अदिति मलिक टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजे वाला' फेम एक्टर मोहित मलिक की पत्नी हैं। वह खुद भी एक एक्ट्रेस हैं। अदिति सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अपने पति और बेटे के साथ अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह मां बनने वाली है, जिसके बाद यह न्यूज काफी वायरल हो गई थी। आपको बता दें कि बेटे को जन्म देने के बाद उन्होंने खुद को बहुत अच्छा मेंटेन किया है।
आज के समय में लोग फिट तो रहना चाहते लेकिन टाइम ना होने के कारण खुद पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। खासतौर पर बच्चे के जन्म के बाद ज्यादातर महिलाएं बच्चों की देखभाल में इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि खुद पर ध्यान ही नहीं दे पाती हैं। प्रेग्नेंसी के बाद सबसे ज्यादा परेशानी वेट कम करने में होती है। इस लेख के जरिए हम आपको एक्ट्रेस अदिति मलिक की वेट लॉस स्टोरी और मदरहुड एक्सपीरियंस के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं-
मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं आदिति
एक्ट्रेस अदिति मलिक ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि वह इस पूरे मदरहुड पीरियड को बहुत एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम एकबीर है। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान के कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। उन्होंने ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह अपनी इस नई लाइफ को बहुत एन्जॉय कर रही हैं और मां बनने का अनुभव बाकि सभी अनुभवों से बहुत अलग और खास है।
इसे ज़रूर पढ़ें- बालों के झड़ने की समस्या से हैं परेशान तो यूज करें सोयाबीन ऑयल
'मदरहुड डायरीज' नाम की सीरीज को किया लांच
अदिति ने सोशल मीडिया पर 'मदरहुड डायरीज' नाम से एक सोशल मीडिया कैंपेन चलाया है जिसमें वह अपने प्रेग्नेंसी और मदरहुड पीरियड के एक्सपीरियंस को शेयर कर रही हैं।
प्रेग्नेंसी के बाद महिला के शरीर में आते हैं बदलाव
अदिति मलिक ने एक लंबे पोस्ट में लिखा कि प्रेग्नेंसी के बाद यह बहुत कॉमन बात है कि आपका थोड़ा वजन बढ़ेगा इसलिए कुछ समय इस बात के साथ संतुष्ट रहना बेहतर होगा। उन्होंने आगे लिखा कि वेट बढ़ना और प्रेग्नेंसी यह दोनों चीजें साथ-साथ चलती हैं। मैं जानती हूं कि प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने ज्यादा वजन तो नहीं बढ़ाया है लेकिन हां, वजन बढ़ा जरूर है। मैं यह भी सोचती हूं कि क्या मैं इसकी टेंशन ले रही हूं? प्रेग्नेंसी के बाद महिलाओं को अपने अंदर आए बदलावों पर ध्यान देने की जरूरत होती है। सच कहूं तो कई बार ऐसा वक्त भी आया है, जब मैंने वजन कम करने का सोचा है, लेकिन जैसे ही मैं एकबीर का चेहरा देखती हूं तो सोचती हूं कि जब मेरी बॉडी ने इस खूबसूरत सी नन्ही जान को जन्म दिया है तो मैं जितना सोच रही हूं, उससे ज्यादा करने के काबिल हूं।
इसे ज़रूर पढ़ें- जानें हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस लीला सेठ के बारे में
उन्होंने आगे लिखा कि महिला होना और एक बच्चे को जन्म देना, यह दुनिया का सबसे खूबसूरत कार्य है। इस दौरान महिला के शरीर में कई हार्मोनल बदलाव आते हैं। हर समय बेबी की नर्सिंग और उसे फीड करना होता है, साथ ही थोड़ा वजन बढ़ना यह सब बहुत अजीब होता है। सी-सेक्शन के दौरान महिलाओं को पूरा एक महीना रेस्ट करने के लिए कहा जाता है। एक्स्ट्रा पैंपरिंग, नींद पूरी न होना यह सब प्रेग्नेंसी का पार्ट है।
बेबी के साथ-साथ मां की देखभाल भी है जरूरी
अदिति ने एक और पोस्ट में लिखा है कि हर चीज का एक सही समय होता है और एक-एक करके चीजों को पूरा करना चाहिए। अपने बेबी की हेल्थ के साथ-साथ खुद की हेल्थ का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। हमारी इंडस्ट्री में कई महिलाओं ने हमारे लिए उदाहरण सेट किए हैं और वह मदरहुड पीरियड में खुद को फिट रखने में सफल रही हैं। वापस से शेप में आई हैं, लेकिन हर चीज के लिए वक्त निकालना पड़ता है। अभी वक्त है खुद को पैंपर कर अपनी बॉडी को वह सब कुछ देने का जो आपके बेबी को आपसे चाहिए। अच्छा और हेल्दी खाएं और खुद पर ज्यादा सख्त न हो। उन्होंने एक पोस्ट में ब्रेस्टफीडिंग और सी-सेक्शन के बारे में भी बात की है।
बच्चे की देखभाल में माता-पिता का है एक समान रोल
उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा है कि मैं यह बहुत अच्छे से जानती थी कि मोहित एक बहुत अच्छे पिता साबित होंगे। वह पूरी प्रेग्नेंसी और मदरहुड पीरियड में मेरे साथ हमेशा खड़े रहे हैं। उनके सपोर्ट के कारण मैं जल्द से जल्द रिकवर हो सकी हूं। एक बच्चा दो लोगों को और करीब ले आता है और यह माता-पिता दोनों का फर्ज बनता है कि बच्चे की देखभाल में दोनों बराबर अपना सहयोग दें। इससे यह जर्नी बेहद खूबसूरत बन जाती है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ जुड़ी रहें।
Recommended Video
(Image Credit: Instagram)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों