सुसाइड गेम से सावधान !! बच्चों को ना खेलने दें ब्लू व्हेल चैलेंज

इससे पहले कि देर हो जाए और ब्लू व्हेल चैलेंज बच्चों को निगल जाए, हो जाएं सतर्क।

Blue whale game

अब आप दसवीं मंजिल से कूद जाओ... ये 50वें दिन का टास्क है।

50 दिन का टास्क पूरा करना होता है। 50वें दिन फाइनल वाला टास्क होता है जिसे पूरा करने के चक्कर में अब तक कई बच्चे अपनी जान दे चुके हैं। इसलिए इसे खूनी गेम और सुसाइड गेम भी कहा जा रहा है।

अब तक ले चुका है कई बच्चों की जान

ये ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल तेजी से बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। 12 अगस्त को पश्चिम बंगाल में 10वीं का एक छात्र इसका शिकार बन गया। वेस्ट मिदनापुर का रहने वाले अनकन ने इस गेम के टास्क को पूरा करने के चक्कर में अपने घर के बाथरूम में आत्महत्या कर ली। इससे एक दिन पहले ही शुक्रवार को देहरादून के एक स्कूल में स्कूल प्रशासन ने पांच बच्चों को इस गेम के कारण जान देने से बचाया।

blue whale challenge x inside

कमरे के अंदर पड़ी थी बेटे की लाश

पश्चिम बंगाल के अनकन के पिता गोपीनाथ ने बताया कि शनिवार को स्कूल से आकर वो अपने कमरे में सीधे जाकर कम्प्यूटर के सामने बैठ गया और गेम खेलने लगा। जब उसकी मां ने उसे लंच करने के लिए बुलाया तो उसने कहा कि वह नहाने के बाद खाना खाएगा। जब बहुत देर हो जाने के बाद भी उनका बेटा बाहर नहीं आया तो माता-पिता दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। अंदर कमरे में बेटे की लाश पड़ी थी।

पुलिस को तहकीकात करने पर अनकन के दोस्तों ने बताया कि वो ब्लू व्हेल चैलेंज गेम खेल रहा था। इसी तरह देहरादून में जिन 5 बच्चों को स्कूल प्रशासन ने आत्महत्या करने से रोका, उन बच्चों ने भी माना कि वे ब्लू व्हेल गेम खेल रहे है। स्कूल प्रशासन ने बच्चों के अजीब बरताव को देखने के बाद यह कदम उठाया।

Blue whale game  inside image

क्या है ये खूनी गेम

फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के जरिये इस गेम के क्यूरेटर किशोरवय खिलाड़ी तलाशते हैं। वह खिलाड़ी आपका बच्चा भी हो सकता है। इस गेम का हैशटैग #iamawhale #iwanttoplay #searchingcurator, #BlueWhaleChallenge आदि है। खिलाड़ी मिल जाने पर क्यूरेटर उसका ब्रेनवाश करते हैं और दुस्साहस के लिए तैयार करते हैं। यह गेम शुरू होने पर खिलाड़ी को प्रतिदिन एक दुस्साहसिक कार्य करने को कहा जाता है। यह दुस्साहिक कार्य 50 दिनों तक करना होता है। शुरुआत में कम दुस्साहसिक कार्य दिये जाते हैं। धीरे-धीरे दुस्साहस का स्तर बढ़ाया जाता है। इससे बच्चे में दुस्साहस करने के प्रति आत्मविश्वास बढ़ता है। 50वें दिन का आखिरी दुस्साहसिक कार्य आत्महत्या करना होता है। हर दुस्साहसिक कार्य का फोटो या वीडियो क्यूरेटर को भेजना होता है। इस गेम के आठ खतरनाक कार्यों में रेजर से हाथ काट कर ‘F57’ बना कर क्यूरेटर को फोटो भेजना, सुबह 4:30 बजे उठ कर क्यूरेटर की भेजी डरावनी वीडियो देखना, अपनी त्वचा पर व्हेल की डिजाइन बना कर क्यूरेटर को फोटो भेजना, पूरे दिन क्यूरेटर के भेजे हुए संगीत को सुनना, पुल पर जा कर किनारे खड़े हो जाना, सुई को अपने हाथ पर बार-बार चुभोना, सबसे ऊपर की मंजिल पर जा कर वहाँ किनारे खड़े रहना और सुबह 4:20 बजे आपको सामने से आने वाली ट्रेन के पास से गुजरना है।

इन टास्क को पूरा करने के बाद अब तक 130 से ज्यादा लोग अपनी जान दे चुके हैं। इंडिया में इस गेम को ब्लॉक कर दिया गया है लेकिन फिर भी हैकर्स इस गेम को अब पर्सनल मैसेज में डालकर भेज रहे हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP