टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने कहा है कि उन्हें और उनके पति रॉनित बिस्वास ने मिलकर फैसला लिया है कि वे बच्चे नहीं करेंगे। जहां बॉलीवुड और छोटे पर्दे के ज्यादातर सेलेब्स 30 और 40 की उम्र में पेरेंट बन रहे हैं या सरोगेसी के जरिए फैमिली प्लानिंग की बात सोच रहे हैं, वहीं कविता कौशिक ने अपने पति के साथ मिलकर फैसला लिया है कि वे कभी बच्चा नहीं करेंगे। कविता कौशिक ने इसकी वजह बताई हैं, 'मैं बच्चे के साथ नाइंसाफी नहीं करना चाहती।'
इन वजहों से बच्चा नहीं चाहतीं कविता कौशिक
कविता आगे बताती हैं,'अगर 40 की उम्र में मेरा बच्चा होगा तो उसके 20 साल के होने तक हम बुजुर्ग हो चुके होंगे। मैं नहीं चाहती कि मेरा बच्चा अपने बुढ़ापे में बूढ़े मां-बाप की सेवा करे। यही नहीं कविता ने बच्चे की चाह ना होने की और भी वजहें गिनाईं, 'शायद हम उतने मैटरनल और पैटरनल ( मां और पिता के गुणों से युक्त) नहीं हैं। हम दुनिया पर और बोझ नहीं बढ़ाना चाहते। हम मुंबई जैसे शहर में एक और बच्चा नहीं लाना चाहते, जो पहले से ही काफी भीड़भाड़ वाला है। हम उसे मुंबई की स्ट्रगल भरी जिंदगी में नहीं ढकेलना चाहते।'
पेरेंट्स और बच्चे दोनों की कमी हो गई पूरी
कविता कौशिक ने बताया,
ऐसे बनाया है सपोर्ट सिस्टम
अपना बेबी प्लान करने के बजाय इस कपल ने एक फैमिली को अडॉप्ट किया है और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। कविता बताती हैं, 'हमने पहले ही पापा की एक्सटेंडेड फैमिली को अडॉप्ट किया हुआ है। हम उनकी पूरी देखरेख करते हैं। हमें दूसरे के काम आना पसंद है।
क्यों बच्चा नहीं चाहते आज के कपल्स
लाइफ कोच पंकज दीक्षित बताते हैं,
Antinatalism की तरफ बढ़ते कदम
एक महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि देश और दुनिया की आबादी बढ़ने के साथ नेचुरल रिसोर्सेस पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है। आबादी बढ़ने के साथ हरे-भरे जंगल कम होते जा रहे है। कचरा और प्रदूषण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, संसाधनों की कमी के चलते संघर्ष और हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में एंटी नेटलिस्ट्स की सोच है कि अगर आबादी कम होगी तो संसाधनों पर बढ़ रहे बोझ को भी काबू किया जा सकता है और धरती को भी इंसानों के रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाया जा सकता है। इसीलिए बच्चे ना पैदा किए जाएं और उन्हें धरती पर मिलने वाले दुख से बचाया जाए।
फैमिली न बढ़ाने की अवधारणा को एंटीनेटलिज्म का नाम दिया गया है। कविता कौशिक और उनके पति की राय को एंटीनेटलिज्म की अवधारणा से प्रेरित माना जा सकता है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में समाज में कई सेलेब्रिटी जोड़ियां और आम महिलाएं भी एंटीनेटलिस्ट्स बन सकती हैं।
Recommended Video
Image Courtesy: Instagram(@justronnit, ikavitakaushik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों