जानिए क्यों काम्या पंजाबी ने प्रत्युषा की फोटो पर RIP लिखने से किया मना

प्रत्युषा की दोस्त काम्या पंजाबी को उसके लिए आज भी इंसाफ का इंतजार है। जिसके कारण प्रत्युषा की पुण्यतिथि पर काम्या पंजाबी ने खुलेआम ऐसी बात कह दी जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे।

kamya punjabi message to fans on the death anniversary of pratyusha banerjee main

टीवी की बोल्ड एक्ट्रेसेस में शुमार काम्या पंजाबी ने प्रत्युषा बनर्जी की दूसरी पुणयतिथि पर एक फोटो शेयर कर उनके फैन्स से RIP ना लिखने की अपील की है। 1 अप्रैल 2016 को 'बालिका वधू' सीरियल फेम प्रत्युषा बनर्जी ने आत्महत्या कर ली थी। जो कि उनके फैन्स और टीवी इंडस्ट्री, हर किसी के लिए चौंकाने वाली खबर थी।

प्रत्युषा केवल 24 साल की थी और उसने बहुत ही कम उम्र में काफी बड़ा नाम कमा लिया था। ऐसे में उसकी हुई अचानक मौत ने उस वक्त सनसनी मचा दी थी। लेकिन प्रत्युषा की दोस्त काम्या पंजाबी को उसके लिए आज भी इंसाफ का इंतजार है। जिसके कारण प्रत्युषा की पुण्यतिथि पर काम्या पंजाबी ने खुलेआम ऐसी बात कह दी जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे।

RIP ना लिखने की अपील की

काम्या पंजाबी ने इंस्टाग्राम पर लिखा - 'अपनी जिंदगी की परवाह मत करो। आपकी जान की यहां कोई कीमत नहीं है। लोग समय के साथ तुम्हें भूल जाते हैं। मेरे इस कमेंट पर RIP मत लिखना, कुछ करना चाहते हो तो प्यार में अंधे मत बनो। घरेलू हिंसा रोको। कभी अपनी हिम्मत मत छोड़ो जिंदगी बहुत खूबसूरत होती है।'

kamya punjabi message to fans on the death anniversary of pratyusha banerjee insidE

इसके साथ ही काम्या ने अपनी और प्रत्युषा की फोटो शेयर करते हुए अपनी दोस्त को भी याद किया।

Yaad karegi duniyaaa tera mera afsaana.... ❤️

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) onDec 30, 2017 at 11:04am PST

नहीं पता चला मौत का कारण

गौरतलब है कि आज भी प्रत्युषा बनर्जी की मौत की गुत्थी अनसुलझी हुई है। किसी को नहीं मालूम की उसकी मौत कैसे हुई। पुलिस छानबीन कर रही है लेकिन फिर भी अब तक कोई बात निकलकर सामने नहीं आई है। जिसके कारण दोस्‍त काम्या पंजाबी ने प्रत्युषा के ब्वॉयफ्रैंड राहुल राज सिंह पर आरोप भी लगाए हैं और सवाल उठाया है कि उसने प्रत्युषा की निजी डायरी पुलिस को क्यों नहीं दी। यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार काम्या का कहना है, 'घटना को एक वर्ष हो चुका है। उसने अभी तक पुलिस को डायरी क्यों नहीं दी? उसकी डायरी में यह जरूर लिखा होगा कि वह अवसाद में थी और मरना चाहती थी।'

प्रत्युषा की मौत का शक उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर जताया जाता रहा है।

kamya punjabi message to fans on the death anniversary of pratyusha banerjee inside

घर में मिली थी लाश

प्रत्यूषा बनर्जी की लाश मुंबई के उनके घर से मिली थी जहां उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। प्रत्यु स्थित घर मिली थी। कहा जा रहा था जब दरवाजा तोड़ा गया तो प्रत्यूषा की बॉडी लटकी मिली थी यानी कि उन्होंने फांसी लगा ली थी। प्रत्यूषा के इस कदम के पीछे दिल टूटना और डिप्रेशन कहा गया। इस मामले पर शक उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज पर गया लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।

काम्या और प्रत्युषा 'बिग बॉस सीजन- सीजन 7'में बने थे दोस्त

प्रत्यूषा ने डासिंग शो में हिस्सा लेने के लिए 'बालिका वधू' छोड़ा दिया था। जिसके बाद वह राहुल राज सिंह के साथ 'नच बलिए' के सीजन 5 में आई थीं। इसके अलावा उन्होंने 'बिग बॉस सीजन- सीजन 7' में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। वहीं प्रत्युषा और काम्या पंजाबी दोस्त बने थे।

रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म

प्रत्युषा की पुण्यतिथि पर काम्या पंजाबी ने एक शॉर्ट फिल्म रीलिज की है। काम्या ने 'हम कुछ कह न सके' नाम से एक लघु फिल्म बनाई है, जिसको लेकर राहुल ने उन पर मानहानि का मुकदमा किया है। फिल्म का निर्माण स्टे ट्यून्ड मीडिया ने किया है। फिलहाल इस लघु फिल्म पर महाराष्ट्र में दिंडोशी की सत्र अदालत ने रोक लगा दी है। जिसको लेकर काम्या ने कहा है कि 'इस दुनिया में और भी राहुल हैं।'

एक और महिला एंकर ने की आत्महत्या

kamya punjabi message to fans on the death anniversary of pratyusha banerjee inside

टीवी इंडस्ट्री में सुसाइड की खबरें आती रहती हैं। आज ही खबर आ रही है कि हैदराबाद की महिला एंकर ने सुसाइड कर ली। इनकी भी मौत का कारण डिप्रेशन को बताया जा रहा था। राधिका रेड्डी हैदराबाद में वी-6 नाम के तेलुगु न्यूज चैनल में काम करती थीं। मौत से कुछ देर पहले ही यह ऑफिस से घर आई थी। इन्होंने पांचवी बिल्डिंग से कूद कर जान दे दी थी। राधिका के बैग से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि मेरा दिमाग ही मेरा दुश्मन है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ना यह कोई पहला सुसाइड का केस है और ना आखिरी। तब तक के लिए इन्हें... RIP.

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP