TV Actress कविता कौशिक ने एम्बुलेंस के लिए रास्ता नहीं दिए जाने पर की लोगों की आलोचना

TV Actress कविता कौशिक सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिलने पर कविता ने इसका वीडियो बना डाला, जानिए पूरी खबर।

tv actress kavita kaushik criticise people main

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक छोटे पर्दे की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं। कविता को उनके पॉपुलर शो 'एफआईआर' में चंद्रमुखी चौटाला के किरदार में काफी ज्यादा पसंद किया गया था। कविता कौशिक ने इस किरदार में एक दबंग पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। एक्टिंग के अलावा कविता कौशिक सोशल मीडिया पर अपने विचार जाहिर करने के मामले में काफी मुखर हैं। सड़क पर चलते हुए अक्सर देखने को मिलता है कि एंबुलेंस ट्रैफिक जाम में फंस जाती हैं या फिर दूसरी गाड़ियां उन्हें रास्ता नहीं देती हैं। कई बार जाम में फंसने के वजह से मरीजों की हालत गंभीर हो जाती है और कई बार इमरजेंसी जैसी स्थितियों में अस्पताल पहुंचने में देरी होने पर मरीज की मौत भी हो जाती है। कविता के सामने भी एक एंबुलेंस लगातार हॉर्न दे रही थी और उसे जगह आगे बढ़ने के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी। उन्होंने खामोशी से इसे देखने के बजाय इसका वीडियो रिकॉर्ड कर डाला। कविता ने एंबुलेंस के शोर और आसपास खड़ी गाड़ियों को अपने कैमरे में कैद कर लिया। लेकिन इस पर कार में बैठे उनके पति ने ही उनकी क्लास लगा दी।

एम्बुलेंस को जगह नहीं मिलने पर भड़कीं कविता कौशिक

tv actress kavita kaushik with husband

अपने बिंदास अंदाज के लिए पॉपुलर कविता कौशिक सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखने में यकीन रखती हैं और जरूरत पड़ने पर लोगों को डांट लगाने में भी पीछे नहीं रहतीं। लेकिन पति के साथ होने पर ऐसा करने में उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ा। दरअसल कविता खुद भी जाम में फंसी हुई थीं। एक तरफ कविता ने लोगों को एंबुलेंस के लिए रास्ता ना देने पर डांट लगाई तो वहीं दूसरी तरफ उनके पति उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए उन्हें डांट लगाने लगे।

इसे जरूर पढ़ें: चंद्रमुखी चौटाला फेम कविता कौशिक को क्यों नहीं चाहिए बच्चे, जानिए क्या है वजह

View this post on Instagram

Have a happy Sunday everyone ❤️

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) onFeb 1, 2020 at 11:24pm PST

सोशल मीडिया पर जाहिर किया गुस्सा

कविता कौशिक ने एंबुलेंस का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'ट्विटर पर इंडिया का बीड़ा उठाने वाले अक्सर रियल लाइफ में सिर्फ हॉर्न बजाते हैं और पान चबाते हुए घूरते हैं...प्लीज एम्बुलेंस को रास्ता दे दें। ध्यान दें: मुझे सड़क पर ही पति से इस वीडियो को बनाने और सिनेमेटोग्राफर बनने के लिए डांट पड़ी है।' हालांकि कविता ने बहुत बेबाक तरीके से अपना रिएक्शन जाहिर किया। लेकिन इस समस्या पर गंभीरता से विचार किए जाने की जरूरत है और इसके लिए कविता कौशिक की सराहना की जानी चाहिए।

ट्रोलर्स को जवाब देने में माहिर हैं कविता कौशिक

कुछ वक्त पहले 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' फेम टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी की दूसरी शादी करने पर सोशल मीडिया में उनकी ट्रोलिंग हुई थी। बहुत से लोगों ने इस बात पर ऐतराज जताया था कि बेटी होने पर भी काम्या दूसरी शादी कर रही हैं, इस पर उनकी दोस्त कविता कौशिक ने लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया था और अपनी दोस्त का बचाव किया था।

Image Courtesy: Instagram(@ikavitakaushik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP