herzindagi
Meghan Markel wedding reception priyanka chopra wear Disney princes gown   ()

मेगन मार्केल के रिसैप्‍शन पर प्रियंका चोपड़ा का दिखा ‘डिज्नी प्रिंसेस लुक’

प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल के रॉयल रिसेप्‍शन में प्रियंका का लुक इतना अच्‍छा लग रहा है कि उनकी तस्‍वीरों को जो एक बार देख ले वो बस देखता ही रह जाएगा। किल्‍क करिए और आप भी देखिए। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-21, 15:13 IST

प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की रॉयल वेडिंग के चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं मगर इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इस वेडिंग में जो अंदाज पेश किए हैं उसकी तारीफें भी कम नहीं हो रहीं । रॉयल वेडिंग में अपने खूबसूरत लुक से सुर्खियां बटोरने वाली प्रियंका चोपड़ा ने रॉयल रिसेप्‍शन में भी अपने खास अंदाज को पेश कर सुर्खियां बटोर ली हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि इंडियन फीचर्स में भी वह डिजनी प्रिंसेस जैसी ब्‍यूटीफुल दिख रही हैं। रॉयल रिसेप्‍शन में प्रियंका का लुक इतना अच्‍छा लग रहा है कि उनकी तस्‍वीरों को जो एक बार देख ले वो बस देखता ही रह जाएगा।  

Meghan Markel wedding reception priyanka chopra wear Disney princes gown   ()

प्रियंका ने पहना था डिजाइनर गाउन

प्रियंका ने रॉयल रिसेप्‍शन के मौके पर फ्लोर लेंथ गाउन चुना था। वर्ल्‍ड फेमस फैशन डिजाइनर क्रिस्टियन डिओर के सी थ्रू गाउन में प्रियंका कमाल की लग रही थीं। न्‍यूड शेड और स्‍पार्कल इफेक्‍ट वाले इस गाउन पर प्रियंका ने अपने बालों को खुला रखा था और मेकअप भी मिनिमम चुना था जो इस मौके पर उनके लुक को और भी इनहैंस कर रहा था। आपको बता दें। प्रियंका का यह लुक डिजनी की प्रिंसेस से काफी मिलताजुलता था और इस लुक में प्रियंका ने काफी अच्‍छे पोज भी दिए। पोज देने के लिए प्रियंका ने विंडसर कैसल को चुना। यह बैकग्राउंड वाकई उनके लुक को और भी खूबसूरत दिखा रहा था। 

Meghan Markel wedding reception priyanka chopra wear Disney princes gown   ()

शादी में दिखा था प्रियंका का विंटेज लुक

रिसेप्‍शन से पहले रॉयल वेडिाग में प्रियंका कस्टम मेड सूट-स्कर्ट में नजर आई थी और उन्होंने सर पर स्टाइलिश हैट भी पहन रखी थी जो उन्‍हें काफी रॉयल विंटेज लुक दे रही थी। । शाही शादी में 600 हस्तियों ने शिरकत की थी, जिनमें प्रियंका समेत ओपरा विनफ्रे, जार्ज और अमाल क्लूनी, डेविड बेकहम, एल्टन जॉन, टॉम हार्डी, जेम्स कॉर्डन, जेम्स ब्लंट और केरी मुल्लीगन जैसे दिग्गज सितारे मौजूद थे। इस समारोह में प्रियंका ने लवेंडर कलर का आउटफिट पहना था, जो उन पर काफी सूट कर रहा था। 

Meghan Markel wedding reception priyanka chopra wear Disney princes gown   ()

मेगन मार्केल का रिसेप्‍शन लुक 

अमेरिकन एक्‍ट्रेस एवं प्रिसं हैरी की वाइफ मेगन मार्केल का रिसेप्‍शन लुक भी बेहद खास था । उन्‍होंने फैशन डिजाइनर Stella McCartney का व्‍हाइट गाउन पहना था और उस पर मिनिमल मेकअप उनकी खूबसूरती को और भी उभार रहा था। वैसे आपको यह जान कर हैरानी होगी कि मेगन मार्केल जब भारत आई थीं तो ईवेंट के दौरान उन्‍होंने साड़ी पहनी थी और माथे पर बिंदी भी लगाई थी। ट्रेडिशनल इंडियन लुक भी मेगन बहुत खूबसूरत दिख रही थीं। 

Meghan Markel wedding reception priyanka chopra wear Disney princes gown   ()

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।