herzindagi
kamya panjabi and shalabh dang wedding look

Bigg Boss कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी की शादी की तस्वीरें आईं सामने, दुल्हन बन कुछ ऐसा रहा उनका लुक

बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट रहीं सीरियल 'शक्ति' की एक्ट्रेस काम्या पंजाबी की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दुल्हन बनी काम्या पंजाबी की शादी की तस्वीरों के साथ देखें उनकी हल्दी, सगाई और मेहंदी की तस्वीरें। 
Editorial
Updated:- 2020-02-10, 15:08 IST

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी जो बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट रहीं है और फिलहाल सीरियल 'शक्ति' में अपने निगेटिव रोल के लिए फेमस हैं उनकी शादी की पहली तस्वीरें वायरल हो गई हैं। काम्या पंजाबी ने अपनी शादी की तस्वीरों में खूबसूरत लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ है। उसी के साथ, उन्होंने टेम्पल ज्वेलरी पहनी हुई है। काम्या पंजाबी ने 10 फरवरी 2020 को काम्या पंजाबी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड शलभ डांस से शादी की है। वो 7 फेरे लेकर आखिर अपने नए जीवन की शुरुआत कर चुकी हैं। काम्या की 10 साल की बेटी आरा भी उनके साथ हर वक्त मौजूद रही है। 

काम्या पंजाबी ने अपनी शादी की सभी रस्मों को खूब एन्जॉय किया है। उनकी शादी की सभी रस्मों की तस्वीरों में वो बहुत ही खुश नजर आ रही हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लागातर उन्होंने अपने फैन्स के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। अपनी शादी का अनाउंसमेंट भी उन्होंने काफी स्टाइलिश अंदाज़ में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही किया था। फिलहाल अलग-अलग फैन ग्रुप्स पर उनकी शादी की पहली तस्वीरें वायरल होना शुरू हो गई हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by "kp&ShD"are_magic💛🌛 (@kamya.aara) onFeb 10, 2020 at 1:13am PST

 

काम्या ने इस मौके पर लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ था और शलभ ने काम्या से मैच करता हुआ दुपट्टा लिया था और साथ ही साथ शेरवानी और धोती पहनी हुई थी। उनकी तस्वीरें बहुत ही अच्छी लग रही हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by "kp&ShD"are_magic💛🌛 (@kamya.aara) onFeb 10, 2020 at 12:56am PST

 

इसके पहले काम्या की सगाई और हल्दी की तस्वीरें वायरल हो रही थीं। हाल ही में उनकी सगाई और हल्दी की तस्वीरें वायरल हुई हैं। काम्या ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की हैं।  

कुछ तस्वीरों में तो एक्ट्रेस काम्या पंजाबी की बेटी आरा भी अपनी मां का हाथ पकड़े हल्दी की रस्म को निभाते दिख रही हैं।  

kamya panjabi engagement family

काम्या पंजाबी ने हल्दी सेरेमनी के लिए व्हाइट और यलो सलवार कमीज़ चुना था जिसके साथ लंबे इयररिंग्स भी थे। काम्या थोड़ा सा इमोशनल भी दिखीं जब उनकी बहन उन्हें हल्दी लगा रही थीं।  

kamya panjabi happy engagement

इसे जरूर पढ़ें- अनीसिया मल्होत्रा से शादी करने वाले अरमान जैन का कपूर और नंदा परिवार से क्या है कनेक्शन, जानिए 

kamya panjabi mother and sisiter

हल्दी के अलावा, काम्या की सगाई भी अभी ही हुई है। काम्या ने 8 फरवरी को शलभ डांग के साथ सगाई की है। ये सगाई का फंक्शन गुरुद्वारे में रखा गया था।  

kamya panjabi mother

इस मौके पर काम्या की 10 साल की बेटी आरा और शलभ का बेटा दोनों ही मौजूद थे।  

सगाई के लिए काम्या ने गोल्डन और ब्लैक रंग का शरारा चुना था और दूल्हे राजा शलभ ने ब्लू रंग का बंदगला कुर्ता और पैजामा रखा था। 

 

 

 

View this post on Instagram

#shubhmangalkasha #sagai @theglamweddingofficial @shalabhdang ❤️

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) onFeb 8, 2020 at 9:30am PST

 

इतना ही नहीं, काम्या की मेहंदी का फंक्शन भी काफी अच्छा रहा था जहां काम्या ने ब्लू रंग का लहंगा पहना था और शलभ के नाम की मेहंदी लगाई थी। काम्या की बेटी भी मां के साथ इस फंक्शन के मौके पर काफी एन्जॉय करती दिखीं।  

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kamya Panjabi (@kamyaislife) onFeb 9, 2020 at 11:51am PST

साथ ही, शलभ डांग का क्यूट बेटा भी इस जोड़े के साथ खड़ा हुआ था। काम्या पंजाबी की सगाई से लेकर शादी तक का सफर काफी दिलचस्प है। उनकी तस्वीरें लागातार उनके फैन्स का दिल जीत रही हैं।  

 

काम्या पंजाबी ने अपनी शादी के बारे में पिछले साल इंस्टाग्राम अकाउंट में बताया था। उन्होंने अपनी और शलभ की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था, 'ये मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीर, मेरे सबसे पसंदीदा इंसान के साथ, मैं अपने सबसे पसंदीदा तारीख की घोषणा कर रही हूं। फरवरी 10, 2020, हमें नए सफर के लिए बधाई दें। ' 

इसे जरूर पढ़ें- क्या करीना कपूर की भाभी बनेंगी तारा सुतारिया? बुआ से मिली इजाजत 

इसके अलावा, कुछ दिन पहले काम्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ब्राइडल शावर की तस्वीरें भी डाली थीं। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा था 'मेरे प्रिय सभी को धन्यवाद इस खूबसूरत सरप्राइज के लिए। मुझे खास महसूस करवाने के लिए शुक्रिया। हां, मेरी शादी है।'

 

 

 

View this post on Instagram

Thank you my lovelies for the wonderful surprise 🥳🥳🥳 Thank you for making me feel so special 😘🥳 yes yes Meri Shaadi hai 🤩😍❤️ @chouhanmansi17 @immalapunjabi @sonia_punjabi @poojaa_singh_ @deepali_gautam @baishakhi05 @dazzling123 #shubhmangalkasha ❤️

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) onFeb 1, 2020 at 9:11pm PST

 

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी की ये दूसरी शादी है। इसके पहले वो बिजनेसमैन बंटी नेगी से 2003 में शादी कर चुकी थीं। ये रिश्ता 10 साल तक चला और दोनों ने 2013 में तलाक ले लिया। 

 

जहां तक काम का सवाल है काम्या पंजाबी टीवी सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन', 'अस्तित्व .. एक प्रेम कथा', 'क्यों होता है प्यार', 'मर्यादा', 'बेइन्तिहा' आदि कई सीरियल्स के लिए प्रसिद्ध हैं। काम्या का पूरा परिवार इस शादी से काफी खुश है। काम्या पंजाबी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की काफी अच्छी दोस्त भी थीं और उनके सुसाइड के बाद काम्या ने बढ़-चढ़कर उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए काम किया था। 

इनकी शादी 10 फरवरी 2020 को होनी है। इनकी शादी के लिए हम इन्हें बधाई देते हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।