्टिविटी में एक साथ हिस्सा लें। कला वर्ग, मिट्टी के बर्तनों, खाना पकाने की कक्षाओं के लिए एक साथ जाएं। ये गतिविधियाँ न केवल आप दोनों को आपस में जोड़े रखेंगी, बल्कि दोनों को एक शौक साझा करने में भी मदद करेंगी। ये बात भले ही सुनने में थोड़ी अटपटी लग रही हो लेकिन इसका अनुभव वास्तव में बेहद ख़ास होगा।
रोमांटिक डिनर डेट पर जाएं, यह थोड़ा क्लासिक भी हो और अपने पसंदीदा व्यंजन को डिनर का हिस्सा बनाएं। अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में पहले से ही बुकिंग कर लें जिससे बाद में असुविधा न हो। आप समुद्र के किनारे भी कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकती हैं। यकीनन खूबसूरत लहरों के बीच धीमी रौशनी में पार्टनर के साथ डिनर का मज़ा ही अलग होगा।
इसे जरूर पढ़ें:Valentine's Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, क्या है इसका इतिहास
एक फोटोशूट कभी भी एक बुरा विचार नहीं है। आप एक साथ अपने खूबसूरत लम्हों की फोटो क्लिक करें। पुराने फोटोग्राफ्स को देखकर यादें ताज़ा करें और अच्छा सा फोटोशूट प्लान करें। इसके लिए आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर की मदद भी ले सकती हैं।
तो फिर देर किस बात की तैयार हो जाइये इस बार का वैलेंटाइन डे कुछ ख़ास ढंग से मनाने के लिए। आपकी शादी को भले ही कई साल क्यों न हो गए हों लेकिन इस दिन को यादगार बनाने के लिए आप भी ये टिप्स अपना सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik and unsplash
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।