herzindagi
kavita kaushik trip card ()

सालों पहले की थी चार धाम की यात्रा, अब भी है ये जगह कविता कौशिक की फेवरेट

कविता ने अपने सबसे ख़ास ट्रिप के बारे में भी हमसे बात की और बताया कि वो उस ट्रिप का एक दिन और एक पल भी नहीं भूली हैं। बता दें कि ये ट्रिप उन्होंने सालों पहले की थी, आइये इस ट्रिप के बारे में और चीज़ें जानते हैं
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-13, 11:53 IST

टीवी इंडस्ट्री की चंद्रमुखी चौटाला यानि कविता कौशिक को नई जगह घूमने और एक्स्प्लोर करने का कितना शौक है ये तो आप उनके सोशल अकाउंट पर देख ही सकते हैं। लेकिन इन नई जगहों पर नए तरह के खाने और लोकल डिशेज़ को भी टेस्ट करने में उन्हें उतना ही मज़ा आता है। कविता कहती हैं कि वो जब भी कहीं जाती हैं तो वहां से कुछ न कुछ खाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों के लिए भी लाती हैं।

कविता ने अपने सबसे ख़ास ट्रिप के बारे में भी हमसे बात की और बताया कि वो उस ट्रिप का एक दिन और एक पल भी नहीं भूली हैं। बता दें कि ये ट्रिप उन्होंने सालों पहले की थी, आइए इस ट्रिप के बारे में और चीज़ें जानते हैं-

Read more: गुल पनाग से लेकर दीया मिर्जा जैसे सेलेब्स को ट्रैवलिंग में मिलता है जिंदगी का मजा

kavita kaushik trip card ()

चार धाम की यात्रा और सात्विक भोजन मैंने सब कुछ एन्जॉय किया

कविता ने हमें बताया कि वो साल 2001 में वो चार धाम की यात्रा पर गई थीं और यह उनका अब तक बेस्ट ट्रिप है। उन्होंने कहा कि मैं कुछ दोस्तों के साथ बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री गई थी। मंदिर और तीर्थस्थल मुझे हमेशा से ही पसंद थे। जब हम वहां पहुंच रहे थे तो मैं बहुत एक्साइटेड थी और जब वहां पहुंच गई तो मानों बिलकुल शांत हो गई। मैं भगवान पर विस्श्वास करती हूं और मुझे लगता है कि वो हर कहीं हैं मगर तीर्थस्थलों में ये फीलिंग बहुत ही प्योर सी लगती है अगर मन की शांति कहीं मिलती है तो ऐसी जगहों पर ही मिलती है। मैंने यहां बहुत समय बिताया था और शाम की आरती से लेकर सात्विक भोजन तक मैंने सब कुछ एन्जॉय किया।

kavita kaushik trip card ()

बस चले तो सारा खान पैक करवा के ले आऊं

कविता ने आगे कहा कि मुझे सबसे ज्यादा ख़ुशी तब मिलती है जब मैं पेट भरकर खाती हूँ और मेरे परिवार और दोस्त भी बिलकुल ऐसे है। मैं जब भी किसी ट्रिप के लिए जाती हूं तो मुझे लोगों के मेसेज और कॉल आते हैं कि ये ले आना, वो ले आना। और मुझे भी लोगों को खिलाने में बड़ा मज़ा आता है, बहुत अच्छा लगता है जब लोग मेरी लाई हुई चीज़ खा कर कहते हैं कि ये बहुत टेस्टी है।

Read more: हिमाचल की ये खूबसूरत जगह जहां आपको मिलेगा एडवेंचर का मजा

kavita kaushik trip card ()

कविता ने हमसे कहा कि वो बहुत खुश हैं कि उनके लाइफ़ पार्टनर रोनित बिस्वास को भी घूमने का बड़ा शौक है और रोनित भी उनकी तरह लोकल जगहों को एक्सप्लोर करना और लोकल फ़ूड खाना पसंद करते हैं।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।