लहंगा पहनकर हो चुकी हैं बोर तो अपनी सगाई पर पहनें ये लेटेस्ट आउटफिट्स

हर लड़की अपनी सगाई के खास मौके पर सबसे अलग और सबसे सुंदर दिखना चाहती है। अगर आप हर वुड बी ब्राइड की तरह लहंगा नहीं पहनना चाहती तो आप अपनी सगाई पर और क्या-क्या पहन सकती हैं देखिये

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-06-22, 20:44 IST
latest designer engagement outfits women main

हर लड़की अपनी सगाई के खास मौके पर सबसे अलग और सबसे सुंदर दिखना चाहती है। अगर आप हर वुड बी ब्राइड की तरह लहंगा नहीं पहनना चाहती तो आप अपनी सगाई पर और क्या-क्या पहन सकती हैं ये भी आपको जरुर पता होना चाहिए। साड़ी, लहंगे और सूट के अलावा भी ऐसे कई डिज़ाइनर आउटफिट हैं तो सगाई के खास मौके के लिए परफेक्ट होते हैं।

फ्लोर लेंथ जैकेट

floor length jacket engagement outfit

फ्लोर लेंथ जैकट काफी रॉयल लुक देती है। अगर आप अपनी सगाई के खास मौके पर रानी महारानी वाला रॉयल लुक चाहती हैं तो आप फ्लोरल प्रिंट या एम्ब्रॉयडरी वाली फ्लोर लेंथ जैकेट या फिर दबगे के काम वाली या फिर कोई भी डिज़ाइनर जैकेट पहन सकती हैं। इसके नीचे आप अगर कोई प्लेन कलर का पैंट टॉप या गाउन या लहंगा या सूट पहन रही हैं तो ये आपको पूरे लुक हो ही बदल देगा। सगाई के बाद भी आप डिज़ाइनर जैकेट को अपनी जींस पैंट या दूसके कपड़ों के साथ मिक्स मैच करके पहन सकती हैं।

साड़ी पैंट

pant saree engagement outfit

सगाई या शादी के दूसरे फंक्शन पर खास दिखने के लिए आप पैंट वाली साड़ी भी पहन सकती हैं। ये आउटफिट दिखने में साड़ी जैसा लुक ही देती है लेकिन ये डिज़ाइनर पीस आपको ग्लैमरस और स्टाइलिश बना देता है।

Read more:लहंगा पहनकर हो चुकी हैं बोर तो पुराने लहंगे से बनाएं ये 6 नए डिज़ाइनर आउटफिट

स्लिट वाले कुर्ते

slit kurta engagement outfit

अगर आप अपनी सगाई के दिन लहंगा या साड़ी नहीं पहनना चाहती तो आप स्टिल वाला डिज़ाइनर कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ आपको पजामी या सलवार पहनने की जरुरत नहीं है स्लिट वाले कुर्ते के साथ डिज़ाइनर पैंट आती हैं जिसे आप सगाई के बाद अपनी दूसरी आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं और स्लिट वाले कुर्ते को आप गाउन की तरह बाद में इस्तेमाल कर सकती हैं।

Read more:कुर्ती को लेकर हैं कंफ्यूज़ड? तो अपने zodiac sign के अनुसार चुनें अपनी कुर्ती

लहंगा स्टाइल गाउन

lehenga gown engagement outfit

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का ये लहंगा स्टाइल गाउन भी सगाई जैसे ट्रेडिशनल फंक्शन पर पहनने के लिए बेस्ट है। आप इसे अपनी सगाई के दिन पहनकर सबसे अलग और खास दिख सकती हैं। इस गाउन में दुपट्टा स्टाइल को इस तरह से डिज़ाइन किया है कि ये गाउन दूर से देखने में लहंगा ही लग रहा है। ऐसे गाउन के साथ आपको ज्यादा ज्वेलरी पहनने की जरुरत भी नहीं है।

Read more:मेगन मार्केल के रिसैप्‍शन पर प्रियंका चोपड़ा का दिखा ‘डिज्नी प्रिंसेस लुक’

ग्लैमरस गाउन

gown engagement outfit

अगर आप अपनी सगाई पर मॉर्डन लुक में दिखना चाहती हैं तो आप कैटरीना कैफ और बॉलीवुड ही दूसरी हिरोइन्स की तरह ग्लैमरस गाउन पहन सकती हैं। गाउन कई तरह के आते हैं इसलिए जरुरी नहीं है कि आप रिवीलिंग गाउन के बारे में ही सोचें। लेकिन ग्लैमरस गाउन के लेटेस्ट डिज़ाइन अगर आप देखना चाहती हैं तो आप अपनी सगाई से पहले आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम कपूर जैसी ग्लैमरस हिरोइन के रेड कार्पेट गाउन एक बार जरुर देख लें। आप अपनी सगाई का गाउन उसी की तरह डिज़ाइन भी करवा सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP